A to Z MS Word All Shortcut Keys in Hindi, Undo, Save,2024

| | 29 Minutes Read

क्या आप भी आपके MS Word के Skills को Enhance कर आपके दोस्तों के सामने Show-Off करना चाहते हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं.आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Ms Word के सभी Shortcut Keys की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Ms Word से जुड़े और भी जरुरी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: MS Word का Basic Introduction, Ms Office Word क्या है, Ms Office Use कैसे करते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं यह Article MS Word Shortcut Keys in Hindi के बारे में पढ़ने से, आप हमारे द्वारा बताए गए Tricks की मदद से बहुत ही Fast काम कर सकते हैं….

Microsoft Word Kya Hai

Microsoft Word एक तरह का Digital Document Create करने वाला Software है, जिसका इस्तेमाल कर आप कोई भी डॉक्यूमेंट Edit एवं Modify भी कर सकते हैं. इस Application को Microsoft द्वारा सन1983 में Launch किया गया था. इसका उपयोग Professional Quality में Documents, Letters, Reports, Resumes आदि को बनाने के लिए किया जाता है.

यह Application आपको अपने नए, पुराने एवं मौजूदा दस्तावेज़ों को Edit, Add, Modify इत्यादि करने की भी अनुमति देता है. Ms Word को लोग अलग-अलग तरह नाम से बोलते हैं. जैसे की: Word, Ms Word, Microsoft Word इत्यादि.

कोई कुछ भी बोले मतलब एक ही इसलिए इस Post में अगर अगर इसका कोई भी नाम इस्तेमाल होता है तो Confuse ना हों.

MS Word Kya Hota Hai

MS Word, Microsoft Office Suite Package की Most Common Application है. इस Application का Use हम Professional Documents, जैसे: Letters, Resume, Applications, Forms, Brochures, Templates, E Books इत्यादि बनाने के लिए करते हैं.

सभी तरह के Competitive Exams जैसे की: IBPS, SBI, SSC इत्यादि में Ms Word Shortcut Keys के 2 या 3 Questions जरुर आते हैं. इसके अलावा अगर आप Ms Word में किसी भी काम को बहुत जल्दी करना चाहते हैं और अपने Valuable Time को बचाना चाहते तो आप Shortcut Keys का Use कर बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

आज इस Post में MS Word से जुड़े सभी Useful Shortcut Keys और उस Shortcut Keys के उपयोग की जानकारी पूरे विस्तार में जानेंगे.

