Mobile से पैसे कैसे कमाए, घर से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके
क्या आप भी मोबाइल का सही इस्तेमाल करने के लिए इस से पैसे कमाने की तरकीबें ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Mobile Se Paise Kaise Kamaye और Ghar Baithe Mobile Se Paise Kamane Ke 10 Aasan Tarike की पूरी जानकारी.
तो चलिए शुरू करते हैं Mobile से पैसे कैसे कमाने तरीकों के बारे में पढ़ने से…
Mobile Se Paise Kaise Kamaye
1. Affiliate Marketing Se Kamai Kare
मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत ही आसान है, मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ ऐसे एफिलिएट प्लेटफार्म के बारे में पता होना चाहिए जिनसे आप बहुत ही आसानी से मोबाइल से पैसे कमा पाए.
आपको निचे कुछ एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में बताया गया है, आप निचे दिए प्रोग्राम में से किसी भी एक को ज्वाइन कर कसते है.
- Amazon Associates.
- ShareASale Affiliates.
- Leadpages Partner Program.
- Rakuten Marketing Affiliates.
- JotForm Affiliate Program.
- eBay Partners.
- Shopify Affiliate Program.
आपको ऊपर कुछ एफिलिएट के प्रोग्राम दिए गये है, आप इनसे से किसी को भी ज्वाइन कर सकते है, मेरा सबसे पसंदीदा एफिलिएट प्रोग्राम अमेज़न का एफिलिएट प्रोग्राम है.
आप इस प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बहुत ही आसानी से खोल सकते है, इसके लिए आपको सिर्फ अपनी ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है, इसके बाद अप इसमें अपना बैंक अकाउंट को जोड़ना चाहते है तो अभी भी जोड़ सकते है या फिर कुछ कमी होने के बाद भी जोड़ सकते है.
इसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक सर्च बार आएगा, आप इस पर किसी भी प्रोडक्ट को सर्च कर सकते है, आप किसी भी अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर ले, जो आपके साथ साथ और लोगो को भी पसंद आये.
प्रोडक्ट को सर्च करने के बाद आपके सामने उस प्रोडक्ट की लिंक आ जाती है, अब आप उस लिंक को कॉपी कर ले, अब आप इस लिंक को अपने हर दोस्त और जानकार लोगो को भेज दे, जिससे की वो इस लिंक से शोपिंग कर पाए. इसको आप अपने फेसबुक के ग्रुप में या instagram में भी जाकर शेयर कर सकते है.
अब जितने भी लोग इस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को या दुसरे प्रोडक्ट को खरीदेंगे, आपको उसका कमीशन मिल जायेगा, आप इस कमीशन को 31 दिनों के बाद अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है.
- Rapido से पैसे कैसे कमाए, रैपिडो में Bike कैसे लगाए, Process
- Win Trade App क्या है, Win Trade से पैसे कैसे कमाए, APK
- JIO Phone से पैसे कैसे कमाए, जियो फोन से कमाने के 5 आसान तरीके
2. Youtube Channel Se Kamai Kare
आप अपने मोबाइल फ़ोन से बहुत ही आसानी से अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है, चैनल बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने यूट्यूब को खोले,
इसके बाद आप इसमें साइन अप वाले आप्शन पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपको इसमें आपको अपनी ईमेल आईडी को डालना पड़ेगा, आप चाहे तो अपने गूगल के अकाउंट से भी लोग इन कर सकते है.
जब आप लोग इन हो जाये तो आपको अपने यूट्यूब की सेटिंग में जाना पड़ेगा, सेटिंग में जाने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल में क्लिक करना पड़ेगा, वहा से आपकी सेटिंग खुल जायेगी.
इसमें आपके सामने एक “Your Channel” का आप्शन आता है, आप उसकी क्लिक करके उसमे अपने चैनल का नाम डाल सकते है, और इसकी सेटिंग कर सकते है, इस तरह आपका इसमें यूट्यूब चैनल बना जाता है.
अब आप अपने खुद के मोबाइल से कुछ अच्छे अच्छे विडियो बनाये, कुछ ऐसे विडियो जो लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आये, और वो आपके विडियो को लाइक और शेयर करे और आपके चैनल को सब्सक्राइब करे,
इसके बाद जब आपके पास अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जाए तो आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर सकते है, मोनेटाइज करने के लिए आपको अपने यूट्यूब की सेटिंग में जाना पड़ेगा, यहा पर आपको एक आप्शन दिखाई देगा “Monetize” आप इसको क्लिक करके अपने इस चैनल को गूगल के एडसेंस से जोड़ सकते है,
इसके बाद आपके विडियो पर एड्स चलने लग जायेंगे, इसके बाद जितने लोग उस एड्स पर क्लिक करेंगे, आपको उसके उतने रूपए मिलने लग जायेंगे, और इस तरह आप अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते है.
- CAPTCHA से पैसे कैसे कमाए, कैप्चा से कमाने के 5 Best Sites
- YouTube की ID कैसे बनाए, Youtube Channel कैसे बनाए, Art, LOGO
- YouTube से पैसे कैसे कमाए, Youtube से कमाने के 6 Best तरीके
3. Mobile Se Paise Kaise Kamaye App
अगर आप मोबाइल से पैसे कमाने वाले ऐप जानना चाहते है तो आप निचे दिए कुछ ऐप को ट्राय कर सकते है, आप इनकी मदद से बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल की मदद से ही पैसे कमा सकते है.
- Rozdhan App
- Google Opinion Rewards
- Phone pe
- Taskbucks
- Quiz 2021
- MPL
- Swagbucks
- Paribus
- Ibotta
- InboxDollers
- Foap
यह वो ऐप की लिस्ट है जो आपको मोबाइल से पैसे कमाने में मदद करते है, आप इनकी मदद से अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते है, इन ऐप में आपको बस कुछ काम करना होता है, और कुछ नहीं, इसके बदले आपको यह कमीशन के रूप में कुछ रूपए या डॉलर में पैसे देती है.
- MPL से पैसे कैसे कमाए, MPL में Team कैसे बनाएं, 6 आसान तरीके
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए, Flipkart से कमाने के 6 Best Ways
- Car से पैसे कैसे कमाए, Car से पैसे कमाने के 7 आसान तरीके
आशा करते हैं आपको Mobile Se Paise Kaise Kamaye और Ghar Baithe Mobile Se Paise Kamane Ke 10 Aasan Tarike पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)