Memechat App क्या है – पैसे कैसे कमाए | Memechat App Download

Memechat App क्या है - Memechat App से पैसे कैसे कमाए

आज हम जानेंगे Memechat App के बारे में की, Memechat App Kya Hai और Memechat App Se Paise Kaise Kamaye. साथ ही इस app के फायदे क्या हैं, इस app को Download कैसे करें.

तो इस पोस्ट में हम Memechat App क्या है और इस App का Use कैसे करें से लेकर, इस App के क्या फायदे है इन सब के बारे में विस्तार से जानेंगे.

Memechat App Kya Hai

Memechat एक Online सोशल मीडिया Marketing प्लेटफार्म है जहाँ पर आप रोज़ मर्रा के साधारण जीवन से जुड़े हुए Memes बना सकते हैं, लोगों के बनाए हुए Memes देख सकते हैं, साथ ही लाखों Memes के असली Creators से जुड़ के उन्हें Promote करने में मदद कर सकते हैं.

ये App एक तरह का Best Platform है अगर आपको Memes बनाना व देखना पसंद है.

इस App में अगर आपका Meme Trending होता है तो आप एक अच्छा खासा पैसा कम सकते हैं.

इस App को बनाने का Motive यही था की छोटे Creators कभी बड़े Reach Out नही पा पाते, अथवा बड़े Creators उनसे उन्ही के Content के Promotion के अच्छे खासे चार्ज लेते.

Memechat App एक एसा Common Platform है जहाँ बड़े छोटे Creators सभी को Equal Support अथवा Organic विएवेर्स मिलते हैं.

इस App को बने ज्यादा वक़्त भी नही हुआ बीएस ये अभी Lockdown के पहले 2019, Feb. में Launch हुआ और अब तक इस App से 4.7 Million+ Users जुड़ चुके हैं.

Memechat App Download Kaise Kare:

Memechat App को यहाँ निचे दिए हुए लिंक से भी Download कर सकते है.

Meme Chat App

या  इन तरीके भी Download कर सकते है.

  • पहले फ़ोन में प्ले स्टोर App खोल लें.
  • फिर सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Memechat.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Memechat: Meme, Keyboard, News नाम का एक App आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Memechat App Install भी हो जायगा.
Meme Chat App Kaise Use Kare

Memechat App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके Smartphone में Internet Connection की सुविधा होना अनिवार्य है.

Memechat App को आप  एंड्राइड Version 6.0+ Phones में ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अतरिक्त ये App हर तरह के Devices के लिए उपलब्ध है.

Memechat App को ओपन करते ही आपसे Login/ Sign Up का पूछा जाता है जिसमें आप आपके Google Account अथवा मोबाइल नंबर से Otp Verification करा के डायरेक्ट लॉग इन कर अकाउंट बना सकते हैं.

इसके बाद यह App आपको एक Unique Username चुन ने को बोलता है आप इस App से मिले हुए Suggestion का भी इस्तेमाल कर सकते है साथ ही कोई एसा Username जिसमें नाम + नंबर दोनों से मिला हुआ होना चाहिए.

इसके बाद आपके सामने 3 Option आते है की इस App में आप कौन सा Feature Use करना चाहते हैं.

  • Content Creator
  • Memechat Keyboard
  • Normal User

इसके बाद इस App में आपको कम से कम 5 Category में चुन ना होता है की आप किस तरह के कंटेंट देखना ज्यादा पसंद करते हैं.(Ipl, Sadpost, News, Shitpost, Wholesome, Update, Giveaway, Anime, Community, Global, Memeface, Education, Puns, Gaming, Webseries, Cringe, Savage, Celebrity, Politics, Nostalgia, इत्यादि)

इस App में 5 Section हैं.