MS Word Shortcut Keys in Hindi

Shortcut Keys Details
Ctrl+ASelect All का Use Page पर मौजूद सभी Contents जैसे की Text, Images, Chart इत्यादि को एक साथ Select करने के लिए किया जाता है.
Ctrl+BShortcut Key का Use किसी Selected Text जैसे की: Word, Sentence, Paragraph, Heading इत्यादि को Bold करने के लिए किया जाता है.
जब आप किसी भी Text को Bold करते हैं, तो वो थोड़ा Dark नजर आता है. इसकी मदद से हम Important बातों को Highlight कर सकते हैं.
Ctrl+CShortcut Key का Use Page पर मौजूद किसी भी Selected Contents जैसे की Text, Images, Chart इत्यादि को Copy करने के लिए किया जाता है.
Copy किये Content को आप कहीं भी/ किसी भी Document में Paste कर सकते हैं.
Ctrl+DShortcut Key का Use Font Dialog Box को Open करने के लिए किया जाता है.
Font Dialog Box से आप अपने Text पर Formatting जैसे: Font Face, Size, Color, Effects इत्यादि को Edit करने के लिए कर सकते हैं.
Ctrl+EShortcut Key का Use किसी Selected Text को Page के Center में करने के लिए किया जाता है.
Ctrl+FShortcut Key का Use किसी Text को Find/ Search करने के लिए किया जाता है.
जैसे की आपके Documents में बहुत सारे Numbers या Text है और आप किसी Specific Number और Words को ढूंढना चाहते हैं, तो आप Ctrl F की मदद से उसे आसानी से ढूंढ सकते हैं.
Ctrl+GShortcut Key का Use Go To Dialog Box को Open करने के लिए किया जाता है.
Go To Option की मदद से आप अपने Document में किसी भी Specific Page, Heading, Section या Bookmark का Number या Name Enter करके उस जगह पर आसानी से पहुँच सकते हैं.
Ctrl+HShortcut Key का Use Replace Dialog Box को Open करने के लिए किया जाता है.
Replace Option से आप अपने Document में किसी भी Specific Text को किसी दुसरे Text से बदल सकते हैं.
Ctrl+IShortcut Key का Use किसी भी Selected Text (word, Sentence, Paragraph, Heading) को Italic करने के लिए किया जाता है. जब आप किसी भी Text को Italic कर देते हो तो वो थोड़ा तिरछा नजर आता है.
Ctrl+J Shortcut Key का Use किसी Selected Paragraph को Justify करने के लिए किया जाता है.
जब आप किसी Paragraph को Justify करते हैं, तो उस Paragraph की दोनों Side के Content (left & Right) बिलकुल Equal Align हो जाते हैं.
Ctrl+KShortcut Key से आप किसी भी Selected Text पर आप Hyperlink Add कर सकते हैं.
फिर जब आप उस Hyperlink पर Ctrl Key Hold रखकर Click करते हैं, तो उस Hyperlink से Linked File या URL Open हो जाता है.
Ctrl+LShortcut Key का Use किसी Selected Text को Page पर Align Left में करने के लिए किया जाता है, यानी वह Text Page की Left Side में Align हो जाता है.
Ctrl+MShortcut Key का Use किसी Selected Text को Left Indent देने के लिए किया जाता है.
जब आप किसी Text को Left Indent देते है, तो वह Text, Page के Left Side हो जाता है.
Ctrl+NShortcut Key का Use New Word Document File Open करने के लिए किया जाता है.
ज्यादातर लोग New Page और New Word Document में Confusion होता हैं.
आपको Clear बता दें की इस Shortcut Key से New Page नहीं बल्कि एक New Document File Open होती है.
Ctrl+OShortcut Key का Use आपके Computer में पहले से Saved किसी Word Document को Open करने के लिए किया जाता है.
Ctrl+PShortcut Key का Use Document को Print करने के लिए किया जाता है. इस Shortcut Key से Print Dialog Box Open हो जाता है और आप आसानी से Page Options Set करके Document को Print कर सकते हैं.
Ctrl+QShortcut Key का Use Selected Text में की गई किसी भी प्रकार की Formatting को हटाने के लिए किया जाता है.
Ctrl+RShortcut Key का Use किसी Selected Text को Page पर Align Right में करने के लिए किया जाता है.
Ctrl+SShortcut Key का Use Word Document को Save करने के लिए जाता है.
अगर आप पहली बाद किसी Document को Save कर रहे हैं तो, इस Shortcut Key से Save as Dialog Box Open होता है. इस Dialog Box से आप File को किस Place, Name और Format में Save करना चाहते हैं, आसानी से कर सकते हैं.
Ctrl+TShortcut Key का Use किसी Paragraph पर Hanging Indent Apply करने के लिए किया जाता है.
जब आप किसी Paragraph पर Hanging Indent लगाते हैं, तो उस Paragraph की First Line को छोड़कर सभी Lines Page के Left Side से आगे की तरफ हो जाती हैं.
Ctrl+UShortcut Key का Use किसी Selected Text के नीचें Underline करने के लिए किया जाता है.
जब आप किसी भी Text पर Underline कर देते हैं, तो उसके नीचें एक Line आ जाती है, जिसे हम Underline कहते हैं.
Ctrl+VShortcut Key का Use किसी Copy या Cut किए गए Content को Paste करने किया जाता है.
Ctrl+WShortcut Key के Use से Ms Word Document Close हो जाता है. अगर आपने वह Document Save नहीं किया है तो यह आपको उसके बारे में भी सचेत करता है.
Ctrl+XShortcut Key का Use Page पर मौजूद किसी भी Selected Contents जैसे की Text, Images, Chart इत्यादि को Cut करने के लिए किया जाता है.
Ctrl+YShortcut Key का Use Redo करने के लिए जाता है. जब आप Undo करके Step by Step पीछें जाते हैं, तो कई बार ज़्यादा पीछे चले जाते हैं ऐसे में दुबारा से आगे आने के लिए Redo का Use किया जाता है.
Ctrl+ZShortcut Key का Use Undo करने के लिए जाता है. जब आप Undo करते हो तो आप Step by Step एक Action पीछें जाते हैं.

