WordPress Plugins क्या होता है, Plugins Install करने के 4 तरीके,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Plugins Kya Hota Hai और Plugins Install Karne Ke 4 Tarike की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको Plugins से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Plugins क्यूँ इस्तेमाल किया जाता है, Plugin कैसे काम करता है, Plugins को Add कैसे करें इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Plugins क्या होता है के बारे में पढ़ने से…
Plugins Kya Hota Hai
Plugin एक Software Component होता है जिसकी मदद से हम किसी बड़े Software में एक नया Feature Add कर सकते हैं. यह किसी भी Software से जुड़कर उसकी अहमियत बढ़ाता है और उसे काम करने में बेहतर सहयोग प्रदान करता है. यह किसी एक Specific Functionality जोड़ने का काम करता है. इसका सबसे अच्छा उदहारण WordPress है.
WordPress एक मामूली CMS Software है, लेकिन इसकी एक बड़ी Community है जो इसके लिए हजारों नए Plugins बनाने का काम करता है. इससे आप आपकी Website में कई सारे Features Add कर सकते हैं. WordPress में आपको कई सारे Functional Options मिलते हैं. आप इन सुविधाओं की Coding करने की जगह उस काम को करने वाला Plugin इस्तेमाल कर सकते हैं.
Plugins Install Kaise Kare
1. आप WordPress Dashboard से Direct Plugin Install कर सकते हैं.
2. आप WordPress Dashboard में Plugin को Upload करके Install कर सकते हैं.
3. आप CPanel से Plugin को WP-Content/plugins के अन्दर Upload करके Dashboard में Install कर सकते हैं.
4. आप FTP से Plugin को WP-Content/plugin में Upload करके Install कर सकते हैं.
1: Plugins Page से Search करके WordPress Plugins Install कैसे करे
Plugins Install करने का ये सबसे आसान और अच्छा तरीका है. इस तरीके से आप सिर्फ उन Plugins को Install कर सकते हैं, जो WordPress.org Plugins की Repository में उपलब्ध हैं. इसके लिए आपको WordPress Dashboard में Login करके Plugins >> Add New पर Click करना है.
उसके बाद Search Box में Plugins का Name Enter करके उसे Search करें. अब आप Plugins को Install Button पर Click करके Activate कर सकते हैं.
- WordPress में Automatic Table Of Content कैसे बनाए, 2 तरीके
- Google Drive क्या है, गूगल ड्राइव उपयोग कैसे करें, Backup
- WordPress Theme Development Tutorial in Hindi, Part 1
2: Dashboard से Upload करके WordPress Plugins Install करें
Plugins का Use करने के लिए आपको सबसे पहले उन्हें Buy करना होता है. Market में में ऐसे कई सारे Paid/ Premium Plugins भी उपलब्ध हैं जिन्हे किसी Developer द्वारा Self Use के लिए बनाया जाता है एवं उसे Internet पर बेचा भी जा सकता है ताकि दूसरे लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकें.
कुछ Plugins हमें GitHub या अन्य दूसरी Websites से Free में Download करने के लिए भी मिल जाता है. इसके साथ ही अगर आप एक Developer हैं तो आप भी एक Plugin बनाकर यहाँ इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी भी Plugin को Install करने के लिए आप WordPress में उसका ZIP Upload कर सजते हैं. इसके बाद आपको उसे Activate करना होता है.
सबसे पहले WordPress Dashboard में Login करें. फिर Plugins >> Add New पर Click करके आपको Upload Plugin पर Click करना है, अब Choose File Button पर Click करके आपको Plugins की Zip File को Select करना है.
इसके बाद Zip File को Install Button पर Click करके Install करना है. फिर कुछ ही Seconds में यह Plugin Install हो जाता है. इसके बाद आपको Activate Button पर Click करना है.
- Read: Facebook Profile Picture Frame Kaise Create Karte Hai?
- Read: WordPress 4.8 New Features Ki Puri Jaankari Hindi Me
- Read: Bloggers Ke Blogging Me Fail Hone Ke 5 Biggest Reasons
3: FTP से Upload करके Plugins Install करें
FileZilla, एक बहुत ही Popular FTP Tool है जिसकी Help से आप Server से Files को Download या Upload कर सकते हैं. इसलिए सबसे पहले FileZilla को Install करके Open कर लें. इसके बाद Login करके Connection Establish करें. फिर Public_HTML >> WP-Content >> Plugin Folder को Open करें और अपने Computer से Plugin की Zip File को Select करके Extract करें.
अब Extracted Folder को Plugins Folder में Upload कर दें. Upload करने के बाद WordPress में Login करके Plugins >> Installed Plugins में जाएँ. अब आप यहाँ से Uploaded Plugin को Activate कर सकते हैं.
- Google Search Console क्या है, सर्च कंसोल इस्तेमाल कैसे करें
- WordPress Theme Install कैसे करें, वर्डप्रेस में Theme कैसे जोड़ें
- WordPress में Header Footer कैसे बनाएं, Dynamic Content Add करें
4: CPanel से Upload करके Plugins Install कैसे करें
1: सबसे पहले CPanel में Login करें और File Manager पर Click करें.
2: इसके बाद Public_Html >> WP-Content >> Plugins Folder में जाकर Upload पर Click करें.
- WordPress क्या है, वर्डप्रेस Website कैसे बनाए, फायदे, Plugins
- WordPress Theme क्या है, Theme कैसे बनाए, Setup कैसे करें
- Windows में Web Development Environment Set कैसे करें, Scratch
3: अब आपको Select File button पर Click करके आपको अपने Computer में से Downloaded Plugins की Zip File को Select करना है.
4: अब आप Plugin को ZIP File से Extract कर लें.
5: अब आपको WordPress में Login करके Plugins >> Installed Plugin पर जाना है. उसके बाद Uploaded Plugins में आपकी Plugin को Select करके Activate करें.
- Read: Google Data GIF Maker Tool Kaise Use Karte Hai
- Read: WordPress Draft Post Share Kaise Karte Hai
- Read: WordPress Sticky Posts Kyon Aur Kaise Create Kare
Plugin एक छोटा सा Software होता है जो की बड़े Software में Features Add करने का काम करता है
Plugin किसी भी Software में Extra Features Add करने का तरीका होता है
Wodpress Plugin इसमें बनी वेबसाइट में New Features Add करने का Option है.
आशा करते हैं आपको Plugins Kya Hota Hai और Plugins Install Karne Ke 4 Tarike Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (6)
Aapne bahut hi helpful ways Ko bataya aur jab me WordPress me sift ho jayunga to aapko in ways Ko jarur follow karunga????
thanks brother .. keep visiting ~
Very Useful Information Share Ki Hai aapne Sir Ek Sawal hai mera me apne wp me ads insetar pluggin use karta hun lekin Post Me Upar first me 2 se 3 ads show hote hai jo display ads hai or link ads show nhi hote hai. Koi solution hai iska
Aap Ad Injection plugin use kijiye ~
I think best way to do it is to download it from their official website and upload it in WP .
Aapne bahut hi helpful ways Ko bataya aur jab me WordPress me sift ho jayunga to aapko in ways Ko jarur follow karunga????