Binomo App क्या है, बिनोमो से पैसे कैसे कमाए, Trading करें

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Binomo App Kya Hai और Binomo Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको Binomo App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Binomo Kaise Use Kare, Types Of Binomo Account, Binomo Me Account Kaise Khole, Binomo Se Paise Withdraw Kaise Kare, इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Binomo App क्या है के बारे में पढ़ने से…
Binomo App Kya Hai
Binomo एक Convenient Online Trading Platform है जहाँ आप बिना किसी Agent की मदद से Investment या Business की शुरुआत कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करके आप आपकी Currencies और अन्य Assets की मदद से अच्छे पैसे बना सकते हैं. इस प्लेटफ़ॉर्म पर 4 प्रकार के खाते उपलब्ध हैं: Demo, Standard, Gold और Vip.
इन खातें के आधार पर, अलग अलग Users को विभिन्न लाभ और Bonuses मिलते हैं. इसकी मदद से आप ट्रेडिंग करके बहुत सारे रूपए कमा सकते हैं. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपको कम से कम $10 Dollar का Investment करना होता है.
Binomo Se Paise Kaise Kamaye
Binomo App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसमें अपना अकाउंट बनाना होता है. इसके बाद आप इसमें पैसे Invest करके पैसे कमा सकते है. Binomo में आप कम से कम $10 से शुरुआत कर सकते हैं.
Binomo में Invest करने के लिए इसके Dashboard पर जाएँ, यहाँ आपको Live Graphs देखने को मिल जाते हैं. यह Graph Market के हिसाब से ऊपर-निचे होते रहते हैं. आपको इस Graph को ध्यान से Analyze करके समझना होता है. इसके बाद आपको यहाँ पर Prediction करना होता है.
अगर आपको ऐसा लगता है कि अगले कुछ Seconds में यह Graph ऊपर जाने वाला है तो आप UP बटन पर क्लिक करके Invest कर सकते हैं. अगर एक तय किए समय में आपका ग्राफ ऊपर जाता है, तो आप लगाए गए धनराशि में उतने Percentage का Amount जीतते हैं जितना Percent (%) आपका Graph ऊपर जाता है.
इसी प्रकार अगर यह निचे जाने वाला है और आपने सही Prediction किया है तो आप Down में Invest करके जीत सकते हैं. पर ध्यान रहे, अगर आपके लगाए Prediction के विपरीत यह Graph जाता है, तो आप सारे पैसे हार जाते हैं. इसके बाद आपको दोबारा से Investment करना होता है.
Binomo Kaise Use Kare
Time: | यह Section आपको इस App में Current Time से साथ बढ़ने वाली Graph Line की जानकारी देता है. |
Investment: | इस Section में आपकी इच्छा अनुसार जीतने चाहे उतने Amount का Investment कर सकते हैं. |
Strike Price: | यहाँ पर आप Live Graph में हो रहे उतार चढ़ाव की जानकारी देख सकते है. यह हमेशा बदलता रहता है. |
UP Button: | इस बटन की मदद से आप Up Predictions के लिए Invest करके पैसे जीत सकते हैं. |
Down Button: | इस बटन की मदद से आप Down Predictions में Invest करके पैसे जीत सकते हैं. |
Make Diposit: | इसकी मदद से आप यहाँ पर Invest करने के लिए इसमें पैसे Add कर सकते हैं. |
- Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye – 5 तरीके जिनसे एफिलिएट मार्केटिंग करे
- OctaFX Trading App क्या है, OctaFX Trading से पैसे कैसे कमाए
- Win Trade App क्या है, Win Trade से पैसे कैसे कमाए, APK
Types Of Binomo Account
1. Demo Account: यह अकाउंट Freshers को सिखने के लिए होता है. इसमें आप बिना पैसे लगाए Prediction करना सिख सकते हैं और आपको इसके हैं.
2. Standard Account: इसमें आपको कम से कम $1 डोलर का इन्वेस्मेंट करना होता है. इसके बाद आप इसमें ट्रेडिंग कर सकते है.
3. Gold Account: इस अकाउंट को खोलने के बाद आपको यहाँ कम से कम ₹500 रूपए इन्वेस्ट करना होता है. इसके बाद आप इसमें इन्वेस्ट करके और ज़्यादा लाभ कमा सकते हैं.
4. VIP Account: इस अकाउंट में आपको ₹1000 से इन्वेस्टमेंट शुरू करना होता है. इसके बाद आप यहाँ सबसे ज़्यादा पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.
- Jiomeet App क्या है, जिओ मीट इस्तेमाल कैसे करें, APK
- Bharat Option Trading App क्या है, भारत ऑप्शन से पैसे कैसे कमाए
Binomo Me Account Kaise Khole
बिनोमो में अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपके पास कुछ Documents होना अनिवार्य है. जैसे कि: Mobile Number, PAN Card, Aadhaar Card एवं Bank Account Details.
इसके बाद आप इस ऐप में आपके मोबाइल नंबर से आपका अकाउंट बना सकते हैं.
Binomo Se Withdraw Kaise Kare
Binomo से पैसे निकलना बहुत आसान है. इसके लिए आपको इस App को Open करके Profile Section में जाना होता है. इसके बाद वहां Payements >> Withdraw पर Click करना होता है. अब आपको यहाँ पर आपकी UPI ID/ Account Details एवं पैसे निकालने की धनराशि लिखनी होती है.
इसके बाद Withdraw Button पर Click कर दें. इसके 2-3 दिनों के बाद आपके रूपए आपके बैंक खाते में आ जाते है, कई बार आपको इसमें से रूपए निकलने के लिए आपको Email Verification करना पड़ सकता है.
- Social Media से पैसे कैसे कमाए, Top 5 आसान तरीके
- Groww App क्या है, पैसे कैसे कमाए, इस्तेमाल कैसे करें, APK
आशा करते हैं आपको Binomo App Kya Hai और Binomo Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.