Plugin क्या होता है WordPress में Plugins कैसे Install करे – 4 Methods

plugin kya hota hai - wordpress me plugin kaise install kare

Plugin Kya Hota Hai और WordPress Me Plugin Kaise Install Kare इसके यह 4 तरीके आपका बहुत समय बचा सकते है क्योंकि कई बार जब आप wordpress में plugin install करने के लिए जाते है तो आपको Errors का भी सामना करना पड़ सकते है. कई बार Website/blog में Bug/Error के कारण आप wordpress के अन्दर से plugin को install नहीं  कर पाते और आपको इसके लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है .

आज हम इस पोस्ट में वर्डप्रेस में प्लगइन करने के चार सबसे आसान तरीकों के बारे में जानेंगे.

चलिए सबसे पहले plugin kya hota Hai इसके बारे में जान लेते है ताकि अगर आप wordpress plugin के बारे में नहीं जानते तो आपको इसके बारे में थोड़ी सी जानकारी हो जाये .

Plugin Kya Hota Hai

Plugin एक छोटा सा software होता है जिसे किसी भी एक बड़े software में new features add करने के लिए बनाया जाता है. plugin किसी भी software के लिए बनाये जा सकते है जब-तक software में plugin को accept करने का features हो तो.

इसका एक अच्छा उदहारण wordpress है. wordpress देखने में एक मामूली सा CMS software है लेकिन इसकी बड़ी Community के कारण हजारों plugin इसके लिए बन चुके है. जिससे इस software में आप बहुत सारे features add करे सकते है.

WordPress Plugin Kya Hai

वर्डप्रेस एक ऐसा CMS (Content Management System) है. जिसके अन्दर अगर आपको कोई Function/Option अगर अलग से चाहिए तो उसके लिए आपको Coding करने की जरुरत नहीं पढ़ती.

इसके लिए पहले से ही WordPress Directory या internet पर आपकी जरुरत को पूरा करने लायक Coding में लिखा हुआ. एक पहले से ही बना हुआ tool आपको मिल जाता है.

जिसे हम wordpress में Plugin कहते है. इस plugin का उपयोग करने के लिए हमे इसे अपनी website/blog में install करना होता है.

सभी WordPress Blog/website owners अपने blogs/website में new features को add करने और उसकी functionality को बढ़ाने (extend) करने के लिए plugins को install करते हैं.

Plugins को php programming language की help से किसी specific task को solve करने और WordPress website ने new features add करने के लिए developed किया जाता है. आइये अब जानते है की WordPress plugins install कैसे करते है?

WordPress Me Plugin Kaise Install Kare

वर्डप्रेस में plugin को install करने के 4 तरीके है.

  1. आप WordPress dashboard से Direct Plugin को install कर सकते है wordpress directory से
  2. आप WordPress dashboard में अपने Computer से plugin को Upload करके install कर सकते है
  3. आप cPanel से plugin को wordpress के wp-content/plugins के अन्दर upload करके dashboard में install कर सकते है 
  4. आप FTP से से plugin को wordpress के wp-content/plugins के अन्दर upload करके WordPress plugins install कर सकते है.

Method 1: Plugins Page से Search करके WordPress Plugins Install कैसे करे?

WordPress plugins install करने का ये सबसे आसान और अच्छा तरीका है, लेकिन इस तरीके से आप सिर्फ वही plugins install कर सकते हो जो WordPress.org plugins repository में available है.

आपको बस अपने WordPress dashboard में login करके Plugins >> Add New पर click करना है और search box में plugins का name enter करके उसे search करना है, उसके बाद plugins को install करके active करना है.

Install WordPress Plugins in Dashboard

मैंने ऊपर image example में table of content plush plugin को install किया है जिसकी हेल्प से आप without coding TOC features को अपने blog posts में add कर सकते हो. इस plugin की अधिक जानकारी के लिए आप मेरी “Table of Contents (TOC) को blog posts में कैसे add करते है?” post को पढ़े.

Method 2: Dashboard से Upload करके WordPress Plugins Install कैसे करे?

ऐसी plugins जिन्हें use करने के लिए आपको पहले उन्हें buy करना होता है उन्हें हम paid या premium plugins कहते है और ऐसी plugins आपको WordPress.org plugins repository में नही मिलती है और आपके ये plugins others website से buy करनी पडती है.

इसके अलावा हम कुछ plugins हम GitHub या किसी दूसरी websites से भी free download कर लेते है या ऐसा भी हो सकता है की हमने खुद से कोई plugin developed की है और उसकी हम beta testing करना चाहते हो तो इस तरह की plugins को हम first method से install नही कर सकते.

सभी downloaded plugins आपको zip file में मिलती है जिन्हें आपको अपने WordPress dashboard में पहले upload करना होता और फिर install करके activate करना होता है. अगर आपके पास भी कोई downloaded plugins है तो आइये सीखते है ऐसी plugins install कैसे करते है?

सबसे पहले WordPress dashboard में login करके Plugins >> Add New पर click करना है अब आपको Upload Plugin button पर click करना है, अब आपको Choose File button पर click करके आपको अपने computer में से downloaded plugins की zip file को select करना है.

Uplaod wordpress plugins

ऊपर image में देख सकते है मैंने contact-form-7.4.8.zip file को select किया है. Plugin zip file select करने के बाद आपको Install Now button पर click करना है, कुछ ही seconds में plugin install हो जायेगी अब आपको last में Activate Plugin button पर click करना है.

activate uploaded wordpress plugins

Method 3: FTP client से Upload करके WordPress Plugins Install कैसे करे?

कभी-कभी ऐसा होता है की किसी problem की वजह से आप अपने WordPress dashboard से plugins install नही कर पाते तो आप FTP के through ये काम कर सकते है.

Themes, Plugins और others websites files को अपने computer से Server (host) पर send करने के लिए FTP (File Transfer Protocol) का use किया जाता है और FTP connection establish करने के लिए और Files को transfer करने के लिए हम जिस software को use करते है उसे FTP client कहते है.

FileZilla, CuteFTP और SmartFTP बहुत popular FTP client tools है जिनकी help से आप host server से files को download या upload कर सकते हो. इसलिए आप सबसे पहले FileZilla (Free & Best) को download करके install करके open कर लीजिये.

अब आप अपनी FTP login details enter करके FTP connection establish करिये और public_html >> wp-content >> plugins folder open कर लीजिये और अपने computer में downloaded plugins को zip file से extract कर लीजिये.

upload plugins using ftp

अब Extracted folder को plugins folder में upload कर दीजिये. Upload करने के बाद अपने WordPress dashboard में login करके Plugins >> Installed Plugins upload की हुई plugin को activate कर दीजिये.

Method 4: cPanel से Upload करके WordPress Plugins Install कैसे करे?

जैसा की मैंने अभी ऊपर आपको बताया की कभी-कभी ऐसा होता है की किसी problem की वजह से आप अपने WordPress dashboard से plugins install नही कर पाते तो आप FTP के through ये काम कर सकते है लेकिन बहुत से blogger के पास FTP account नही होता है तो वो cPanel से भी plugin को install कर सकते है.

Step 1: सबसे पहले आप अपने cPanel में login कर लीजिये और फिर File Manager पर click कीजिये

open file manager

Step 2: अब आप public_html >> wp-content >> plugins folder में जाकर Upload पर click करिये.

upload plugins using cpanel

Step 3: अब आपको Select File button पर click करके आपको अपने computer में से downloaded plugins की zip file को select करना है.

select plugins from computer

Step 4: अब आप plugin को zip file से extract कर लीजिये.

extract zip plugins in file manager

Step 5: अब last आपको अपने WordPress dashboard में login करके Plugins >> Installed Plugins upload की हुई plugin को activate कर दीजिये.

WordPress Plugin-FAQ

Plugin Kya Hai

Plugin एक छोटा सा software होता है जो की बड़े software में features add करने का काम करता है

Plugin Kya Hota Hai

Plugin किसी भी software में extra features add करने का तरीका होता है

WordPress Plugin Kya Hai

Wodpress Plugin इसमें बनी वेबसाइट में new features add करने का option है.

आशा करते है की आपको ये Plugin Kya Hota Hai और WordPress Me Plugin Kaise Install Kare post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Questions & Answer:
Fiverr App Kya Hai और Fiverr Par Gig Kaise Bnaye

Fiverr App क्या है – Gig कैसे बनाए | पैसे कैसे कमाए | Fiverr App Download

Apps
Prerna Lakshya Kya Hai और Prerna Lakshya App Kaise Chalaye

Prerna Lakshya क्या है – कैसे चलाए | Prerna Lakshya App Download

Apps
Dhani App Kya Hai और Dhani App Kaise Chalate Hain

Dhani App क्या है – Dhani App कैसे चलते हैं | Dhani App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (5)
hindiarticles says:

Aapne bahut hi helpful ways Ko bataya aur jab me WordPress me sift ho jayunga to aapko in ways Ko jarur follow karunga????

    Neeraj Parmar says:

    thanks brother .. keep visiting ~

Meghraj Meena says:

Very Useful Information Share Ki Hai aapne Sir Ek Sawal hai mera me apne wp me ads insetar pluggin use karta hun lekin Post Me Upar first me 2 se 3 ads show hote hai jo display ads hai or link ads show nhi hote hai. Koi solution hai iska

    Neeraj Parmar says:

    Aap Ad Injection plugin use kijiye ~

Subrat says:

I think best way to do it is to download it from their official website and upload it in WP .

Leave a Reply

Your email address will not be published.