Prerna Lakshya क्या है – कैसे चलाए | Prerna Lakshya App Download

Prerna Lakshya Kya Hai और Prerna Lakshya App Kaise Chalaye

आज हम जानेंगे Prerna Lakshya Kya Hai और Prerna Lakshya App Kaise Chalaye, साथ ही इस App से आपके खुद के अथवा आस पड़ोस के बच्चों की Vocabulary तथा गणीत में कितना फायदा करा सकते हैं.

हमारी इस Article का बस इतना उद्देश्य है की आप लोगों तक ज्यादा से ज्यादा रोज़ Market में आने वाले नए नए Apps की जागरूकता बढ़ा सकें.

Prerna Lakshya Kya Hai

यह App एक तरह का Online Tutoring App है जिसकी मदद से हम क्लास 1-5 तक के बच्चों को Online प्लेटफार्म की मदद से पढ़ा सकते हैं.

इस App को U.P. (उत्तर प्रदेश) के द्वारा ख़ास मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बनाया गया है जिसका Main मकसद है बच्चों की करेक्ट वर्ड्स रीडिंग कैपेसिटी को बढ़ाना साथ ही Math’s के सवालों को चुटकियों में Solve करना सिखाना.

इस App का इस्तेमाल बच्चों के साथ साथ उनके Parents तथा Teachers भी बच्चों की Report पे नज़र रखने तथा उन्हें ठीक गाइडेंस देने के लिए उपयोग में ला सकते हैं.

इस App का Ui बड़ा ही आसान तथा ग्राफ़िक Based बनाया गया है ताकि बच्चे इस App को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करे साथ ही किसी भी प्रकार का एसा कोई Ad नही जो बच्चों को उनकी Learning के बिच Distract करे.

Prerna Lakshya App Download Kaise Kare

आप इस App को आप निचे दिए गये बटन पे Click कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

Prerna Lakshya App

या, ये स्टेप्स का इस्तेमाल कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

  • अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Prerna Lakshya
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Prerna Lakshya नाम का एक App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • उसके बगल में Install बटन होगा , उस पर Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.

Prerna Lakshya App Kaise Chalaye

इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Smartphone तथा उसमें Internet Connection होना जरुरी है.

जैसा की हमने जाना की ये App बच्चों Attract करने के मकसद से बनाया गया है. तो इस App में किसी भी तरह का कोई Login/ Signup की जरुरत नही है.

इस App को ओपन करें भाषा सेलेक्ट करें और फिर जिस भी क्लास का बच्चा उस क्लास को सेलेक्ट करें. इसके बाद कुछ प्रशन के जवाब उस बच्चे को देने होंगे, जवाबों के उत्तर के अनुसार बच्चे का मूल्यांकन होता है तथा जिसके कम अंक आए उसको उत्साहित किया जाता है.

जिसके अच्छे अंक आते उन बच्चों को प्रेरित किया जाता है तथा उन्हें प्रेरक बालक/ बालिका से पुरस्कृत किया जाता है.

Prerna Lakshya App Ke Fayde

इस App को इस्तेमाल करने के काफी अच्छे फायदे है जैसे की आपके बच्चे को YouTube, इत्यादि पे Video देखने से बेहतर है वो इस App पे उसका वक़्त गुज़ारे तो उसकी क्लियर Words Reading Skills बढ़ेगी.

इस app में verbal के साथ साथ mathematics पे भी ध्यान दिया जाता है तो बच्चे अंग्रजी के साथ साथ गणित की भी सुधर जाती है.

इस App की सबसे खास बात है की यह App Free है और भारतीय App है. इस App में किसी तरह के Ads नही आते जो की कई सारे ऐसे अन्य Apps में बच्चों को कई बार Distract कर देते है उनकी पढाई से.

इस App में Internet की जरुरत बस शुरुआत में Questions लोड करने की जरुरत पड़ती है. इसके बाद भी अगर आप इस App में और Questions का Optimization वक़्त वक़्त पे चाहते रहते तो Internet का इस्तेमाल कर सकते हैं बेटर Optimization के लिए.

Prerna Lakshya Ke Reviews

जैसा की हम जानते हैं की हर सिक्के के दी पहलु होते हैं उसी तरह यह भी इस App के अपने कुछ फायदे है तो कुछ नुकसान भी हैं साथ ही साथ. ललेकिन सभी चीजों को मिलके देखा जये और बच्चों को यह App की लत ना लग जाए कुछ निर्धारित समय के लिए ही बस उन्हें ये App Use करने के लिए दिया जाए तो ये काफी फायदेमंद है.

अन्यथा smartphone का ज्यादा इस्तेमाल करने से छोटे बच्चों के दिमाग के साथ साथ उनके आँखों पे भी बेहद फर्क पड़ता है.

हलाकि इस आप के रिव्यु Rating को देखा जाए तो इसे अब तक 3-4  की Rating मिली है जिसे साफ़ हम अंदाज़ा लगा सकते हैं की यह App आगे औरअच्छे तरीके से Develop होने में पूरी तरह से काबिल है. अब तक इस App का इस्तेमाल 5.6 लाख से ज्यादा बच्चों बड़ों ने कर लिया है.

Prerna Lakshya – FAQs

Prerna Lakshya Chart Kaise Banaye

ये App बच्चों के Scoring मूल्यांकन पे निर्धारित खुदी से एक प्रोग्रेस चार्ट बनता  है जिस से पेरेंट्स तथा टीचर्स, बच्चों का समय समय पे प्रोग्रेस Report की जानकारी पता चलती रहे.

Prerna Lakshya App Ki Jankari

यह App एक तरह का Online Tutoring App है जिसकी मदद से App आपके बच्चों की Verbal Reading Skills तथा मैथ्स के सिंपल Questions को चुटकियों में सोल्व करने सिखा सकते हैं.

Prerna Lakshya Kya Sirf Android Pe Download Kr Sakte hain

नही यह App up सारकार द्वारा बनवाई गई, उस लिए यह App हर तरह के Smartphone Devices के लिए उपलब्ध है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Prerna Lakshya Kya Hai और Prerna Lakshya App Kaise Chalaye, पसंद आई होगी. अगर इस बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा सकतें है.

Questions & Answer:
OctaFX Trading Kya Hai और OctaFX Par Trading Kaise Kare

OctaFX Trading क्या है – OctaFX पर Trading कैसे करे | OctaFX App Download

Apps
UC News Par Account Kaise Banaye

UC News पर Account कैसे बनाये – Publisher Account Create कैसे करे

Make Money

10+ Best Happy New Year Wishes,Quotes, Messages, Status, Sms 2021

Others
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.