MS Word Shortcut Keys

Shortcut
Keys
Details
Ctrl+[Shortcut Key का Use Selected Text का Font Size 1 Point Increase करने के लिए किया जाता है. आप जितनी बार इस Shortcut Key में Bracket वाले Key को Press करते हैं, Selected Text का Font Size 1 Point बढ़ता जाता है.
Ctrl+]Shortcut Key का Use Selected Text का Font Size 1 Point Decrease करने के लिए किया जाता है. आप जितनी बार इस Shortcut Key में Bracket वाले Key को Press करते हैं, Selected Text का Font Size 1 Point घटता जाता है.
Ctrl+SpaceShortcut Key से Task Pane Close हो जाता है. इसके लिए आपको Arrow key की मदद से Close Button Select करना होता है.
Ctrl+DeleteShortcut Key से Mouse की Current Position से One Right Word Remove हो जाता है.
Ctrl+EnterShortcut Key से Page Break होता है. अगर आप Paragraphs के बीच में Page Break करते हैं, तो जिस जगह आपने Page Break किया है उसके बाद से एक नया Page शुरू हो जाता है.
Ctrl+HomeShortcut Key से आप अपने Document की शुरुआत में पहुँच जाते हैं. At The Beginning of Document.
Ctrl+EndShortcut Key से आप अपने Document के Last Page पर पहुँच जाते हैं. At The End of Document.
Ctrl+Page UpShortcut Key से आप अपने Previous Page के Top पर पहुँच जाते हैं. Top of The Previous Page.
Ctrl+Page DownShortcut Key से आप अपने Next Page के Top पर पहुँच जाते हैं. Top of The Next Page.
Ctrl+Left Arrow Shortcut Key से आप One Word Left Move हो जाते हैं.
Ctrl+Right ArrowShortcut Key से आप One Word Right Move हो जाते हैं.
Ctrl+Up Arrow Shortcut Key से आपका Mouse Cursor One Paragraph Up Move हो जाता है.
Ctrl+Down ArrowShortcut Key से आपका Mouse Cursor One Paragraph Down Move हो जाता है.
Ctrl+F2Shortcut Key से आप Ms Word के Ribbon Bar को Show/ Hide कर सकते हैं. Ribbon Bar उस पट्टी को कहते है जहाँ पर आप सभी Tabs एवं Tools नजर आते हैं.
Ctrl+F2Shortcut Key से आप अपने Document को Print करने से पहले उसका Print Preview देख सकते हैं. Print Preview में आपको Document का Same वो View नजर आता है जैसा वो Print होने के बाद दिखेगा.
Ctrl+F10Shortcut Key से आप अपने Ms Word Application Window को Maximize कर सकते हैं.
Ctrl+F12Shortcut Key का Use आपके Computer में पहले से Saved किसी Word Document को Open करने के लिए किया जाता है. यानी Ctrl + O और Ctrl + F12 दोनों Shortcut Key का Same Use है.

MS Word Shortcut Keys List

Shortcut Keys Details
Ctrl+Shift+CShortcut Key से आप Selected Text की Formatting Copy कर सकते हैं, फिर उस Formatting को किसी दुसरे Text पर Apply कर सकते हैं.
Ctrl+Shift+DShortcut Key का Use किसी Selected Text के नीचें Double Underline करने के लिए किया जाता है.
Ctrl+Shift+GShortcut Key से आप Word Count Dialog Box Open हो जाता है. यहाँ पर आप अपने Document के Words, Pages, Paragraphs और Lines Count कर सकते हैं.
Ctrl+Shift+LShortcut Key से आप Bullet Points Insert कर सकते हैं.
Ctrl+Shift+MShortcut Key का Use किसी Selected Text का Left Indent Remove करने के लिए किया जाता है.
Ctrl+Shift+TShortcut Key का Use किसी Selected Text का Hanging Indent Remove करने के लिए किया जाता है.
Ctrl+Shift+WShortcut Key का Use किसी Selected Text के Word को Underline करने के लिए किया जाता है.
Ctrl+Alt+CShortcut Key का Use Copyright Symbol बनाने के लिए किया जाता है.
Ctrl+Alt+RShortcut Key का Use Registered Trademark Symbol बनाने के लिए किया जाता है.
Ctrl+Alt+TShortcut Key का Use Trademark Symbol बनाने के लिए किया जाता है.
Ctrl+Alt+VShortcut Key से Paste Special Dialog Box Openहो जाता है. आप यहाँ पर Copied Text को Without Formatting के Paste कर सकते हैं.
Alt+Ctrl+SShortcut Key का Use Document Window Split करने के लिए किया जाता है. जब आप किसी Window को 2 भाग में Split कर देते हैं, तो दोनों भागों को अलग-अलग Scroll किया जा सकता है.
Alt+Ctrl+CShortcut Key का Use Document Window Split Remove करने के लिए किया जाता है.
Alt+Ctrl+FShortcut Key का Use Footnote Insert करने के लिए किया जाता है.
Alt+F5Shortcut Key से आप अपने Ms Word Application Window को Restore करने के लिए किया जाता है.
Shift+Alt+DShortcut Key का Use Current Date Insert कराने के लिए किया जाता है.
Shift+Alt+TShortcut Key का Use Current Time Insert कराने के लिए किया जाता है.
Shift+F3Shortcut Key का Use Selected Text को Case Change करने के लिए किया जाता है.
F12 Shortcut Key का Use Save as Dialog Box को Open करने के लिए किया जाता है.
MS Word Shortcut Key in Hindi PDF
MS Word Me Kya Kya Kaam Hota Hai

Ms Word में Documents को Manage करने का काम किया जाता है. आप यहां पर किसी भी तरह के Document File को Create, Edit एवं Modify कर सकते हैं.

How to Delete Page in Word Shortcut Key

किसी भी Page को Delete करने के लिए पहले उस Page पर Cursor को ले जाएँ, उसके बाद Delete Button को Press करें, इससे वह Page Delete हो जाता है.

आशा करते है की आपको Ms Word All Shortcut Keys in Hindi Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (10)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *