Khata Book App क्या है, खाताबुक इस्तेमाल कैसे करें, APK,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Khata Book App Kya Hai और Khatabook Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको Khata Book से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Khata Book App की जानकारी, Khata Book App Download कैसे करें, Khata Book App के फायदे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Khata Book App क्या है के बारे में पढ़ने से…

Khata Book App Kya Hai

खाताबुक ऐप एक Digital Ledger जिसकी मदद से हम अपनी आम ज़िन्दगी में इस्तेमाल होने वाले Mobile फ़ोन को, रोज व्यापार में होने वाले लेन-देन के Record को Maintain करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके Shop पर कोई व्यक्ति Extra पैसे जमा करके जाता है, तो उसे आप Credit राशि के नाम से दर्ज कर सकते हैं, वहीँ अगर कोई आपसे कर्ज लेकर जाता है तो आप उसका नाम Debit राशि की List में दर्ज कर सकते हैं.

यह ऐप सभी प्रकार के Businesses को Maintain करने में सक्षम है. इसमें आपको उस व्यक्ति का नाम एवं Number आपके Phone में Save करना होता है. इसके बाद आप आपके दूकान पर उसके सभी लेन-देन का हिसाब कर सकते हैं.

Khata Book App Ki Jankari

Khata Book App आपके काम को Manage करने के साथ साथ, आपको हर महीने Whatsapp पर आपके Latest Previous Month के Bill की जानकारी देता है. इसके साथ ही यह उन Users को भी समय समय पर Message Notification भेजता रहता है, जिन्होंने आपसे उधार ले रखा है.

यह एक सुरक्षित App है जिसमें आप कभी भी कहीं से भी Payment ले सकते हैं. आप इसमें आपके Bank Account को Link कराकर, UPI/ Netbanking इत्यादि की मदद से Direct Payments Accept कर सकते हैं. इसकी मदद से आप आपके Business के लिए Invoice भी Generate कर सकते हैं.

Khata Book App Kaise Download Kare

आप Khata Book App को निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.

या इन स्टेप्स Follow करके भी आप Khata Book App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर Top सर्च Bar में क्लिक करें और Khata Book टाइप करें.
  • ये सर्च करते ही आपको Khatabook Credit Account Book App दिखने लग जाता है.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Khata Book App Install भी हो जाता है. 
Khatabook App Me Account Kaise Banaye

खाता बुक App में Login करने के लिए:

Step 1: अपने फोन में खाता बुक एप ओपन करें और फिर उसमें अपनी भाषा का चयन करें.

Step 2: उसके बाद खाता बुक उपयोग करना प्रारंभ करें बटन पर क्लिक करें.

Step 3: आप अपना मोबाईल नंबर डाले और OTP प्राप्त करें बटन पर क्लिक करें.

Step 4: इसके बाद आपका मोबाईल नंबर Verify हो जाता है. अब आपको यहाँ आपके Busienss के बारे में जानकारी Upoad करनी होती है.

Step 5: आब आपका खाताबुक अकाउंट तैयार हो जाता है. आप खाताबुक ऐप लोगों की Information Store करना शुरू कर सकते हैं.

Khatabook App Use Kaise Kare

खाताबुक App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. कोई भी आसानी से इस एप का इस्तेमाल कर सकता है. इस एप में आपको तीन बटन देखने को मिल जाते हैं:

Home Button: इस बटन पर क्लिक करते से खाताबुक ऐप का होम पेज खुल जाता है. आपको यहाँ सभी लेन-देन की धनराशि एवं सभी ग्राहकों की सूची दिखने को मिल जाती है. इसमें यह भी शामिल होता है कि, किस ग्राहक को कितने पैसे देने हैं और किनसे कितना लेना है.

More Button: इस बटन पर क्लिक करते से खाताबुक का Account खुल जाता है. यहाँ पर आप अपने दुकान से जुड़ी जानकारी Add एवं Modify कर सकते हैं, ग्राहकों को उधार देने के लिए Reminder Set कर सकते हैं, Notification भेज सकते हैं इत्यादि. आप यहाँ से आपका Visiting Card भी बना सकते हैं.

Add Customer Button: इस बटन का इस्तेमाल कर आप यहाँ नए ग्राहकों को जोड़ सकते हैं. इस एप में नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए Add बटन पर क्लिक करें, फिर ग्राहक का नाम एवं उसका फोन नंबर डालकर Save कर दें.

Khata Book App Ke Fayde

1. खाताबुक आपके ग्राहकों को उनके सभी लेनदेन से जुड़ी जानकारी फ्री में SMS करता है.

2. आप पहले से ही ग्राहकों को कर्ज के पैसे देने के लिए Reminder Set सकते हैं.

3. आप अपने ग्राहकों को SMS के साथ Whatsapp पर भी पैसे देने के लिए रिमाइंडर भेज सकते हैं.

4. इस ऐप के इस्तेमाल से आप अपने ग्राहकों के खाते की जानकारी का Online Backup रख सकते हैं.

5. आप अपने ग्राहकों को उनके पैसों की लेन-देन  की पूरी जानकारी को PDF में Export करके उनहे भेज सकते हैं.

6. उपयोगकर्ता अनगिनत ग्राहकों को अपने खाता बुक से जोड़ सकते हैं.

7. खाता बुक App Lock की मदद से आप अपने ग्राहकों से जुड़ी सारी जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं.

8. आप किसी भी समय अपने ग्राहकों के खाते में लेन-देन का हिसाब Upto-Date रख सकते हैं.

9. आप इस App में एक Phone Number से अलग-अलग अकाउंट Manage कर सकते हैं.

10. खाता बुक उपयोगकर्ता अपने दुकान/ Business का फ्री में Visiting Card बना सकता है.

आशा करते हैं आपको Khata Book App Kya Hai और Khatabook Istemal Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *