YouTube पर Channel कैसे बनाये-अपना Account कैसे बनाते है

YouTube Par Channel Kaise Banaye - YouTube Pe Account Kaise Banaye

इस पोस्ट में हम सीखेंगे की YouTube Par Channel Kaise Banaye और अपना YouTube Pe Account Kaise Banaye अगर आप अपना talent का use करके पैसा और नाम दोनों कमाना चाहते हो तो YouTube से अच्छा platform आपको कहीं और मिल ही नही सकता है क्योंकि आज कल new youth TV कम YouTube ज्यादा देखती है.

Youtube channel बनाना बहुत आसान है लेकिन मैं पहले आपको recommend करूंगा की इस पोस्ट को पढने से पहले आप मेरी “YouTube क्या है और आप youtube से किस-किस तरफ से पैसा कमा सकते है”, बाली पोस्ट को पढ़ लीजिये.

हम आशा करता है की आपने हमारी बताई हुई पोस्ट को पढ़ लिया होगा और अब हम बात करते है की YouTube Channel की, जब आप youtube channel create कर लेते है तो youtube की तरफ से आपको एक account दे दिया जाता है जहाँ से आप अपनी videos को upload, edit, monetize कर सकते हो.

इसके अलावा अपने channel को google adsense से link कर सकते हो. अगर आप भी youtube पर channel बनाना चाहते है तो उसके  लिए आपको google account (gmail id) की जरूरत होगी तो आइये जानते है की YouTube Channel Kaise Banaye.

YouTube Pe Account Kaise Banaye

चलिए जानते जानते है की youtube पर अपना यौतुबे अकाउंट कैसे बनाये ताकि हम भी youtube से पैसे कमा सके बड़ी आसानी से.

Total Time: 10 minutes

Go To Youtube.com

1) सबसे पहले YouTube.com पर जाइए. वहां आपको right side में Sign in का button मिलेगा उसपर click करके अपने gmail username और password type करके youtube में login हो जाइए.YouTube Channel Kaise Create Kare

Click Right Side

2) अब आप right side में मोजूद आपके profile icon पर click करें, उसके बाद gear icon पर click करके और last में create a channel पर click करें.How To Make a Youtube Channel in hindi

Enter Name

3) अब आपके सामने एक pop-up open होगा और अब आप Use a business or other name link पर click कर दें.youtube channel kaise banaye in hindi

Write Channel Name

4) अब आपके सामने एक new page open होगा जहाँ आपको आपने Channel Name type करना है. Name type करने के बाद Create button पर click कर दिजीये.Youtube par youtube channel kaise banaye full guide

Final Step

Congratulation! आपका YouTube channel create हो गया है. आप इसी तरफ अपने एक gmail account से कितने भी channel बना सकते है. आइये अब जानते है की channel create करने के बाद आपको क्या-क्या करना चाइये यानी basic settings के बारे में .Youtube kya hai aur Youtube par channel kaise banaye in Hindi

YouTube Par Channel Kaise Banaye

अभी तक हमने जाना की youtube.com पर हम अपना account कैसे बनाये अब सिर्फ अकाउंट बनाना ही काफी नहीं है. अगर आप चाहते है की लोग आपकी बने हुई video देख तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना channel ठीक तरह से बनाना होगा नीस दी गई steps को follow करके अपना youtube channel setup करे ताकि आप आसानी से अपना youtube channel चला सके.

YouTube Channel Par Logo Kaise Lagaye

a) Channel Icon (logo) – Channel Icon लगाने के लिए आपको Blank icon पर click करना है अब आपके सामने एक popup आएगा जो आपके ये message देगा की आपका channel icon आपके brand account से linked है. अब आप सोच रहें है इसका किया मतलब है इसका मतलब मैं आपको बताता हूँ, जब आप अपना brand channel create करते है तो google automatically आपका एक google+ brand page भी create कर देता है जो आपके youtube brand channel से linked होता है.

अब अगर आप अपने channel icon पर image (logo) लगाना चाहते है तो Edit पर click करना है. Edit पर click करते ही आपका Google+ Brand page open हो जायेगा जहाँ आपको अपने computer से आपका channel icon (logo) select करना है. Logo आपके profile या channel icon पर show होने में कुछ में कुछ वक्त लेता है इसलिए थोडा इन्तजार करें. अगर काफी इंतजार (15-30 min) करने के बाद भी आपके youtube channel पर icon show नही हो रहा है तो आपको अपने browser की history, cache और cookies को clear (delete) कर दीजिये और उसके बाद आपने browser को restart करिये.

अब आपको आपका channel icon नजर आने लगेगा. Channel Icon आपकी YouTube पर आपकी पहचान बनता है इसलिए अपने channel के लिए अच्छा सा Icon (Logo) design करिये या किसी से कराइए.

YouTube Channel Art Kaise Banaye

b) Channel Art – जैसे facebook पर आपका cover page होता है ठीख उसी तरफ से youtube पर channel art होती है. Online channel art बनाने के लिए आपको बहुत सारी website और apps मिल जाती है जिनका use करके आप professional channel art create कर सकते हो. Channel Art लगाने के लिए आपको Add Channel Art पर click करके अपने computer से image upload कर सकते हैं.

YouTube Description Me Kya Likhe

c) Channel Description – इसमें आप अपने channel के बारे में बताते है जैसे की आपने ये channel क्यू बनाया, आपके channel पर viewers’ को किया-किया देखने को मिलेगा इत्यादि. Channel description आपके channel के About tab में नजर आता है. इसके add करने के लिए आपको channel description button पर click करना है और अपना description type करने के बाद Done button पर click करना है.

YouTube Channel Kaise Banaye

आप YouTube चैनल youtube.com पर जा कर बना सकते है. यह free होता है और इसमें सिर्फ आपकी Gmail id लगती है एवं इससे app पैसे कमा सकते है.

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये

YouTube चैनल आप अपनी email id से बना सकते है और इसकी मदद से अपना चेन्नल चला सकते है

YouTube ID Kaise Banaye

YouTube ID बनान बहुत ही आसान है. youtube.com पर जाये और अपना email id डाल कर form fill करे आपकी youtube id बन जाएगी

YouTube Channel Kaise Banaya Jata Hai

YouTube Channel बनाना आसान है और इसके लिए आपको सबसे पहले पता होना चाहिए कैसा चैनल बनाना है उसके बाद ही आप उस category में चैनल बना पाएंगे

YouTube Account Kaise Banaye

आपके पास एक email account होना चाहिए वो भी Gmail का अगर आपके पास Gmail का account नहीं है तो आप youtube account नहीं बना सकते. अगर है तो आप जा के उस id से youtube.inमें login करो channel button पर क्लिक करो details भरो account बन जायेगा

Youtube Par Channel Kaise Banate Hain

Youtube पर चैनल gmail id से बनाते है और youtube उसके बाद उसी mail id से आप youtube चैनल चलते है तो कभी भी अपनी पर्सनल id से youtube चैनल न बनाये इसके जगह आप एक new gmail id बनाये और उससे अपना youtube चैनल बनाये

YouTube Channel Kaise Banate Hain

Youtube चैनल video डाल कर बनाते है अगर आपके पास अपनी खुद की video है तो आप उन्हें youtube पर डाल सकते है अपने मोबाइल में youtube app को download कर के आप upload video button पर क्लिक करे और उसके बाद आपसे वह चैनल बनाने के बारे में पूछेगा तो आप उसमे जानकारी भर के चैनल बना सकते है.

YouTube Blog Kaise Banaye

हमे कई बार कुछ चीजे करना पसंद होता है जैसे की Game खेलना, cooking करना, makeup करना, छोटी चीज़े बनाना, घूमना फिरना तो आप youtube पर एक ऐसा चैनल भी बना सकते है जिसमे आप category Blog चुना सकते है और उसके बाद अपनी video डाल कर youtube से पैसे कमा स्काट है.

आशा करते है की YouTube Par Channel Kaise Banaye और अपना YouTube Pe Account Kaise Banaye post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Questions & Answer:
bootstrap kya hai - responsive website kaise banaye

Bootstrap क्या है – Responsive Website कैसे बनाए

Blogging
Pi App Kya Hai और Pi Network Kaise Kharide | Pi Network App Download

Pi App क्या है – Pi Network कैसे खरीदें | Pi Network App Download

Apps
Pendrive Ko Bootable Kaise Banaye - Windows 10,7,8 Bootable Pendrive Kaise Banaye

Pendrive को Bootable कैसे बनाये- Windows 10,7,8 Bootable कैसे बनाए

Useful SoftwareHow to Guide
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (4)
aman singh tomar says:

thanks sir mujhe aapki post se bahut help mili hai sir aap channel ke advase settings ke bare me kab btaoge mene aapki post ko padkar apne liye ek channel create kar liya hai.
thanks a lot sir…………….

    Neeraj Parmar says:

    Your welcome brother – keep visiting ~

AMAN KUMAR SINGH says:

acchi article hai.

    Neeraj Parmar says:

    Thank you ~

Leave a Reply

Your email address will not be published.