  • Home: इस Section में आप ढेरों अनगिनत Memes व पोस्ट देख अथवा Like, शेयर, Comment जैसे Tasks कर सकते हैं. इस सेक्शन में हर तरह के Trending पोस्ट Update होते रहते हैं हर मिनट.
  • Reels: इस Section में आप ढेरों रील्स देख सकते हैं साथ ही उन्हें Like, Comment, Share एवं आपके दोस्त्तों को टैग भी कर सकते हैं.
  • Add: इस Section में आप, आपके बनाये हुए अथवा आपकी Creative Skills पे निर्धारित खुद के Posts बना सकते हैं साथ ही उन Posts को Share भी कर सकते हैं इसी प्लेटफार्म पे एवं पैसे कमा सकते हैं.
  • Groups: इस Section में आप, यहाँ पे उपलब्ध कई सारे चैटिंग ग्रुप्स से जुड़ कर नए Dost बना सकते है साथ ही आपके खुद के पोस्ट की Popularity बढ़ा सकतें है जिस से आपके पोस्ट को कई बार जल्दी ट्रेंड में आने में आसानी होती है.
  • Account: इस Section में आप आपका अकाउंट हैंडल संभाल सकते हैं. जैसे की: Settings, Profile, About इत्यादि.

Memechat App Se Paise Kaise Kamaye

Memechat App से पैसे कमाने के लिए आपको इस App के टूल्स व टेम्पलेट का इस्तेमाल कर के रोज़ Memes बना न होगा साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करना होगा.

इस App में मौजूद हर तरह के ऐसे टूल्स उपलब्ध हैं जिनसे आप आपके पोस्ट में इस्तेमाल होने वाली हर तरह के Stickers, Photos, Emoji, Text एवं Marketing टूल्स का इस्तेमाल कर आपके पोस्ट को Quality Full बना सकतें हैं.

Memechat App का इस्तेमाल कर Memes बनाना अथवा उनसे पैसे कमाना सच में बेहद ही आसान है.

Memechat App में शुरू में 15 से 20 Memes बनाने होते है जिनमें से लगभग 10 Memes Approve होना चाहिए अथवा आपको कोई पैसे नही मिलते.

इसके अतिरिक्त Per Memes पे आपको 5/- रुपये से लेकर 30/- रुपये तक का मुनाफा हो सकता है. हर तरह के Memes के लिए इस App में हर तरह के अलग अलग Payout निर्धारित किये गये हैं.

आपका बनाया हुआ Meme जितना ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को पसंद आएगा आपको महीने के अंत तक उतना ही ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलेगा.

Memechat App – FAQs

Meme Chat par kya Internship available hai ?

फिलहाल इस App में ऐसी कोई सेवा नही शुरू हुई है जो आपको Internship देती हो.

Meme Chat Funding

इस App की फंडिंग कई सारी नामी Companies करती हैं जैसे की: Marvel, Mx Player, Disnep+Hotstar, Pvr, ALT Balaji, Zee5, Oneplus इत्यादि.

Memechat Founder

इस App के फाउंडर हैं Kyle Fernandes.

Meme Chat Careers

आप इस App का इस्तेमाल कर Full Time Memes बना सकते हैं. हालाकी सभी को रोज़ हसना इतना आसान काम नही होता पर आप अगर इस फील्ड में एक बड़े पद पे काम करना चाहते हैंसाथ ही आपकी Creativity Skills बहुत ही खूब है तो ये आपके लिए बेस्ट है.

Memechat App Me Kya Hota Hai

इस App में आप रोज़ लोगों के Memes देख सकते हैं साथ ही आप, आपका Meme बनाकर कुछ पैसे भी इस App की मदद से कम सकते हैं.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Memechat App Kya Haiऔर Memechat App Se Paise Kaise Kamaye, पसंद आई होगी. अगर इस बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा सकतें है.

Questions & Answer:
SBI Ka Net Banking Kaise Chalu Kare - SBI Me Internet Banking Kaise Kare

SBI का Net Banking कैसे चालू करे – SBI में Internet Banking कैसे करे

BankingHow to Guide
Yaari App Kya Hai और Yaari App Kaise Use Karte Hain

Yaari App क्या है – Yaari App कैसे Use करते हैं | Yaari App Download

Apps
Pi App Kya Hai और Pi Network Kaise Kharide | Pi Network App Download

Pi App क्या है – Pi Network कैसे खरीदें | Pi Network App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.