Chingari App क्या है – Chingari App Use कैसे करें | Chingari App Download

Chingari App Kya Hai और Chingari App Use Kaise Karen | Chingari App Download 

आज हम जानेंगे की Chingari App Kya Hai और Chingari App Use Kaise Karen | Chingari App Download इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Chingari App Kya Hai

Chingari App एक तरह का ऑनलाइन इंटरटेनमेंट प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल कर आप Funny Short Videos बना सकते हैं उसमें फिल्टर ऐड कर सकते हैं, एवं उसे पब्लिश कर Popularity पा सकते हैं

यही भारतीय है जिसे भारत का सुपरहिट टेनमेंट ऐप नाम से भी जाना जाता है इस एप्लीकेशन में आप कई सारे ओरिजिनल वीडियो डांस लिप सिंक एयर फिल्टर आपके फेवरेट गाने/डायलॉग पर वीडियो बनाकर अपलोड एवं अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं.

Chingari App Se Kya Hota Hai

इस प्लेटफार्म पर अपलोड किए गए फोटो एवं वीडियोस को आप आपके दोस्तों से शेयर कर सकते हैं, अगर वह भी आपकी वीडियो में किसी तरह का कोई किरदार निभा रहे हैं तो उन्हें Tag कर सकते हैं.

साथ ही आप इस एप्लीकेशन की मदद से अन्य किसी भी सोशल मीडिया प्लीकेशन पर आपके वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर कर सकते हैं.

आप इस एप्लीकेशन में गेम खेलकर, Tasks कंप्लीट कर एवं हर हफ्ते कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट कर पैसे कमा सकते हैं. अगर इस प्लेटफार्म पर आपको आपकी किसी वीडियो पर ढेरो लाइक एवं कमेंट मिलते हैं या फिर आपकी कोई वीडियो वायरल होती है तो आप उससे भी पैसे कमा सकते हैं.

Chingari App Kaise Download Karen

आप Chingari App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

Chingari App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी Chingari App डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Chingari.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Chingari – powered by GARI App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Chingari App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

Chingari App Use Kaise Karen

Chingari App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, यह एप्लीकेशन अब आपके स्मार्टफोन में तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जो आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 5.1 या उसके ऊपर का होगा.

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में एक एक्टिव मोबाइल नंबर, एक ईमेल आईडी एवं आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट सुविधा होना आवश्यक है.

इस एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपसे कैमरा एवं वीडियो जैसे कुछ ऐप परमिशन मांगे जाते हैं जिसे Allow किए बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते.

इसके बाद आपको भाषा चुननी होती है जिसमें आप एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, इसके बाद यह एप्लीकेशन ओपन हो जाता है एवं आपको यहां पर ट्रेंडिंग वीडियो दिखने लग जाते हैं.

इस एप्लीकेशन में आपको ढेरों सेक्शन देखने को मिल जाता है:

  • Home
  • Superstars
  • Post
  • Wallet
  • Menu

Home: यहां पर आपको इस App में उपलब्ध ढेरों ट्रेंडिंग वीडियोस एक के बाद एक देखने को मिल जाता है. इन वीडियो में कोई अंत नहीं है.

यहां पर अगर आपको यह वीडियो पसंद आती है तो आप इनकी क्रिएटर को Donate भी कर सकते हैं. साथ ही आप इन वीडियोस को Like, Comment एवं Share भी कर सकते हैं.

यहां पर उपलब्ध सर्च बटन पर आपको इस प्लेटफार्म के उपलब्ध ढेरों ट्रेंडिंग हैशटैग देखने को मिल जाते हैं एवं जिन कांटेक्ट में मेगा प्राइस मिलने वाला है उनकी जानकारी आपको देखने को मिल जाती है.

आप यहां पर ऑडियो रूम में भी जुड़ सकते हैं जहां से आप आपके वॉइस रिकॉर्ड करके आप लोगों से बात कर सकते हैं एवं आपके जैसे इच्छा व्यक्त करने वाले लोगों को आपका दोस्त बना सकते हैं.

Superstars: इस सेक्शन में आपको इस प्लेटफार्म पर मतलब जितने भी टॉप स्टार सर या फिर जिनकी ट्रेंनिंग वीडियो सबसे ज्यादा पॉपुलर है उनके अकाउंट आपको देखने को मिल जाते हैं.

आप इन्हें यहां से फॉलो भी कर सकते हैं एवं उनकी Videos को लाइक कर ज्यादा सपोर्ट कर सकते हैं.

Post: इस सेक्शन में आप इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर आप यहां पर नए वीडियो बना सकते हैं, गैलरी में जो पुराने वीडियो Saved उन्हें Edit कर सकते हैं, उन पर फिल्टर लगा सकते हैं, नए Photos Add करके उनमें कई तरह के टोंस, डायलॉग्स, Meme इत्यादि जोड़कर एक बहुत ही आकर्षक कंटेंट बना सकते हैं.

यह कंटेंट पब्लिश करके आप यहां से पैसा कमा सकते हैं या फिर यहां पर होने वाले कंटेस्ट में आपका कंटेंट अपलोड कर मेगा ऑफर जीत सकते हैं.

Wallet: इस सेक्शन से हम अपने जीते हुए कोइंस को अपने बैंक या पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

Menu: यह सेक्शन इस एप्लीकेशन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है जहां पर आपको इससे जुड़े हर तरह की जानकारी बड़े विस्तार में देखने को मिल जाती है.

आप यहां पर आपका प्रोफाइल देख सकते हैं एवं यहां से आप लोग भी कर सकते हैं. आप आपको प्रोफाइल लॉगिन करने के लिए या तो आप के मोबाइल नंबर से या फिर आपकी जीमेल आईडी से ओटीपी वेरिफिकेशन करा के यहां पर लॉग इन कर सकते हैं.

यहां पर आप आपके अकाउंट की Reach बढ़ाने के लिए इस ऐप में इस्तेमाल होने वाले डायमंड खरीद सकते हैं. आपको यहां पर ऑडियो रूम्स को ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप डायरेक्टली ऑडियो रूम में जा सकते हैं.

यहां पर Chingari Multiplex एवं Channel Tv कभी ऑप्शन उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल कर आप यहां पर लेटेस्ट वीडियो एवं आपके टीवी सीरियल लाइव बिना किसी ऐड के देख सकते हैं.

आप इस ऐप में आपके दोस्तों को जोड़कर एवं उन्हें यह App उन्हें Refer कर के भी पैसे कमा सकते हैं. आपको यहां पर इस ऐप के नोटिफिकेशन इनबॉक्स के भी ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं.

जैसा की या एक भारतीय तो आपको यहां के भारत के कई सारे जानी-मानी भाषाएं देखने को मिल जाएंगे जिन्हें आप आपकी इच्छा अनुसार यहां से बदल भी सकते हैं, साथ ही इस एप्लीकेशन की सेटिंग भी आपको इस Menu में देखने को मिल जाती है.

जिसका इस्तेमाल कर आप इस एप्लीकेशन में ऑटो स्क्रोल, नोटिफिकेशन, डाटा सेवर Terms & Condition जैसी जानकारी देख एवं बदल सकते हैं.

Chingari App Se Paise Kaise Kamaye

Chingari App में अकाउंट बनाने के आपको पैसे मिलते हैं. जब आप Chingari App में Sign in करते हैं तो आपको 100 Coin मिल जाते हैं, साथ ही अगर आपके दोस्तों को Refer करते हैं तो आप और ज्यादा पैसे कम पाते हैं एवं यही से आपके पैसे कमाने की शुरुवात हो जाती है. 
Chingari App में 1000 Coin = र1/- होता है.
आपने कई सारे Online Platform पर देखा होगा ऐसे बहुत सारे लोग Trending Hashtags का इस्तेमाल करके वीडियो बनाकर Famous हो जाते हैं. इसी तरह चिंगारी ऐप में आप Trending Hashtags का इस्तेमाल करके अगर वीडियो बनाते हैं तो इसमें आपको हर Video पर 3000 Points तक मिल जाते हैं.

Chingari App – FAQs

Chingari App Kaha Ka Hai

चिंगारी एप का Head -Quarter कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में स्थित हैं, एवं यह एक भारतीय Application है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Chingari App Kya Hai और Chingari App Use Kaise Karen | Chingari App Download, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
SBI Quick App Kya Hai और SBI Quick App Registration Kaise Kare

SBI Quick App क्या है – Registration कैसे करे | SBI Quick App Download

Apps
google analytics kya hota hai - tutorial in hindi

Google Analytics क्या होता है Website से Connect कैसे करे Tutorial in Hindi

GoogleBlogging
Python Kya Hai - Python Kaise Download Kare

Python Language क्या है – Python कैसे Download करे – पाइथन प्रोग्रामिंग कैसे सीखें

OthersUseful Software
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.