VPN क्या है, कैसे इस्तेमाल करें, सबसे अच्छा VPN कौन सा है

VPN Kya Hai और VPN Kaise Use Kare

आज कल हर देश में कोई न कोई वेबसाइट या App बेन हो रही है, ऐसे में कभी कभी उन Apps या Websites के Ban होने से हमारा Personal Data भी उसमें चला जाता है. अगर आप भी इस समस्या का समाधान ढूंड रहे हैं तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे VPN Kya Hai और VPN Kaise Use Kare की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको VPN से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: VPN Download कैसे करे, VPN कैसे काम करता है, सबसे अच्छा VPN कौन सा है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article VPN क्या है पढ़ने से……

VPN Kya Hai

VPN एक प्रकार की ऐसी Network Technology है, जिसका इस्तेमाल कर हम एक सुरक्षित Tunnel की मदद से हमारा Data Internet पर कहीं भी Transfer कर सकते हैं. इस Tunnel में हमारा Data Open Internet से गुज़रते वक़्त Encrypted Format में रहता है. इसका Full Form Virtual Private Network होता है.

इसकी मदद से हम आपने Physical System की Original IP Location छुपा सकते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की जो Apps/ Website हमारी Country में Ban हैं, हम उन्हें Virtually किसी Other Country की IP Location बताकर Access कर सकते हैं. एक VPN Application हमारी पहचान को Internet पर पूरी तरह से गोपनीय रखता है.

VPN Kaise Kaam Karta Hai

चलिए इसको अब एक उधाहरण से समझते हैं. जैसे की भारत सरकार ने कुछ साल पहले PUBG जैसे Game को भारत में बंद कर दिया था पर लोगों को उसकी इतनी लत चुकी थी की वो उसे कुछ भी करके खेलना ही चाहते थे. ऐसे में उन्होंने VPN का इस्तेमाल करके PUBG Application का लुफ्त उठाना फिरसे शुरू कर दिया.

आमतौर आप जब भी Internet पर कुछ Search करते हैं, तो सबसे पहले वह Request आपके ISP के पास जाता है, फिर ISP आपके Nearest Server में उस Data से जुड़े सभी Information की खोज करता है. इसके बाद वह Information आपको दिखा दी जाती है.

पर वहीँ जब आप VPN का इस्तेमाल करते हैं तो आपके द्वारा पूछी गई Request को ISP, VPN Server के पास ले जाता है. यह VPN Server फिर किसी दूसरे देश के Server पर आपकी Request ले जाता है. फिर वहां पर आपके द्वारा पूछे गए सवाल की सभी जानकारी इकठ्ठा की जाती है. इसके बाद यह जानकरी आपको दिखा दिया जाता है. इस Condition में आपका Data एक Private Tunnel से होकर गुज़रता है और एक अलग देश के Fixed Domain से Connect होकर आप तक Information पहुंचाता है.

VPN Kaise Use Kare

~सबसे पहले अपने Smartphone में PlayStore App Open कर लें.
~इसके बाद VPN लिखकर Search करें.
~इसके बाद आप कोई भी Free VPN App Download कर सकते हैं.

Total Time: 5 minutes

Go To Dashboard

~VPN App को Install करने के बाद Open कर लें.

Select Country Name

~इसके बाद आपको यहाँ पर कई सारे अलग अलग देश के Free Servers देखने को मिल जाते हैं.
~आप इनमें से कोई भी एक Country चुन सकते हैं.

Click on Connect Button

~इसके बाद आपको Connect Button पर Click करना होता है.
~अब आपसे Private Connection की कुछ Perimission मांगे जाते हैं. इन्हे आपको Allow करना होता.
~इसके बाद आपकी Request उस देश के Server तक Connection के लिए जाती है.

VPN Connected Sucessfully !!

~अगर उस देश के Server पर Connection Request Accept करने की जगह रहती है, तो आपके पास VPN Connected !! का एक Notification आ जाता है.
~अगर वह Server Busy रहता है तो आपको दूसरे किसी Server पर Try करना होता है,.

Sabse Acha VPN Konsa Hai

निचे हमने कुछ नामी VPN Apps के नाम बताए हैं. इनका इस्तेमाल कर आप Internet पर सुरक्षित रूप से Internet Surfing कर सकते हैं.

  1. Touch VPN
  2. OvpnSpider
  3. X-VPN
  4. SafeVPN
  5. Daily VPN
  6. Turbo VPN
  7. Secure VPN
  8. VPN Sense
  9. PandaVPN Lite
  10. PandaVPN Pro
VPN Se Kya Hota Hai

VPN से आप किसी अन्य देश के IP Address से जुड़ जाते हैं. इसका इस्तेमाल कर आप अपने देश के बंद Apps/ Websites को Access कर सकते हैं. ध्यान रखें आप इसका इस्तमाल सिर्फ आपके पुराने Data को Access करने के लिए ही करते हैं. इसके अलावा अगर कोई भी Illegal Activity करते हैं तो आपके देश की सरकार VPN Company से आपका Data निकलवा सकती है.

आशा करते हैं आपको VPN Kya Hai और VPN Kaise Use Kare Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
CCC Certificate Download Kaise Kare

CCC Certificate Download कैसे करें, Signature Validation

CCC
Mark Zuckerberg Biography in Hindi- Mark Zuckerberg Success Story in Hindi

Mark Zuckerberg की सफलता की कहानी -Facebook Founder Success Story

Success Stories
How To Update Wordpress Php version - wordpress tutorial in hindi

PHP Version Upgrade कैसे करे -WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Radiotherapy Kya Hoti Hai - Kaise Hoti Hai, Kitne Baar Hoti Hai, Side Effects

Radiotherapy क्या होती है – कैसे होती है, कितने दिन होती है, Side Effects

Medical
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *