BYJU’s में Job कैसे पाएं, BYJU’s में Teacher कैसे बने, Salary,2024
आज हम जानेंगे Byju’s Me Job Kaise Paye और Byju’s Me Teacher Kaise Bane की पूरी जानकारी.
इस Article में हम आपको Byjus से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Byjus में मिलने वाली Salary, Qualification. इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Byjus App क्या है पढ़ने से……
BYJU App Kya Hai
BYJU App एक Online Learning Platform है, जिसका इस्तेमाल कर Class 6 से 12 के बच्चे किसी भी विषय की Online पढ़ाई घर बैठे कर सकते हैं. इस Application की मदद से बच्चे अपने प्रतिदिन के Course के साथ साथ Extra Competitive Exams की तैयारी भी करते हैं.
यह Application काफी Advanced Teaching के तरीकों का इस्तेमाल करता है. यहाँ पर उपलब्ध Teacher’s, Virtual Class में 3D Objects की मदद से कोई भी Topic आसानी से पढ़ाते एवं समझाते हैं. इस Platform की मदद से बच्चों के लिए कई सारे Hard Topics को पढ़ाना एवं समझाना बहुत ही आसान हो जाता है. यह एक भारतीय Application है.
BYJU’s Me Job Kaise Paye
BYJU’s में Job पाने के लिए आपको BYJU’s की Careers Website Check करते रहना होगा. अगर वहां पर किसी जॉब के लिए Vacancy खाली होती है, तो यहां पर सबसे पहले Update देखने को मिल जाता है. BYJU’s की Official Career वेबसाइट आप नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं.
BYJU’s Me Teacher Kaise Bane
सबसे पहले नीचे दिए हुए BYJU’s की Official Site पर जाना होगा. वहां पर आपको आपका मोबाइल नंबर डालकर OTP Verify कराना होगा.
इसके बाद आपको यहाँ पर एक Application Form दिखने को मिल जाता है. इस Form में दी गयी जानकारी को आपको सही-सही भरनी होगी और Form Submit करना होगा:
Name | Present Working State |
Gender | Present Working City |
Age | Preferred State For Teaching |
Email ID | Current Salary |
Graduation Degree | Teaching Video |
Interested For Subjects | Upload Resume |
Teaching Experience |
आपको बता दें की Resume एवं Video सबमिशन के कुछ नियम हैं जिनका पालन करके आपको यहाँ पर File Upload करनी होती है.
Size of File: | 5 MB {इससे ज्यादा Size की फाइल नहीं होनी चाहिए} |
File Name: | Alphabets एवं Digits का सिर्फ इस्तेमाल करे. |
Note: | किसी भी तरह का कोई भी Special Character Allowed नहीं है. सिवाए: (.)(_)(–) के. |
Resume File की Extension: | .Doc, .Pdf, .Docx ही सिर्फ होनी चाहिए. |
Video Size: | Video की साइज़ 150 MB से ऊपर की नही होनी चाहिए. |
इसके बाद अगर आपका Application Select होता है, तो Mail या Call के जरिए आपका Interview Schedule किया जाता है. जब आप Interview Qualify कर लेते हैं तो आपको Joining Letter मिल जाता है.
- Unacademy क्या है, अनअकैडमी में Job कैसे पाए, Teacher कैसे बने
- Doubtnut क्या है, Doubtnut उपयोग कैसे करें, पैसे कैसे कमाए
- Enguru App क्या है, Enguru App कैसे चलाएं, फायदे
Byjus Teacher Qualification
कोई भी ग्रेजुएट (B.E./ B.TECH/ B.SC/ BDS) जो कक्षा 4 से लेकर 10 तक के बच्चों को Maths एवं Science पढ़ा सक्षम है. इसके साथ ही उनके पास 1 से 10 साल पढ़ाने में Experience उपलब्ध हो, तो आप यहां पर Apply कर सकते हैं.
अगर आपकी इंग्लिश काफी अच्छी है एवं आपकी Aptitude, Teaching, Analytical, Creative Thinking एवं Presentation Skills अच्छी है तो भी आप यहां पर Apply कर सकते हैं. आप यहां पर आप दुनिया के किसी भी कोने से आसानी से पढ़ा सकते हैं.
- UpGrad क्या है, UpGrad इस्तेमाल कैसे करें, Course, Download
- Nipun Lakshya App क्या है, निपुण लक्ष्य इस्तेमाल कैसे करें
- Diksha App क्या है, दीक्षा ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Download
BYJU’s Teacher Salary
आमतौर पर BYJU’s Teacher कि सैलरी ₹4.9 Lakh/ Year तक होती है. यह सैलरी आपके Experience के हिसाब से बढ़ता/ घटता रहता है.
अगर आप का एक्सपीरियंस पढ़ाने में कुछ भी नहीं है एवं आप अच्छे Learner हैं तो आपको यहां पर ट्रेनिंग सेशन में सिखाया भी जाएगा और आपकी सैलरी ₹2 Lakh/ Year तक की होगी. इसके बाद जैसे आपका Experience बढ़ता है तो आपकी सैलरी बढ़कर ₹9 Lakh/ Year तक की हो जाती है.
- Vedantu App क्या है, वेदांतु ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Download
- Utkarsh App क्या है, Utkarsh App कैसे चलाए, Features, APK
- Nishtha App क्या है, Nishtha App इस्तेमाल कैसे करें, Teachers
जैसा कि हम जानते हैं हर क्लास के अलग अलग चीज होती है इसी तरह इस एप्लीकेशन पर अलग-अलग क्लास के लिए आपको अलग-अलग Course Fee देने होते हैं.
आप हर कोर्स Fee की जानकारी दिए हुए Link से ले सकते हैं.
BYJU’S App के मालिक Byju Raveendran एवं Divya Gokulnath हैं.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Byju’s Me Job Kaise Paye और Byju’s Me Teacher Kaise Bane पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (2)
Mene teaching k liye byju’s pr apply kia.. muje Sandeep Tripathi name se kisi ki call ayi vo 2999 rs registration fees maag rhe h… Kya byuj’s pr teaching job apply krne k liye koi registration charges dena padta h kya
nhii