Nipun Lakshya App क्या है, निपुण लक्ष्य इस्तेमाल कैसे करें,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Nipun Lakshya App Kya Hai और Nipun Lakshya Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.
इसके साथ हम आपको NipunLakshya App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Nipun Lakshya App Download Kaise Kare, Nipun Lakshya App Ke Fayde, Nipun Lakshya Ke Reviews, Nipun Lakshya Chart Kaise Banaye इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Nipun Lakshya App क्या है के बारे में पढ़ने से…
Nipun Lakshya App Kya Hai
Nipun Lakshya App एक Online Tutoring App है जिसकी मदद से हम क्लास 1-5 तक के बच्चों को Online प्लेटफार्म की मदद से पढ़ा सकते हैं. इस App को U.P. (उत्तर प्रदेश) सरकार द्वारा प्रेरणा Mission के अंतर्गत बनाया गया है. इसका मकसद बच्चों की Reading Capacity को बढ़ाना, Math’s के सवालों को Solve करना इत्यादि है.
इस App का इस्तेमाल Parents एवं Teachers, बच्चों की Report पे नज़र रखने के लिए तथा उन्हें ठीक Guidance देने के लिए कर सकते हैं. इस App का UI समझना बेहद आसान है. इसके बच्चों को आसानी से इस्तेमाल करने के लिए ग्राफ़िक Based बनाया गया है.
इस App में किसी भी प्रकार Ad नही आता और ना ही बच्चों की Learning को Distract करता है.
Nipun Lakshya App Kaise Chalaye
Nipun Lakshya App का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक Smartphone तथा Internet Connection होना जरुरी है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह से Login/ Signup की जरुरत नही है. Nipun Lakshya App को Open करते से आपको यहाँ भाषा सेलेक्ट करना होता है.
फिर जिस भी क्लास का बच्चा उस क्लास को सेलेक्ट करें. इसके बाद कुछ प्रशन के जवाब उस बच्चे को देने होंगे, जवाबों के उत्तर के अनुसार बच्चे का मूल्यांकन होता है तथा जिसके कम अंक आए उसको उत्साहित किया जाता है.
जिसके अच्छे अंक आते उन बच्चों को प्रेरित किया जाता है तथा उन्हें प्रेरक बालक/ बालिका से पुरस्कृत किया जाता है.
- Nishtha App क्या है, Nishtha App इस्तेमाल कैसे करें, Teachers
- Enguru App क्या है, Enguru App कैसे चलाएं, फायदे
Nipun Lakshya App Ke Fayde
इस App को इस्तेमाल करने के काफी अच्छे फायदे है जैसे की आपके बच्चे को YouTube, इत्यादि पे Video देखने से बेहतर है वो इस App पे उसका वक़्त गुज़ारे तो उसकी क्लियर Words Reading Skills बढ़ेगी.
इस app में verbal के साथ साथ mathematics पे भी ध्यान दिया जाता है तो बच्चे अंग्रजी के साथ साथ गणित की भी सुधर जाती है.
इस App की सबसे खास बात है की यह App Free है और भारतीय App है. इस App में किसी तरह के Ads नही आते जो की कई सारे ऐसे अन्य Apps में बच्चों को कई बार Distract कर देते है उनकी पढाई से.
इस App में Internet की जरुरत बस शुरुआत में Questions लोड करने की जरुरत पड़ती है. इसके बाद भी अगर आप इस App में और Questions का Optimization वक़्त वक़्त पे चाहते रहते तो Internet का इस्तेमाल कर सकते हैं बेटर Optimization के लिए.
Nipun Lakshya Ke Reviews
जैसा की हम जानते हैं की हर सिक्के के दी पहलु होते हैं उसी तरह यह भी इस App के अपने कुछ फायदे है तो कुछ नुकसान भी हैं साथ ही साथ. ललेकिन सभी चीजों को मिलके देखा जये और बच्चों को यह App की लत ना लग जाए कुछ निर्धारित समय के लिए ही बस उन्हें ये App Use करने के लिए दिया जाए तो ये काफी फायदेमंद है.
अन्यथा smartphone का ज्यादा इस्तेमाल करने से छोटे बच्चों के दिमाग के साथ साथ उनके आँखों पे भी बेहद फर्क पड़ता है.
हलाकि इस आप के रिव्यु Rating को देखा जाए तो इसे अब तक 3-4 की Rating मिली है जिसे साफ़ हम अंदाज़ा लगा सकते हैं की यह App आगे औरअच्छे तरीके से Develop होने में पूरी तरह से काबिल है. अब तक इस App का इस्तेमाल 5.6 लाख से ज्यादा बच्चों बड़ों ने कर लिया है.
- Unacademy क्या है, अनअकैडमी में Job कैसे पाए, Teacher कैसे बने
- Diksha App क्या है, दीक्षा ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Download
- Utkarsh App क्या है, Utkarsh App कैसे चलाए, Features, APK
Nipun Lakshya App Download Kaise Kare
आप Nipun App को निचे दिए बटन पे Click करके डाउनलोड कर सकते हैं.
या इन स्टेप्स को Follow करके आप निपुण ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
- अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और Nipun Lakshya टाइप करें.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Nipun Lakshya App आने लगेगा.
- अब उसके बगल में Install बटन होगा, उसपर Click करते ही Nipun App का डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Install हो जाता है.
- Vedantu App क्या है, वेदांतु ऐप इस्तेमाल कैसे करें, Download
- Doubtnut क्या है, Doubtnut उपयोग कैसे करें, पैसे कैसे कमाए
- Zoom App क्या है, ज़ूम ऐप से पैसे कैसे कमाए, 10 आसान तरीके
App Name: | Nipun Lakshya App |
App Size: | 40 MB |
Developer: | Department of Basic Education, Uttar Pradesh |
Release Date: | 1 Feb 2021 |
ये App बच्चों के Scoring मूल्यांकन पे निर्धारित खुदी से एक प्रोग्रेस चार्ट बनता है जिस से पेरेंट्स तथा टीचर्स, बच्चों का समय समय पे प्रोग्रेस Report की जानकारी पता चलती रहे.
यह App एक Online Tutoring App है जिसकी मदद से App आपके बच्चों की Verbal Reading Skills तथा मैथ्स के सिंपल Questions को चुटकियों में सोल्व करने सिखा सकते हैं.
नही यह App up सारकार द्वारा बनवाई गई, उस लिए यह App हर तरह के Smartphone Devices के लिए उपलब्ध है.
आशा करते हैं आपको Nipun Lakshya App Kya Hai और Nipun Lakshya Istemal Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)