Anar App क्या है – Anar App से पैसे कैसे कमाए

आज हम जानेंगे की Anar App Kya Hai और Anar App Se Paise Kaise Kamaye इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.
Table of Contents
Anar App Kya Hai
Anar App एक बिज़नेस नेटवर्क बढ़ाने वाला App है जिसकी मदद से हम Directly Retailers, Resellers, Wholesalers, Distributors, Manufacturers, Factories से जुड़ के ऑनलाइन प्लेटफार्म पे एक ही छत के निचे प्रोडक्ट्स को बल्क में खरीद या बेच सकते है.
इस App पे आप आपके B2B बिज़नेस वेबसाइट, B2B Business Profile Show, Cased Visiting कार्ड बना तथा Whatsapp Business, India Mart, Udaan, Trade-India, Just Dial, Bikayi, Facebook Marketplace, JD Mart जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे शेयर केर सकते है.
इस App के अब् तक 10 लाख से भी ज्यादा Downloads हो चुके है.अब हम जानेंगे इस App के फायदे, की कैसे हम इस App से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते है.
Anar App Download
अब हम जानेंगे Anar App को Download कैसे करें.
आप इस App को यहाँ निचे दिए हुए लिंक पर Click कर के भी डाउनलोड कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर App खोल लें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करेंकारे और टाइप करें Anar.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Anar नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- उसके बगल में एस हरी पट्टी में Install बटन होगा, उसपे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
- बधाई हो हमने Anar App डाउनलोड अथवा इंटल केर लिया , अब हम आगे जानेंगे हम इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है.
- Golbol App क्या है – Golbol के फायदे इसकी पूरी जानकारी
- NM App क्या है – NM App Use कैसे करें पूरी जानकारी
- Damini App क्या है – Damini App के फायदे क्या हैं
Anar App K Fayde
- इस App में आपको Lifetime Free अकाउंट बनाने का मौका मिलता है.
- ये App ओनर तथा स्टाफ मेम्बेर्स दोनों के लिए मैनेज करने की सुविधा देता है.
- इस App को रोज़ के ऑर्डर्स के बेसिस पे अपडेट करना भी बहोत आसान है.
- ये App आपको आपके बिज़नेस के लिए Free वेबसाइट बनाने की सुविधा भी दे रहा है.
- ये App आपकी Travelling Costs को बचने में भी काफी फायदेमंद है.
- इस App के Online प्लेटफार्म होने की वजह से आपके काफी सारे Online Transactions ही तुरंत पलक झपकते से हो जाते है.
- इस App के इस्तेमाल से रोज़ मर्रा की काफी सारी Use होने वाली Catalogues/brochures ठाठ Invoices की बचत हो जाती है साथ ही साथ इनके खोने/ख़तम/नष्ट होने से भी सुरक्षा देता है है.
- Jar App क्या है – Jar App के फायदे के बारे में जानकारी
- Hudu App क्या है – Hudu App Use कैसे करे पूरी जानकारी
Anar App Login
- इस App पे पहले Language सेलेक्ट करें फिर Next.
- फिर Anar App के बारे में एक शोर्ट डिस्क्रिप्शन आएगा आप उसे 2 Min पढ़ भी सकते है Ignore कर आगे Next.
- फिर ये App आपका Business का टाइप पूछेगा जैसे की Manufacturer, Distributer, Wholesaler, Retailer आप आपके Business अनुसार इसे सेलेक्ट कर सकते है फिर Next पे Click करें.
- फिर ये App आपको एक शोर्ट Tutorial दिखायेगा की कोन- कोन से फायदे आपको इस App में मिलने वाले है फिर Next पे Click करें.
- इसके बाद ये App आपको मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए पूछेगा जिसे आप OTP शेयर कर के वेरिफिकेशन कम्पलीट करा सकते है.
Anar App Kaise Use Kare
Anar App का इस्तेमाल करने से पहले आपके पास Business Address, मोबाइल नंबर तथा GST No. होना जरुरी है, तभी आप अपना Product इस्पे खरीद अथवा बेच सकते हो.
- इसके बाद ये App आपसे कुछ Permission मांगेगा Use Allow करना है और फिर Business के बारे में कुछ सवाल होंगे उन्हें भरना है और फिर Next.
- फिर आपको आपका पता, Category of Product जिसमे आपको डील करना है Select कर सकते है फिर ये आपको जो पहले से Available Business उस Category के उनका Suggestion देगा जिसने आप कांनेट हो सकते है.(आप इसे Skip for Now भी केर सकते है )
- अब ये App आपको आपका रेफरल कोड दिखायेगा आप इसे किसी सुरक्षित जगह सेव भी कर सकते है तथा आपके दोस्तों को इस App से जोड़ने के लिए शेयर भी केर सकते है.
- इसके बाद एक Video आयेगा की आप Anar App को कैसे Use कर सकते है.(आप उसे Ignore कर Start My Business पे डायरेक्ट जा सकते है.)फिर आप App के होम स्क्रीन पे आ जाते है.
- इसके बाद सबसे उपर Free में Website क्रिएट करने का एक बैनर आयेगा आप उसपे Click कर के आपकी Website बना सकते है.
इस App में 5 सेक्शन है : Home, Chat, Products, Order, More.
- Home: इस सेक्शन में आपको आपकी सिलेक्टेड Category अनुसार Products, Distributor अथवा Resellers दिखाए जायेंगे.
- Chat: इस सेक्शन में आप जिन Sellers, Distributors, से बात कर उसके Info है.
- Products: इस सेक्शन में आप आपके Products Add, Upload कर सकते है.
- Orders: इस सेक्शन में आपको जितने भी ऑर्डर्स आये है वो दिखाए जायेंगे.
- More: इस सेक्शन में आप आपकी प्रोफ्ले अपडेट, Language, Followers, Connection, Reports, Business Groups, Shortlist जैसे Options मिल जाते है.
Anar App Se Paise Kaise Kamaye
Anar App से पैसे कमाने के लिए आपको पहले एक Business खोलना होगा. अगर आपके पास कोई Business नही है तो आपको आपका लोकल किराना Store उसे ही कम से कम GST Registered करना होगा.
इसके बाद आपको इस App में आपका अकाउंट बनाना होगा और वहां पर आपको आपके Business की Details डालनी होगी जैसे की GST नंबर, Products जो आप बेचते हैं, कोन कोन सी Services आपके Store से खरीदने पर आप आपके Customers को देते हैं इत्यादि.
इसके बाद आपकी Website, Catalogue, Visiting Card इत्यादि इस App पर ही आप बना सकते हैं इना किसी तरह की कोई Pre-Experience के एवं सभी चीजें बड़ी आसानी से Offline से Online Mode पर शिफ्ट कर सकते हैं.
इसके बाद आप यहाँ पे उपलब्ध बाकी Distributers, Manufacturers इत्यादि से बल्क में सामान खरीद कर छोटे Retailers, Wholesaler को आपके Products बेच कर पैसे कमा सकते हैं.
Anar App की ज्यादा जानकारी के लिए आप Anar App की ऑफिसियल Website भी विजिट कर सकते है.
आशा करते है की Anar App Kya Hai और Anar App Se Paise Kaise Kamaye हमारी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और अपर कोई समस्या व सुझाव के लिए नीचे Comment करे.
- Pi App क्या है – Pi Network कैसे खरीदें | Pi Network App Download
- Kissht App क्या है – Kissht App कैसे Use करे | Kissht App Download
- Udaan App क्या है – Udaan App Login कैसे करे | Udaan App Download
- Howzat App क्या है – Howzat Login कैसे करे | Game कैसे खेले पूरी जानकारी
- Qureka Pro App क्या है – Qureka से पैसे कैसे निकाले