Aadhar Card में Digital Signature Verify कैसे करें, Validate PDF,2024
जैसा की Digital टेक्नोलॉजी के साथ साथ भारत भी आधुनिक होते जा रहा है. ऐसे में कई सारे फर्जी लोग किसी दूसरे के Aadhaar Card का इस्तेमाल कर अभी भी बुरे काम को अंजाम देने में सक्षम हैं.
इस काम को रोकने के लिए सरकार ने Digital Aadhaar का Verification करने के लिए Digital Signature की प्रक्रिया लागू की है. अगर आप भी Digital Signature से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह हैं.
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Aadhar Card Digital Signature Verify Kaise Kare और PDF File Me Digital Signature Kaise Kare की पूरी जानकारी. तो चलिए शुरू करते हैं Article Aadhaar Card में Digital Signature Verify कैसे करें पढ़ने से…..
Aadhar Card Signature Verify Kaise Kare
Step 1: सबसे पहले Aadhaar Card को Open करें. अब आपको आपके Address के निचे एक Question Mark Show होगा, आपको उस Mark पर Click करना है. ध्यान रखे आप यह Verification आप सिर्फ किसी PDF Reader जैसे Applications में ही कर सकते हैं.
Step 2: इसके बाद आपके सामने Signature Validate Status का Pop-Up दिखने लग जाता है. आपको यहाँ पर उपलब्ध Signature Properties पर Click करना होता है.
Step 3: इसके बाद आपके सामने Signature Properties का Pop-Up दिखने लगता है. आपको यहाँ पर पहले Show Signer’s Certificate पर Click करना होता है.
Step 4: इसके बाद आपके सामने Certificate Viewer का Pop-Up दिखने लगता है. इसमें आपको Trust Tab पर जाकर Add to Trusted Certificates के Button पर Click करना होता है.
Step 5: इसके बाद एक आपके सामने एक Pop-Up आता है जिसमें आपको OK पर Click करना होता है.
- mAadhaar App क्या है – mAadhaar App में Address . DoB कैसे Change करे
- Aadhaar Virtual ID क्या है, VID Number कैसे निकाले
Digital Signature Ko Verify Kaise Kare
Step 1: PDF File में Digital Signature के लिए आपको सबसे पहले ऊपर की बताई गई सभी Steps को Follow करना होता है.
Step 2: इसके बाद आपके सामने Import Contact Settings का Pop-Up आ जाता है. इसमें आपको सभी Checkbox पर Tick करके Ok पर क्लिक करना होता है.
Last Step: आप आपको Validaty Unknown पर एक बार फिर से Click करना होता है. इसके बाद Ok Button पर क्लिक करते ही आपका Signature Validate हो जाता है.
इसके बाद आपको Right Mark Show होने लग जाता है. इसका मतलब अब आपके Aadhaar Card में Digital Signature Verify हो गया है.
- IRCTC Tatkal Ticket का Form कैसे भरें, Mobile से Reservation
- Two Step Verification क्या है – Gmail में 2 Step Verification कैसे करे
- CCC Certificate क्या है, NIELIT CCC Certificate Download करें
आशा करते हैं आपको Aadhar Card Signature Verify Kaise Kare और Digital Signature Ko Verify Kaise Kare Post पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (10)
बढ़िया पोस्ट है भाई… आप कोनसी होस्टिंग उसे करते हो…
Thanks buddy and main VPSDime Hosting Use karta hun~
very nyc post good work neeraj bhai
thanks buddy.. keep visiting ~
Bahut hi helpfully post brother
thank you~
Agar trust certificates me sabhi option tik ho jaye to kya kare
trust certificates me sabhi option tik ho gya hai to usme wapas kaise untik kare
Thanks for the valuable post. This informative Write-up has helped me to understand the Digital Signature very closely. Capricorn is the most preferred Licensed Certifying Authority in India under CCA to issue Digital Signature Certificate and all kinds of signing related solutions.
SAB KARNE KE BAAD BHI SIGN VRIFY NAHI HUA