Netflix App क्या होता है – Netflix कैसे चलाएं पूरी जानकारी | Netflix App Download

Netflix App Kya Hai और Netflix Kaise Chalayen

आज हम जानेंगे बड़े ही पोपुलर App, Netflix App Kya Hota Hai और Netflix Kaise Chalayen, इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं. इस App को कैसे Use करते हैं, इस App के Reviews/ FAQs. कैसे हैं.

इस Article से हमारा उद्देश्य बस इतना है हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक रोज़ आने वाली नए Apps के बारे में आपको हर समय जागरूक रखना चाहते हैं, हो चलिए जानते ई Netflix App क्या है विस्तार में.

Netflix App Kya Hota Hai

यह App एक तरह का Online Video Streaming App है जिसमें आप कभी भी किसी भी तरह के Category की Online Video Streaming बिना Ads के आपके Smartphone एवं Laptop में कहीं से भी देख सकतें हैं.

इस App में आप ढेरों Television सीरीज, फिल्म्स, Cartoons, Anime, Documentation Movies इत्यादि आपके रूचि अनुसार देख सकते हैं.

Netflix Ke Bare Me Jankari

Netflix दुनिया की सबसे बड़ी On Demand, Online Video Streaming Service है. Users इसमें सभी तरह लेटेस्ट बॉलीवुड, हॉलीवुड, एक्शन, फ़िल्में, वेब सीरीज बिना ऐड के देख सकते हैं.

इस App की ख़ास बात ये है की इस App में Movies सीरीज देखने के चार्जेज बहुत ही कम हैं. साथ ही इस App में Parental Control है जिस से आप आपके बच्चों को Adult Content से उनकी उम्र अनुसार देखने से दूर रख सकतें हैं.

Netflix की सुविधाएँ अब भारत में भी बड़े ज़ोरों में उपलब्ध है. इस App में किसी भी तरह का शो आप Online एवं डाउनलोड कर के बाद में भी देख सकते हैं.

Netflix Kaise Download Kare

Netflix App को आप निचे दिए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.

Netflix App

या निचे दिए स्टेप्स Follow कर के Download कर सकते है.

  • अपने फ़ोन में  Playstore App खोल लें.
  • फिर सर्च करें और टाइप करें Netflix.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Netflix नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Netflix App Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा

Netflix Kaise Chalayen

  • इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कोई भी Smartphone, Firestick, Laptop, Pc, Smart Tv तथा Internet Connection का होना अनिवार्य है.
  • इस App को Open करते ही आपको Login/ Signup का Option पूछा जाता है. Netflix App में आप आपके Gmail Id अथवा किसी भी Email से अकाउंट बना सकते हैं.
  • इसके बाद यह App आपसे सब्सक्रिप्शन लेने के चार्जेज का पूछता है. आप इस App में Subscription लेने के लिए,आपके किसी भी तरह के Online Banking सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप आपकी जरुरत अनुसार इसमें Pay करके इस App में Ad Free Streaming Videos देखने का फायदा उठा सकते हैं.

इस App में 5 Sections हैं:

  • Home: इस Section में आपको आपके लेटेस्ट सीन Videos, Recommended Videos, Trending, जैसे अन्य और बैनर दिखता है.
  • Search: इस Section में आप आपकी इच्छा अनुसार कोई भी Video, सीरीज,इत्यादि को खोज सकते हैं.
  • Coming Soon: इस Section में आपको नए आने वाले Videos, Series, Films इत्यादि के बारे में पता चलता है.
  • Downloads: इस Section में अपने जो व्ही Videos डाउनलोड पे लगा रखे हैं साथ ही Download कर रखे हैं उनके बारे में जान सकते हैं.
  • More: इस Section में आप आपके Profile, सब्सक्रिप्शन को लेके Options देख सकते हैं.

Netflix Ke Fayde

  1. इस App के Subscription Charges बहुत ही कम हैं.
  2. इस App में Video देखने की Quality के हिसाब से Internet यूसेज भी काफी Optimized है.
  3. इस App में आप Parental Control को भी आपके बच्चों के Age के हिसाब से कंटेंट को फ़िल्टर कर सकते हैं.
  4. इस App में हर तरह के लेटेस्ट Movies, Web-series, Documentary Films बहुत ही जल्दी उपलब्ध लकर दी जाती है.
  5. इस App में आपको Quick Review एवं Short डिस्क्रिप्शन से किसी भी Video के बारे में जल्दी से उसके बारे में पता
  6. करने का मौका मिलता है.
Netflix App Review

Netflix App के बारे देखा जाए हमने ऊपर बताया की इस App को इस्तेमाल करने के कितने ही ख़ास फायदे हैं, यह App सबसे पुराना Live Streaming App है साथ ही इसके Viewers भी बहोत ज्यादा हैं.

इस App के Review की बात करे तो इस App को 4-5 की Rating सबसे ज्यादा दी गयी है साथ ही इस App के अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा Downloads हो चुके हैं.

Netflix App – FAQs

Netflix App Launch Date

यह App 29 अगस्त 1997 में Launch हुआ था.

Netflix App Recharge Plan

इस App के रिचार्ज प्लान की जानकारी इस App के ऑफिसियल Website पे देख सकते हैं.

Netflix App Se Kya Hota Hai

यह App एक Online Live Video Streaming App है जिसपे आप आपकी इच्छा अनुसार कोई भी Video कभी भी कहीं भी देख सकते हैं बिना किसी Ad के.

Netflix App Resolution

इस App में Video का रेसोलुतिओं आपके द्वारा लिए गये Subscription प्लान पे निर्भर करता है.

Netflix App Rating

इस App की जज्यादातर Rating 4-5 के बिच में है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Netflix App Kya Hota Hai और Netflix Kaise Use Kare Puri Jankari, पसंद आई होगी. अगर इस बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा सकतें है.

Questions & Answer:
YouTube Par Channel Kaise Banaye - YouTube Pe Account Kaise Banaye

YouTube पर Channel कैसे बनाये-अपना Account कैसे बनाते है

YouTube
Whatsapp Biography in Hindi - WhatsApp Success Story in Hindi

WhatsApp के सलफता की कहानी Biography – Success Story in Hindi

Success Stories
wordpress home page se specific post kaise hide kare - wordpress tutorial in hindi

WordPress Homepage से Specific Posts कैसे Hide करे Tutorial in Hindi

WordPress
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.