Easy Plan App क्या है – इस में Investment कैसे करे | Easy Plan Download,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम इस पोस्ट में आपको Easy Plan के बारे में सारी जानकारी देंगे. Easy Plan app के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते इसलिए Easy Plan App Kya Hai और इस app के क्या क्या features है.

आप किस तरह से इसमें बचत कर सकते है और इसमें बचत करने पर क्या क्या फायदे है. इन सबके बारे में हम इस पोस्ट में पढेंगे.

Easy Plan App Kya Hai

Easy Plan एक ऐसा Money Saving App है. इस App में आपको एक Goal Set करना होता है. यह App आपके छोटे छोटे किस्तों में पैसे जमा कर आपके Goal को Achieve करने में Help करता है.

जैसे की आपको अपने New Mobile के लिए पैसे जमा करने है तो आप इस App में Goal Set कर दीजिये. तो यह App आपको बिभिन्न प्लान तैयार करके देता है. जिसमे आप दैनिक, साप्ताहिक, मासिक में से किसी भी प्लान का चयन कर सकते है और दिए गए Date पर पैसे App में जमा कर सकते है.

यदि आप कभी भी दिए गए डेट पर amount जमा करने से चुक जाते है तो सबसे पहले यह app आपको reminder देता है. तब भी अगर आप amount जमा नहीं कर पाते है तो उसपे कोई penalty या charges नहीं लगेग.

आप इसमें न्यूनतम राशी 100 rupees से भी स्टार्ट कर सकते है और 100  rupees से ज्यादा का भी investment कर सकते है और आपका यह पैसे ICICI Prudential Mutual Fund में invest किया जाता है. जो कि सरकार के नियम अनुसार आपके personal बैंक account से linked रहता है.

यह app use करने में बहुत आसन है और कोई भी व्यक्ति इस app को बड़ी आसानी से चला सकता है.

Easy Plan App Kaise Use Kare

  • सबसे पहले आपको एक Saving Goal Set करना होता है.
  • उस Goal के लिए आप रोजाना , साप्ताहिक,  मासिक intervals में बचत कर सकते है.
  • यह app आपको पैसे जमा करने के लिए समय समय पर reminder भी देता रहेगा.
  • आप इस app में UPI, नेट बैंकिंग  के जरिये पैसे को deposit कर सकते है.
  • जब भी आपको  withdraw करना होगा तब आप अपने पैसे को तुरंत ही withdraw कर सकते है.
  • आप इस app में जो आपने अपने Goals के लिए सेविंग की है उसे easily track कर सकते है और मैनेज कर सकते है.

Easy Plan App Me investment Kaise Kare

Easy Plan app एक बहुत ही secure app है. इस app में sign up करते ही ICICI Prudential में आपका खता खोल दिया जाता है जो सीधे आपके personal बैंक account से लिंक रहता है.

यह आपको Invest करने के दो Low-Risk Options देता है. पहला जो Goals 6 महीने से कम के होते हैं उनके पैसे Icici Prudential Liquid Fund में निवेश किया जाता है.

दूसरा जो goals 6 महीने से अधिक के होते है उनके पैसे  ICICI Prudential Savings Fund में निवेश किया जाता है.

Easy Plan App by ICICI Prudential

पिछले १० साल में ICICI Prudential Liquid Fund में एक महीने से ज्यादा रखे गए पैसे पर कभी loss नहीं हुआ है और ICICI Prudential Savings Fund में तीन महीने से ज्यादा देर तक निवेश किया हुआ पैसे loss में नहीं गए है.

इसका मतलब यह नहीं है की यह funds आगे loss नहीं देंगे. इसलिए आपको किसी भी जगह invest करने से पहले उस instrument और उसके related documents एवं market की जांच करना चाहिए.

Easy Plan App Ke Kya Charges Hai

यह app completely free है. क्यूंकि जब आप Easy Plan के through invest करते है तो app के developers को ICICI Prudential के द्वारा commission दिया जाता है. जो की (०.1%) से भी कम है लेकिन business को run करने में और users को अच्छी सर्विस देने के लिए पर्याप्त है.

अगर आप किसी भी समय savings deposit करने से चुक जाते है तो उस पर कोई penalty या फिर कोई fee charges नहीं लगती. जबकि FDs, RDs और SIPs में आपको late होने पर charges देने पड़ते है.

Easy Plan App Se Withdraw Kab Kar Sakte Hai

आप Easy Plan app से कभी भी कही भी पैसे digitally withdraw कर सकते है. आपका goal complete होने से पहले भी withdraw कर सकते है. आप एक बार में Rs. 50,000 या फिर 90% of your total investment तक का amount निकाल सकते है.

बाकी बचा हुआ पैसा  1-2 business days में आपके बैंक के खाते में जमा हो जायेगा. पैसे निकलने पर कोई charges नहीं लगता है.

Easy Plan App Download

अगर आपके पास Android Phone है तो आप Google Play Store से बड़ी ही आसानी से download कर सकते है बस आपको Play Store पर जा कर search करना होगा.

यदि आपके पास Iphone है तो यह app App store पर भी उपलब्ध है. या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर भी click कर सकते है.

आशा करते है की आपको Easy Plan App Kya Hai और Easy Plan App Kaise Kaam Karta Hai के बारे में जरूरी जानकारी मिल गयी होगी. अगर तब भी मन में कोई सवाल है तो उसे आप comment करके पूछ सकते है.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *