Rozdhan App क्या है, Rozdhan से पैसे कैसे कमाए, तरीके

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Rozdhan App Kya Hai और Rozdhan Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको Rozdhan App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Rozdhan App Download Kaise Kare, Rozdhan App Me Account Kaise Banaye, Rozdhan App Se Paise Kaise Nikale इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Rozdhan App क्या है के बारे में पढ़ने से…
Rozdhan App Kya Hai
Rozdhan एक Online Money Earning App है जिसका इस्तेमाल कर आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. इसके साथ ही आपकों इसमें Trading से जुड़े Topics पर Articles, Viral Videos इत्यादि जैसे Content देखने को मिलते हैं. यह ऐप भारत के 5+ भाषाओँ में उपलब्ध है. इस App को घर बैठे पैसे कमाने बनाया गया है.
अगर आप RozDhan App को Download करके इसमें Invite Code इस्तेमाल करते हैं तो आपको पर Referral के ₹50 मिलते हैं. इसके अलावा आप इसमें Daily Tasks करके, Spin Wheel चलाकर, Videos/ Ads इत्यादि देखकर Coins इकठ्ठा कर सकते हैं. यह App आपको Entertainment के साथ-साथ पैसे कमाने का भी अवसर देता है.
Rozdhan Se Paise Kaise Kamaye
Rozdhan App को आप कई सारे लोगों को Refer करके पैसे कम सकते हैं. आप अपने दोस्तों, परिवार वालों, Social Media Apps इत्यादि पर Refer करके पैसे कमा सकते हैं. इस App में आपको आपके दोस्तों के दोस्त को Add करने पर आपको Commission मिलता है.
आपको यहाँ पर Videos, न्यूज़, आर्टिकल इत्यादि देखने एवं पढ़ने के 20 Coins मिलते हैं. अगर आप इन Articles को Share करते हैं, और वह लोग भी इसे पढ़ते हैं तो आपको इसके Coins मिलते हैं. आप Rozdhan App पर Games खेलकर पैसे कमा सकते हैं. यहाँ हर Game को जीतने पर आपको 40 Coins मिलते हैं.
आप यहाँ होने वाले Live Quiz Contest में Participate करके भी पैसे कमा सकते हैं. आप यहाँ पर Daily Bonus प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको नियमित तौर पर Login करना होता है.
इन सभी तरीकों का पालन कर आप Rozdhan App से रोज़ Coins इकठ्ठा कर सकते हैं. इसके बाद आप Rozdhan App में 250 Coins को 1 Rupee में बदल कर पैसे कमा सकते हैं.
Rozdhan Par Account Kaise Banaye
Rozdhan App में Account बनाने के लिए सबसे पहले इस App को Open करें. इसके बाद इसमें भाषा चुनकर आगे बढ़ें. फिर आपके इस App में उपलब्ध Term & Condition को Accept करना होता है. इसके बाद आपको Storage, Call, SMS इत्यादि की Permission को Allow करना होता है.
अब इसमें आपको आपका Mobile Number Enter करके OTP Verification कराना होता है. जैसे ही आपका Account बनता है, आपको आपके Wallet में ₹25 का बोनस देखने को मिल जाता है, अगर आपके पास कोई Referral Code है तो उसका इस्तेमाल कर आप Extra ₹25 रूपए प्राप्त कर सकते हैं.
Rozdhan Se Paise Kaise Nikale
Rozdhan App से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले अकाउंट में Login करें, इसके बाद Me सेक्शन पर Click करें. आपके सामने एक Withdraw Balance का Option आ जाता है, इसपर Click करके आपको यहाँ आपकी UPI ID/ PayTm Account जोड़ना होता है.
इसके बाद आपको आपके Coins को रूपए में बदलकर अपने Wallet में ट्रान्सफर करना होता है. इसके बाद आप Cash Amount डालकर यहाँ से पैसे निकाल सकते हैं. आप यहाँ से कम से कम ₹200 की धनराशि निकल सकते हैं. इसके अलावा आप एक दिन में 5 बार से ज्यादा ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं.
- OneCode App क्या है, OneCode से पैसे कैसे कमाए, 3 आसान तरीके
- Mobile से पैसे कैसे कमाए, घर से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके
Rozdhan App Ke Fayde
1. आप इसमें अपना मनोरंजन के साथ-साथ पैसे भी कमा में सकते हैं.
2. आप इसमें अपनी पसंद की भाषा और केटेगरी के न्यूज़ देख एवं पढ़ सकते हैं.
3. आप इसमें Videos बनाकर Upload कर सकते हैं.
4. आप इसमें Refer & Earn, Games, Daily Bonus, Check In जैसी सुविधाओं का लुफ्त उठाकर पैसे कमा सकते हैं.
5. आप Rozdhan App से Paytm Wallet या UPI में पैसे Withdraw कर सकते हैं.
Rozdhan App Download Kaise Kare
रोजधन ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके अलावा आप निचे दिए Button पर Click करके Rozdhan App Download कर सकते हैं.
- OctaFX Trading App क्या है, OctaFX Trading से पैसे कैसे कमाए
- UPI क्या है, यूपीआई कैसे काम करता है, ID कैसे बनाएं, MPIN
App Name: | Rozdhan App |
App Size: | 35 MB |
Developer: | Eyecon Phone Dialer & Contacts |
Release Date: | 31-Aug-2016 |
- Groww App क्या है, पैसे कैसे कमाए, इस्तेमाल कैसे करें, APK
- Win Trade App क्या है, Win Trade से पैसे कैसे कमाए, APK
- Binomo App क्या है, बिनोमो से पैसे कैसे कमाए, Trading करें
आशा करते हैं आपको Rozdhan App Kya Hai और Rozdhan Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.