WhatsApp ID कैसे बनाएं, Whatsapp Group कैसे बनाएं, 2 Min. में,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे WhatsApp Par ID Kaise Banate Hain और WhatsApp Par Group Kaise Banate Hain की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको WhatsApp से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: WhatsApp Download Kaise Kare, Whatsapp Ke Janak, Whatsapp Par Photo Kaise Bhejte Hain, Whatsapp Kaise Kholte Hain इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article WhatsApp ID कैसे बनाते हैं के बारे में पढ़ने से…
Whatsapp Par ID Kaise Banate Hain
WhatsApp ID बनाने के लिए आपके पास एक Active मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है, और Data Backup के लिए एक Gmail ID की जरुरत पड़ती है. यह App Open होते ही आपसे सबसे कुछ Permissions मांगता है. जैसे कि: कॉल, Video, Location, Storage इत्यादि.
उसके बाद आपको इस ऐप में आपका मोबाइल नंबर डालना होता है. फिर मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है, उसे डालकर Verification कराना होता है. इसके बाद यह ऐप ओपन हो जाता है. अब आपको यहाँ आपका नाम और एक Profile DP लगानी होती है. इस तरह आपका Whatsapp Account बन जाता है.
Whatsapp Par Group Kaise Banate Hain
Whatsapp Group बनाने के लिए सबसे पहले WhatsApp Open करें. इसके बाद Top Right में उपलब्ध 3 Dot Menu में जाएं. यहाँ आपको New Group >> Contacts में जाना है और उन लोगों को जोड़ना है जिन्हे आप इसमे रखना चाहते हैं. इसके बाद Group का नाम लिखें और एक अच्छी से DP लगाएं.
इसके बाद ✔️ Button पे Click करते ही आपका Group बना जाता है. इसमें और लोगों को जोड़ने के लिए आप Group का Invitation Link बाकी लोगों से जोड़ सकते हैं.
Whatsapp Par Photo Kaise Bhejte Hain
1. | Camera Se Photo Bheje |
2. | Chats Me Photo Bheje |
3. | Status Se Photo Bheje |
1. Camera Se Photo Bheje
Whatsapp Open करके जब आप Left Swipe करते हैं, तो आपको Live Picture Capture एवं Video Recording की सुविधा मिलती है. यहां से खींचे हुए पिक्चर आप आपके स्टेटस पर अपलोड कर सकते हैं या आपके दोस्तों को Direct भेज सकते हैं.
आप यहां पर आपके फोटो को एडिट कर उसमें फिल्टर ऐड कर सकते हैं या फिर व्हाट्सएप पर इस्तेमाल होने वाले स्टीकर का इस्तेमाल कर आप उसे Attractive बना सकते हैं.
2. Chats Me Photo Bheje
आपके Private Chats एवं Groups में Photo भेजने का एक ही तरीका है. इसके लिए Conversation Screen में जाएं, नीचे आपको 📎Icon पैर Click करना है. इसके बाद आपको यहाँ कई सारे Options देखने को मिल जाएंगे. जैसे कि: Camera, Gallery, Document, Location, Contact इत्यादि.
Camera की मदद से आप उसे Live Pictures लेकर भेज सकते हैं. Gallery की मदद से आप उसे गैलरी की Pictures भेज सकते हैं. इसके अलावा अगर आप High Quality में Picture भेजना चाहते हैं तो Document की मदद से High Qualty में भेज सकते हैं.
3. Status Se Photo Bheje
WhatsApp में आप Status Section से भी किसी को Picture भेज सकते हैं. इसके लिए आपको Final Post करने से पहले Status के साथ साथ उस दोस्त को भी चुनना होता है जिसे आप भेजना चाहते हैं. इसके बाद वो Picture उसे Private Chats में भी चली जाती है.
- Computer/ Laptop में WhatsApp कैसे चलाए, 2 आसान तरीके
- Telegram क्या है, टेलीग्राम कैसे चलाते हैं, ID कैसे बनाए
- Armaan App क्या है, अरमान आर्मी ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Download
Whatsapp Pe Password Kaise Lagaye
व्हाट्सऐप पे Password लगाने के लिए आपको WhatsApp की Settings >> Accounts >> Privacy में जाना होगा. इसके बाद आप यहाँ पर 2 Step Verification या Chats Lock जैसे Options पर Click करके Password लगा सकते हैं.
- Machine Learning क्या है, मशीन लर्निंग के प्रकार, Algorithms
- WhatsApp Hack करने वाला Apps, 4+ वाट्सऐप हैक करने का तरीका
- WhatsApp से Payment कैसे करें, व्हाट्सऐप Pay इस्तेमाल करें
Whatsapp Kaise Kholte Hain
व्हाट्सएप मैसेंजर एप्लीकेशन खोलने के लिए आपको आपके फोन के All Apps वाले सेक्शन में जाना होगा, इसके बाद आपको सबसे लास्ट तक Scroll कर नीचे जाना होगा. यहां पर आपको एक हरे रंग का कॉल बटन दिखेगा जिसे व्हाट्सएप कहते हैं. इसे सेलेक्ट कर आप व्हाट्सएप खोल सकते हैं.
- WhatsApp में Business Account क्या होता है, कैसे बनाए, APK
- Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं, व्हाट्सऐप DP Square करें
- WhatsApp पर Fake Chat कैसे बनाए, Fake Chat Prank कैसे करें
WhatsApp Kaise Download Kare
आप WhatsApp Messenger को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.
या इन स्टेप्स Follow करके WhatsApp Messenger डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और WhatsApp टाइप करें.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में WhatsApp Messenger App आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में WhatsApp Messenger Install भी हो जाता है.
- Twitter क्या है, ट्विटर अकाउंट कैसे बनाएं, इस्तेमाल कैसे करें
- Tally क्या है, टैली कैसे सीखें, करने के फायदे, उपयोग कैसे करें
App Name: | WhatsApp Messenger |
App Size: | 48 MB |
Developer: | WhatsApp LLC |
Release Date: | Oct 18, 2010 |
- Skype क्या है, Skype ID कैसे बनाए, इस्तेमाल कैसे करें, Download
- WhatsApp Biography in Hindi, WhatsApp की Success Story
WhatsApp के जनक जेन कूम और ब्रायन एक्टन हैं.
WhatsApp एक Freeware App है जो कि हर तरह के Platform पर Centralized Instant Messaging की सुविधा उपलब्ध कराता है. इसका इस्तेमाल कर हम Free Voice/ Video Calling करके दुनिया के किसी भी कोने से किसी से भी बातें कर सकते हैं. इस App का संचालन US की एक Company Meta द्वारा किया जा रहा है.
आशा करते हैं आपको WhatsApp Par ID Kaise Banate Hain और WhatsApp Par Group Kaise Banate Hain, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)