Bikayi App क्या है, बिकाई ऐप से पैसे कैसे कमाए, Download,2024

| | 5 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Bikayi App Kya Hai और Bikayi App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Bikayi App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Bikayi App Download Kaise Kare, Bikayi App Use Kaise Kare, Bikayi App Kis Desh Ka Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Bikayi App क्या है के बारे में पढ़ने से…

Bikayi App Kya Hai

Bikayi App एक Easy Online Business Platform है, जो आपके WhatsApp Business को बिना किसी कोडिंग कौशल के बढ़ाने में मदद करता है. इसका इस्तेमाल कर आप E-Commerce Site बना सकते हैं, उसे Manage कर सकते हैं, WhatsApp Catelogue तैयार कर सकते हैं, Porducts के Sales को Track कर सकते हैं इत्यादि.

इसका इस्तेमाल कर हर छोटे-बड़े व्यापारी, उनका Offline बिजनेस, ऑनलाइन माध्यम से बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उनके सामान आसानी से पहुंचा सकते हैं. इस ऐप के इस्तेमाल से आप कोई भी समान घर बैठे बेच सकते हैं. इसका अलावा आप घर बैठे उस सामान का ऑनलाइन प्रमोशन भी कर सकते हैं.

Bikayi App Kaise Use Kare

Bikayi App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है सबसे पहले आप यह सब के फोन में तभी इंस्टॉल कर पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 या से ऊपर का होगा.

आपके फोन में इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना अनिवार्य है पर आपके पास यहां पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए इफेक्टिव मोबाइल नंबर होना जरूरी है.

इस ऐप को ओपन करते से आपसे आपका मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरीफिकेशन करने को कहा जाता है इसके बाद, ऑफिस ऐप में लॉग इन कर जाते हैं.

इस ऐप में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाता है साथ ही आप आपके बिजनेस के बारे में सभी जरूरी जानकारी इसमें डालकर आपको बिजनेस अकाउंटेंट प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकते हैं बिना किसी एक्सपीरियंस या कोडिंग नॉलेज के.

  • Menu
  • Home
  • Products
  • Orders
  • Services
  • Help

Menu: यहां पर आपको आपके स्टोर की प्रोफाइल, सब्सक्रिप्शन, सेटिंग, स्टोर के बारे में रिपोर्ट जैसी जानकारी देखने को मिल जाती है.

Home: यहां पर आपको ढेरों बिजनेस रिलेटेड ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं आप आपके प्रोडक्ट add कर सकते हैं, आप लोगों की Query सॉल्व कर सकते हैं, बिक्री स्टेटस देख सकते हैं एवं आपका वेबसाइट मैनेज कर सकते हैं.

Products: यहां पर आपका आपके प्रोडक्ट से जुड़े सभी जानकारी देखने को मिल जाते हैं जैसे कि कौन सा प्रोडक्ट अभी काफी ज्यादा संख्या में बचा है, कौन सा खत्म होने वाला है एवं कौन सा खत्म हो चुका है साथ ही आपको अगर कोई नया कलेक्शन आपके स्टोर में ऐड करना तो आप वह भी यहां पर कर सकते हैं.

Orders: इस सेक्शन में आपको आपके तथा आपसे जितने भी कस्टमर जुड़े हैं उन सभी क्या आर्डर की जानकारी देखने को मिल जाति है.

आप यहां से बल्क में मैनेज कर सकते हैं, आपका ऑर्डर कहां तक पहुंचा एवं आपके कस्टमर के आर्डर की जानकारी भी आप यही से ले सकते हैं कि उनको पहुंचा या फिर कहीं रास्ते में अभी रुका हुआ है.

Services: इस सेक्शन में अब आपके बिजनेस से जुड़े कई सारे काम अकेले ही कर सकते हैं जैसे कि: कोई नया स्टाफ ऐड करना, लोगों की क्वेरी का समाधान देना, लॉजिस्टिक टीम संभालना, प्रोमो कोड्स और ऑफर्स उपलब्ध कराना, बैनर और बे अट्रैक्टिव बनाना, इंपोर्ट एक्सपोर्ट के रिपोर्ट संभालना, बिजनेस कार्ड डिजाइन करना इत्यादि जैसे काम खुद ही कर सकते हैं इस ऐप की मदद से बड़ी आसानी से.

Help: इस ऐप का इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की कोई भी परेशानी आ रही है तो आप इस सेक्शन के इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आप ही ने डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं या ईमेल कर सकते हैं अगर कोई अर्जेंट काम है डायरेक्ट कॉल भी कर सकते हैं और मदद मांग सकते हैं.

आप यहां के FAQ सेक्शन में आपके सवाल कि जवाब ढूंढ सकते हैं अगर पहले से किसी ने यह सवाल पूछा है तो आपको आपके जवाब जरूर मिल जाएंगे.

Bikayi App Se Paise Kaise Kamaye

Bikayi App से पैसे कमाने के लिए आपको आपका बिजनेस यहां पर रजिस्टर कराना होगा. इसके बाद आपको आपकी वेबसाइट यहां से बनानी होगी, आपको उसमें प्रोडक्ट जोड़ने होंगे और लॉजिस्टिक टीम से बात करना होगा.

इसके बाद अब आपका ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इस्तेमाल कर आपके प्रोडक्ट के प्रमोशन कर ज्यादा से ज्यादा आप की बिक्री बढ़ा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

अगर लोगों को उनके मनपसंद सामान घर बैठे मिल जाए तो वह ज्यादा प्रचार करते हैं कि कुछ क्लिक्स पर ही वह सामान वो खरीदें, देश का सबसे बड़ा यही फायदा है कि आपका बिजनेस ऑफलाइन से ऑनलाइन बिजनेस पर शिफ्ट हो जाता है एवं उसकी प्रमोशन की तीव्रता भी 10 गुना ज्यादा बढ़ जाती है.

Bikayi App Kaise Download Kare

आप Bikayi App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.

या इन स्टेप्स को Follow करके आप Bikayi App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप सर्च बार में क्लिक करें और Bikayi टाइप करें.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Bikayi: Whatsapp Catalogue and Make Business Easy App आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Bikayi App Install हो जाता है.
App Name:Bikayi: Grow on WhatsApp
App Size:35 MB
Developer:Eyecon Phone Dialer & Contacts
Release Date:31-Aug-2016
Bikayi App Kis Desh Ka Hai

Bikayi App एक तरह का भारतीय ऑनलाइन एप जिसकी मदद से हम कोई भी सामान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भेज सकते हैं.

आशा करते हैं आपको Bikayi App Kya Hai और Bikayi App Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *