Social Media से पैसे कैसे कमाए, Top 5 आसान तरीके,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Social Media Se Paise Kaise Kamaye और Top 5 Ways To Earn की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Online पैसे कमाने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Facebook से पैसे कैसे कमाए, Instagram से पैसे कैसे कमाए, Blogging से पैसे कैसे कमाए, Youtube से पैसे कैसे कमाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Social Media से पैसे कैसे कमाए के बारे में पढ़ने से…

Social Media Se Paise Kaise Kamaye

Social Media से पैसे कमाना बहुत ही आसान है. आप Online कई सारे काम करके पैसे कमा सकते हैं. जैसे कि: Facebook से पैसे कमाए, Instagram से पैसे कमाए, Youtube से पैसे कमाए, Blogging करके पैसे कमाए, Affiliate Marketing करके पैसे कमाए इत्यादि. तो चलिए शुरू करते हैं इन सभी के बारे में विस्तार से पढ़ने से…

1.Facebook Se Paise Kaise Kamaye
2.Instagram Se Paise Kaise Kamaye
3.Blogging Se Rypay Kamaye
4.YouTube Se Rupay Kaise Kamaye
5.Affiliate Marketing Karke Paise Kamaye
1. Facebook Se Paise Kaise Kamaye

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यहाँ पर आपका अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद आपको एक एक पेज बनाना होता है. फिर आप इसपर रोज़ अच्छे-अच्छे Content Share करके ज़्यादा से ज़्यादा Engagement इकठ्ठा कर सकते हैं. जब आपके पास अच्छी मात्रा में Subscribers हो जाते हैं, तो आप इस Page को Monetize करके इसपर Ads चलाकर पैसे कमा सकते हैं.

आपके जितने ज़्याद Relevant Ads आपके Page पर दिखाते हैं, एवं जीतन ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस Ad पर Click करते हैं. आप उतना ज़्यादा पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा आप यहाँ पर लोगों के Brand Promotion करके, Sponsership करके, इत्यादि से पैसे कमा सकते हैं. आप इन सबसे महीने के आराम से लाखों रूपए तक कमा सकते है.

इसके अलावा आप यहाँ पर अपना खुद के Business Promote करके पैसे कमा सकते हैं.

2. Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram से रूपए कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसमें Business/ Creator Account बनाना होगा. इसके बाद आप अपने Instagram Page को FB Page से Connect कर दें. अब आप जो भी Content आपके FB Page पर करेंगे वह Automatically यहाँ भी Publish हो जाता है.

आप आपके FB Page से Instagram पर Followers जल्दी इकठ्ठा कर सकते हैं. आप जितना ज़्यादा आपके Instagram Page का Promotion करते हैं, आप उतने ज़्यादा Audience इकठ्ठा कर सकते हैं. इसके अलावा आपके Content की वजह से भी आपका पेज Grow करता है.

जैसे ही यहाँ पर आपके Millions में Followers हो जाते हैं, इसके बाद आप आपके पेज को या तो Monetize करके पैसे कमा सकते हैं, आप आपके Page को Engagement के हिसाब से बेचकर पैसे कमा सकते हैं, आप Brands का Promotion करके पैसे कमा सकते हैं, आप छोटे Creators के साथ Collab करके पैसे कमा सकते हैं, आप Affiliate Links Share करके पैसे कमा सकते हैं इत्यादि.

3. Blogging Se Rypay Kamaye

Blogging से रूपए कमाने के लिए आप आपको सबसे पहले Blogging के लिए एक Website बनवाना होगा. फिर आपको एसी Category को तय करना है जिसमे आप अच्छे से लिख पाए.

फिर इसके बाद आप अपनी वेबसाइट पर अच्छे-अच्छे Content को लिख कर डाले, जब आपके इस Content को बहुत ज्यादा लोग पढने लग जायेंगे या आपके पास बहुत अच्छे Visitors आने लग जायेंगे, तब आप इस वेबसाइट को Google की मदद से Monetize कर दीजिये.

जिससे आपकी वेबसाइट पर Ads दिखने लग जायेंगे, जब लोग आपकी वेबसाइट से उस Ads पर ज्यादा से ज्यादा Click करेंगे तो आपको उससे रूपए मिलने लग जायेंगे.

कुछ लोग इस तरह से अपने लिए हर महीने की बहुत अच्छी कमाई कर रहे है. ये लोगो की कमाई का बहुत अच्छा जरिया है. आप चाहे तो इसका फायदा बहुत ही आसानी से ले सकते है,

4. YouTube Se Rupay Kaise Kamaye

YouTube से रूपए कमाने के लिए आप इस पर अपने द्वारा बनाये हुए Creative Video डाल सकते है. जिससे लोग आपके video को ज्यादा से ज्यादा देखंगे और आपके Channel को Subscribe करेंगे.

जब आपके पास अच्छे Subscriber हो जाये तब  आप उस Channel को Google से Monetize करवा दे, जिसके बाद आपके video को जितने भी लोग देखंगे उनको Ads दिखने लग जायेंगे. जितने लोग आपके Video में Ads को देखेंगे आपको उसके हिसाब से रूपए मिलने लग जायेंगे.

लोग आज भी YouTube की मदद से लाखो से रूपए कमा रहे है. आप भी चाहे तो इसकी मदद से खुद के कुछ Creative video बना कर लोगो को दिखा सकते है और रूपए कमा सकते है.

5. Affiliate Marketing Karke Paise Kamaye

Affiliate Marketing से रूपए कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी ऑनलाइन बिज़नस करने वाली वेबसाइट से जुड़ना करना होगा. आप चाहे तो Amazon के Affiliate Program को भी ज्वाइन कर सकते है.

इसके बाद आपको यह प्रोग्राम प्रोडक्ट की लिंक डेट है, जिनको आपको प्रमोट करना होता है, इसके बाद जितने लोग इस लिंक को क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे आपको कमीशन मिलता जायेगा.

आशा करते हैं आपको Social Media Se Paise Kaise Kamaye और Top 5 Ways To Earn, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Kavita है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Money और Banking से जुड़े Blogs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के पैसे कमाने की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *