Livetalk App क्या है – Livetalk App कैसे Use करें
![Livetalk App Kya Hai और Livetalk App Kaise Use Kare](/wp-content/uploads/2022/05/Livetalk-app-kya-hai.jpg)
आज हम जानेंगे Livetalk App Kya Hai और Livetalk App Kaise Use Kare, है. इस App को इस्तेमाल कैसे करते हैं, Livetalk App Download कैसे करे, साथ ही Livetalk App को इस्तेमाल करने के क्या क्या फायदे हैं.
इस Article की सहायता से हमारा उद्देश्य बस इतना है की हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हर दिन आने वाले नई Apps के बारे में आपको जागरूक रखें.
![](/wp-content/uploads/2022/05/Livetalk-app-kya-hai.jpg)
Table of Contents
livetalk app kya hai
यह App एक तरह का Online Video कालिंग व चैटिंग App है जिसमें App आपके दोस्तों, घर परिवार वालों, Love One’s तथा किसी भी अन्य अजनबी के साथ Video कालिंग कर सकते हो साथ ही उनके साथ चैटिंग भी कर सकते हो.
इस App को अन्य किसी App से बेहतर हाई Video क्वालिटी कालिंग बना ने की पूरी कोशिश करी गयी है. साथ ही यह App अन्य किसी Video कालिंग/ चैटिंग App से अलग है.
क्यूँ की इसमें आपके प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है खास तौर से लड़कियों की Id का ताकि कोई कालिंग के वक़्त न उनके Screenshot ले पाए न Screen रिकॉर्डिंग कर सके.
इस App का इस्तेमाल कर के आप मैजिक लाइव आ सकते हैं, साथ ही साथ ढेरों अन्य फेस Stickers इस्तेमाल कर आपके दोस्तों के बिच Popular बन सकते हैं. इस App में काफी सारे नए Features है.
नए Dost बनाने के लिए जैसे की ( Boy vs Girl Live Chat, Live Broadcast, Random Video Chat Etc. ). अब हम जानेंगे इस App को डाउनलोड कैसे करें.
livetalk app download kaise kare
Livetalk App को निचे दिए लिंक पे Click कर यह app डाउनलोड कर सकते है.
या फिर ये स्टेप्स Follow कर के download कर सकते हैं.
- पहले अपने फ़ोन में playstore App खोल लें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक कर टाइप करें Livetalk.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Livetalk नाम का एक app टॉप सर्च में आने लगेगा.
- उसके साथ ही एक हरी रंग में Install बटन होगा , उसपे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
livetalk app kaise use kare
इस App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपको बस एक Smart Phone की जरुरत है, वो भी Internet Connection के साथ.
इस app में ज्यादा कुछ लॉग इन/signup की जरुरत नही है. बस इसमें आपको आपका खुद का जेंडर select करना होता है और कुछ प्राइवेसी की सेटिंग्स पे ध्यान रखना होता है.
इस App की एक ख़ास बात ये है की आप इसमें अगर सामने वाले से बातें बोलकर नही करना चाहते तो आप Chat इनेबल का भरपूर इस्तेमाल कर सकते है.
इस App में हर किसी की प्राइवेसी खास तौर से ध्यान रखा गया है, साथ ही अगर आपसे कॉल के दौरान किसी अजनबी ने आपकी Screenshot लेनी चाही या स्क्रीन-रिकॉर्डिंग करने की कोशिश करता है तो ये App उसे Automatic रोक देता है या फिर उसकी जगह एक ब्लैक स्क्रीन से रेप्लास कर देता है.
इस App में काफी सारे फिल्टर्स है जो की लाइव App Use करने के दौरान इस्तेमाल कर सकते हो. इस App का एक खास फीचर Blur इफ़ेक्ट भी है जिसमें जैसे ही कॉल कनेक्ट होती है आपके चेहरे को डिटेक्ट कर के ये सामने वाले को Blur शो करता है.
live talk app ke fayde
- इस App का सबसे बड़ा फायदा ये है की ये सभी के लिए Free है.
- यह App कोई भी प्राइवेट डाटा नही लेता जैसा की बाकी Apps करते है(नाम, नंबर, Address, उम्र आदि).
- ये App कोई Permission भी नही लेता सिवाए कैमरा व Mic के ताकि Internet से कालिंग फीचर काम कर सके.
- इस App का इस्तेमाल करते वक़्त जब हम हमारी लाइव Broadcast करते हैं तो ये App Automatically हमारे चेहरे को डिटेक्ट कर के ये उसमी हमारे द्वारा चुना हुआ स्टीकर इस्तेमाल केर लेता है या उस चेहरे को Blur कर देता है, ताकि हमारी गुपनियता बनी रहे.
- इस App में आप अपने देश के के अन्दर के ही नही बाकी के देश विदेश से भी लोगों से कनेक्ट हो सकते है साथ ही उन्हें Dost बना सकते है और उनसे चाट भी कर सकते है.
इस App में एक से ज्यदा दोस्तों के साथ आओ एक बार में लाइव Video के थ्रू बातें कर सकते हैं. इस App का मैं कारण आपकी गुपनियता को नज़र रखते हुए App ज्यादा से ज्यदा लोगों से जुड़े और Dost बनाये.
ये App केवल 17 साल या उस से ऊपर क लोगों को चलने का सुझाव देता है. यह App हाल ही में अपडेट हुआ है और इस App के अब तक् 1 लाख से भी ज्यादा Users हो चुके हैं. इस App की Rating 3.5+ है जो साफ़ जाहिर कर रहा की App फेक नही न कोई Scam जो आपका डाटा चुराता हो.
Livetalk app – FAQs
यह एक तरह का Free Online Video कालिंग App है.
इस App में हाई Quality Video कॉल के साथ साथ लाइव भी हो सकते है तथा Face Stickers भी Use कर सकते हैं.
ये App एक रिअल फेस Time App है जसमें आप पूरी तरह से आपकी जानकारी गुप्त है.
इस App को लेकर आपको कोई भी समस्या आ रही है तो आप : इनके ऑफिसियल Mail पे संपर्क कर सकते हैं.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Livetalk App Kya Hai और Livetalk App Kaise Use Kare, पसंद आई होगी. अगर इस बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा सकतें है.
- Pi App क्या है – Pi Network कैसे खरीदें | Pi Network App Download
- Kissht App क्या है – Kissht App कैसे Use करे | Kissht App Download
- Udaan App क्या है – Udaan App Login कैसे करे | Udaan App Download
- Howzat App क्या है – Howzat Login कैसे करे | Game कैसे खेले पूरी जानकारी
- Qureka Pro App क्या है – Qureka से पैसे कैसे निकाले