Kissht App क्या है – Kissht App कैसे Use करे | Kissht App Download
![Kissht App Kya Hai और Kissht App Kaise Use Kare | Kissht App Download](/wp-content/uploads/2022/05/kissht-app-kya-hai.jpg)
आज हम जानेंगे की Kissht App Kya Hai और Kissht App Kaise Use Kare | Kissht App Download इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.
इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.
Table of Contents
Kissht App Kya Hai
Kissht App एक तरह का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है इसका इस्तेमाल कर आप आपके बिजनेस को बढ़ाने के लिए सिर्फ कुछ क्लिक्स में बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैं.
यह एक भारतीय app है जिसका इस्तेमाल कर हम अपना business बढ़ाने के लिए किश्तों में लोन ले सकते हैं. वो भी बड़े वक़्त के लिए काफी कम किश्तों में.
इस आपकी मदद से आप आपकी रोजमर्रा के मंथली पेमेंट की पूर्ति करने के लिए भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. या ऐप खासतौर से छोटे व्यापारियों के लिए बनाया गया है जिन्हें आमतौर पर उनकी दुकानों के लिए सामान खरीदने में हर बार कुछ कमी पड़ जाती है जिसके वजह से वह अपना बिजनेस बड़ा नहीं पाते हैं.
इस ऐप का इस्तेमाल कर आप आपकी मंथली सेविंग साथ-साथ आप के मंथली Bills का भी भुगतान बढ़िया गाने से कर सकते हैं
आप यहां से आपकी:Utility Bills, Electricity Bill, Rent, Gas Bills, Fast Tag, Post- Paid Bills, Scan & Pay इत्यादि जैसे भुगतान बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
Kissht App Download
आप Kissht App को यहाँ निचे दिए हुए Button पे Click कर के भी Download कर सकते है.
या ये स्टेप्स Follow कर के भी Kissht App डाउनलोड कर सकते है.
- पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
- फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Kissht.
- ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Kissht: Instant Line of Credit App टॉप सर्च में आने लगेगा.
- Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Kissht App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Kissht App Kaise Use Kare
Kissht App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. या ऐप आप आपके स्मार्टफोन में तभी चला पाएंगे जब आपके स्मार्टफोन का एंड्राइड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर का होगा.
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपकी उम्र 18 साल से ऊपर की होनी चाहिए साथ ही आपके पास एक रजिस्टर्ड बिजनेस या किराना Store होना चाहिए.
इस ऐप में लॉग इन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी कागजात जैसे कि: आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजनेस का GST नंबर(अगर उपलब्ध है) होना अनिवार्य है.
इन सबके के बाद अब आपके पास Active मोबाइल नंबर होना चाहिए जो कि आपके Bank अकाउंट से Linked हो एवं आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा होना अनिवार्य है.
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download
- Navi App क्या है – Navi App पर Loan कैसे ले | Navi App Download Apk
Kissht App Se Loan Kaise Le
इस ऐप को ओपन करते ही आपको यहां पर लॉग इन करना होता है उसके लिए आप आपका मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे सिर्फ OTP Verify कराना होता और आप लॉगिन हो जाते हैं.
इसके बाद आपको यहां पर कुछ परमिशन मांगी जाती हैं देश से या ऐप आपके फोन से S.M.S. भेज आपके लिए हुए लोन को वेरीफाई करता है, आपको यह परमिशन Allow करनी होती है.
अब आपको यहां पर आपके पैन कार्ड की डिटेल एवं आपका डेट ऑफ बर्थ की डिटेल डालनी होती है, साथ ही आपका Email ID भी वेरीफाई कराना होता है.
इसके बाद आपको आपके बारे में एवं आपके जॉब या बिजनेस की जानकारी यहां पर डाली होती है, आपके आधार कार्ड की जानकारी दाल नहीं होती है एवं आपकी एक Current Selfie अपलोड करनी होती है.
आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार आपको फिर यहां पर लोन दे दिया जाता है एवं उसकी भरपाई कितने किस्तों में आप करना चाहते हैं उसकी इंफॉर्मेशन दे आपको यहीं पर देनी होती है.
उसके बाद वह अमाउंट आप आपके कौन से बैंक अकाउंट में डालना चाहते हैं या फिर यहां पर उपलब्ध वॉलेट का इस्तेमाल कर डायरेक्ट पेमेंट करना चाहते हैं की जानकारी देनी होती है और आपको पैसे बड़ी आसानी से मिल जाते हैं.
इसके बाद आप उस पेमेंट को किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं एवं आपके बैंक अकाउंट में डायरेक्टली भेज भी सकते हैं.
Kissht App – FAQs
Kissht App Customer Care Number
Kissht App Customer Care Number +91 022-62820570 है.
Kissht App Late Payment Charges
Kissht App Late Payment Charges 3.50% per month + EMI Amount है.
Kissht App Penalty Charges
Kissht App Penalty Charges जाने के लिए आप किस टाइप की ऑफिशियल वेबसाइट से जान सकते हैं.
आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Kissht App Kya Hai और Kissht App Kaise Use Kare | Kissht App Download, पसंद आई होगी.
अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.
- Josh App क्या है – बारे में जानकारी | Josh App Download Apk
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download