Cricket Se Paise Kaise Kamaye – क्रिकेट से पैसे कमाए आसानी से

Cricket Se Paise Kaise Kamaye ? आज कल हर कोई क्रिकेट को देखता है, पर क्रिकेट देखने से हमें क्या फायदा होता है, बस हम इससे हमारे फेवरेट खिलाड़ी को खेलते हुए देख सकते है, पर इससे हम अपने टाइम का सदुपयोग तो नहीं कर सकते है.
क्या हो अगर आप क्रिकेट देखते-देखते पैसे भी कमा सके, अगर एसा हो सकता है तो आप अपने क्रिकेट देखने के समय का भी सदुपयोग कर सकते है. आप क्रिकेट देखते हुए क्रिकेट से भी बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है.
तो चलिए आज हम जानते है की आप Cricket Se Paise Kaise Kamaye, वह कौनसे तरीके है, जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते है, आपको पैसे कमाने के लिए क्या करने की आवश्यकता होगी, आप किस प्लेटफार्म के सहारे पैसे कमा सकते है.
अगर आपको क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढना, इसमें आपको कुछ एसी जानकरी प्राप्त होगी, जो आप कही और नहीं खोज सकते है. इसलिए इसे आखिर तक जरुर पढ़े.
Table of Contents
Cricket Se Paise Kaise Kamaye
क्रिकेट से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है, क्रिकेट से पैसे कमाने के लिए आप इन्टरनेट पर बहुत सारे फेंटसी एप्प मिल जाते है, आप उनकी मदद से बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है,
सबसे पहले हम जान लेते है की वह कौन-कौन से फेंटसी एप्प है जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते है, और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है.
यह भी पढ़े: Laptop Se Paise Kaise Kamaye – Top 7 Ideas To Make Money
Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye
ड्रीम 11 क्रिकेट का ही एक फेंटसी एप्प है, जिसमे आप अपनी टीम बना सकते है, इसको इस्तेमाल करने के लिए आप इसकी प्रोसेस को निचे पढ़ सकते है,
सबसे पहले आप अपने इस एप्प को खोले ले, इसके बाद आप इसमें अपना अकाउंट बना ले, अकाउंट बनाने के लिए आपको बस अपने फ़ोन नंबर की आवश्यकता होती है,
अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने इसमें दुनिया में हो रहे क्रिकेट के कई सारे मैच की लिस्ट आती है.
आप इन लिस्ट में से उस गेम को सेलेक्ट कर ले, जिसके प्लेयर को आप अच्छे से जानते है, जैसे की आप भारत के है तो आप भारत की टीम द्वारा खेले गये मैच को सेलेक्ट कर सकते है,
सेलेक्ट करने के बाद आप उस टीम की लीग में चले जाते है, इसमें आपको कई सारे ऑफर दिए जाते है, इसमें आपको बताया जाता है की आप कितने रूपए की टीम को सेलेक्ट करना चाहते है,
जब आप उन में से किसी भी एक ऑफर पर क्लिक करते है, तो आपके सामने एक टीम बनाने के आप्शन आता है, इसमें आप अपनी खुद की टीम को बना सकते है,
आप इस टीम में उन खिलाडी को सेलेक्ट कर ले, जो आपको लगता है की उस मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे, आप एक टीम के कम से कम 3 खिलाडी रख सकते है और ज्यादा से ज्यादा 7 खिलाडी रख सकते है.
टीम बनाने के बाद आप इस लीग में अपनी टीम को शामिल कर सकते , शामिल करने के बाद आपको इसमें ऑफर के द्वारा तय की गयी राशी को देना होता है, जब एक बार मैच शुरू हो जाता है तो आप इस राशी को नहीं निकाल सकते है.
इसके बाद जब मैच शुरू होता है तब जैसे जैसे आपके प्लेयर प्रदर्शन करते है तो आपको उसके पॉइंट मिलने शुरू हो जाते है, इसके बाद जब गेम ख़तम होता है, तब यह तय होता है की किसकी टीम को सबसे ज्यादा पॉइंट मिले है.’
इसके बाद अगर आपकी टीम को सबसे ज्यादा पॉइंट मिलते है तो आप वह राशी जित जाते है, इसमें आप अपनी लगायी हुए राशी से कई गुना ज्यादा राशी कमा सकते है.
यह भी पढ़े: Rapido Se Paise Kaise Kamaye – रैपिडो से पैसे कैसे कमाए
Mobile Premier League (MPL) Se Paise Kaise Kamaye.
यह भी एक क्रिकेट का फेंटसी एप्प है, इसमें भी आप उसी तरह टीम बना सकते है जिस तरह आप ड्रीम 11 में अपनी टीम बना सकते है, इसके पॉइंट थोड़े अलग होते है, पर काम उसी तरह करते है,
इस एप्प का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप इसमें क्रिकेट के अलावा भी कई गेम में अपनी टीम बना सकते है, इसमें आप फुटबॉल, हॉकी, वोल्लीबॉल, आदि. कई तरह की टीम को बना सकते है, आप इन सब ने भाग लेकर इनसे पैसे कमा सकते है.
इसमें फेंटसी के अलावा भी और गेम है जो की इन सब से अलग होते है, जैसे की फ्री फायर, रनिंग, फ्रूट को काटना, लाइन जमाना, आदि. आप इन गेम को खेल कर भी बहुत सारे रूपए इसमें कमा सकते है.
यह भी पढ़े: Captcha Se Paise Kaise Kamaye – CAPTCHA से पैसे कमाने के 4 तरीके
Gamezy Se Paise Kaise Kamaye
गेमजी एक बहुत ही शानदार एप्प है, इसमें सबसे बड़े बात यह जो की इसे दुसरे एप्प से अलग बनाती है, वह ये की इसमें जब एक पारी ख़तम हो जाती है और उसमे हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो आप इसमें दूसरी पारी में भी टीम बना सकते है.
अगर आपकी दूसरी पारी सही से प्रदर्शन करती है तो आप दूसरी पारी जित जाते है, जिसके बाद आपको इसमें रूपए मिल जाते है.
- Quora क्या है – Quora पर पैसे कैसे कमाए | कैसे यूज़ करें पूरी जानकारी
- Howzat App क्या है – Howzat Login कैसे करे | Game कैसे खेले पूरी जानकारी
2 Number Se Cricket Se Paise Kaise Kamaye.
यह एक क़ानूनी अपराध वाला तरीका है, इसे आप ना ही करे तो अच्छा है, आम इसको बस जानकारी के लिए पढ़ सकते है,
आप किसी भी प्रकार के गेम में सट्टा लगा सकते है, सट्टा लगाने के बाद आप नगद में रूपए कमा सकते है और बहुत ज्यादा रूपए कमा सकते है. इसमें हमें जान और माल की हानि हो सकती है, इसलिए आप इससे बचके ही रहे,
इस तरह आप क्रिकेट को देखने के साथ-साथ बहुत ही आसानी से पैसे भी कमा सकते है, तो आज आपने जाना की आप की आप Cricket Se Paise Kaise Kamaye,
अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. हम आपके सभी सवालों का सही से जवाब देंगे.
अगर पोस्ट अच्छी लगी तो इसको शेयर जरुर करे, जिससे किसी भी और को भी इसका लाभ मिल सके.
यह भी पढ़े: Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye – रोज़धन एप्प से पैसे कमाने के तरीके
- Line App क्या है – बारे में पूरी जानकारी | Line App Download
- Public App क्या होता है- Video Download |Public App Download
- Josh App क्या है – बारे में जानकारी | Josh App Download Apk
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App