Facebook Autoplay Video को Disable कैसे करते है Mobile में

आज हम बात करेंगे facebook के एक ऐसे feature की जिसने बहुत से लोगो को परेशान कर रखा है. Facebook app में समय-समय पर updates होते रहते है. जिनमे से कुछ हमे बहुत पसंद आते है और कुछ बिलकुल भी नही.
ऐसा ही एक updates है automatically playing videos and audio. इसलिए आज हम सीखेंगे की Facebook Autoplay Video Ko Disable Kaise Kare.
आज Facebook use करना हमारी लाइफ का हिस्सा बन चूका है. हम और आप हर रोज facebook पर ना जाने कितने posts, photos और videos को share करते है और शायद आप भी मेरी तरह facebook पर बहुत सी videos को देखते भी होंगे.
जैसा की आप जानते ही है Facebook पर videos अपने आप (Auto-Play) हो जाती थी और जब आप video पर click करते थे तब sound play होंता है. लेकिन हाल में हुए facebook updates में अब videos के साथ audio भी Autoplay हो जाता है.
facebook के इस irritating updates की वजय से हमारा internet data और mobile battery दोनों ही waste होते है. इसके अलावा audio Autoplay की वजह से कभी-कभी हमे embarrassing का सामना करना पडता जैसे जब meeting में या toilet (Oops!) में बैठ कर facebook use कर रहें हो तो. इसलिए आइये जानते है कैसे हम Facebook Autoplay Videos and Audio Disable करते है.
Table of Contents
Facebook Autoplay Video Ko Disable Kaise Kare
1) सबसे पहले आप अपने mobile में Facebook app open कर लीजिये. अब आप Facebook की settings nav पर click करिए.

2) अब App Settings पर click करिये.

3) इसके बाद Autoplay option पर click करिये.

4) अब आपके समाने autoplay की settings आ गयी है. अब आपको Never Autoplay Videos के check पर click करना है.

अब आप जब अपने mobile में Facebook use करेंगे तो कोई भी videos अपने आप play नही होगी जिससे आपका internet data और mobile battery भी waste नही होगी.
- Vidmate App क्या है, Download कैसे करें, Uses, पुराना APK
- Indeed क्या है – Indeed कैसे Use करे
- Facebook Account हमेशा के लिए Delete कैसे करें, Full Guide
- Changa App क्या है – Changa App में Video कैसे बनाए
PC Par Facebook Autoplay Video Ko Disable Kaies Kare
a) सबसे पहले आप अपने computer (PC) में Facebook.com पर login कर लीजिये. आप facebook account के right top corner में मौजूद down arrow पर click करिये उसके बाद settings option पर click करिए. अब आप settings के left side में सबसे नीचे Videos option पर click करिये.

b) अब आपके सामने Videos Settings open हो जाएगी. अब आप Autoplay Videos की default setting को change करके Off कर दीजिये. अब आप जब अपने computer में facebook use करेंगे तो कोई भी videos अपने आप play नही होगी जिससे आपका internet data भी waste नही होगा.
- Zili App क्या है,पैसे कैसे कमाए,Video कैसे बनाए,APK Download
- Telegram क्या है – Telegram को कैसे चलाएं | ID कैसे बनाते हैं | ID Delete कैसे करें

- Chingari App क्या है – Chingari App Use कैसे करें | Chingari App Download
- Instagram क्या है – Instagram पर पैसे कैसे कमाए
- Workindia क्या है – Workindia App कैसे Use करे | Job कैसे पाएं
आशा करते है की आपको ये Facebook Autoplay Video Ko Disable Kaise Kare post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
- CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation
- HTTPS क्या है, HTTPS कैसे काम करता है, S का मतलब, ErrorCodes
- EDGE क्या है, EDGE के क्या Features हैं, History, Advancement
- Biometric Device क्या है, कैसे काम करता है, फायदे, प्रकार
- Ring Topology क्या है, कैसे काम करता है, फायदे नुक्सान, प्रकार
- 3G क्या है, 3G Spectrum क्या है, Services के फायदे, इस्तेमाल