Rufilo App क्या है – Rufilo से पैसे कैसे कमाए | Rufilo App Download

Rufilo App Kya Hai और Rufilo App Se Paise Kaise Kamaye

आज हम जानेंगे की Rufilo App Kya Hai और Rufilo App Se Paise Kaise Kamaye इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App को Download कैसे करें.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कोन सा App हमारे लिए सही है कोन सा नही.

Rufilo App Kya Hai

Rufilo App एक तरह का Online लोन पास करने वाला App है जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनट्स में आप एक अच्छा अमाउंट लोन का पास करा सकते हैं.

इस App में आप आपके कुछ Governmental Id अथवा आपके पास एक Business होना चाहिए. यह Business किसी भी तरह का हो सकता है.(kirana Store, General Store, Grocery, Provision Store इत्यादि)

इस App की मदद से आप बस कुछ क्लिक्स में लोन जारी करा सकते हैं और आपके अन्य बिल्स भर सकते हैं.(mobile Recharge, Electricity Bill, Gas Bill, Rent, Fee इत्यादि)

इस App की मदद से आप लोन का छोटा अमाउंट लेकर आपके Basic Needs की खरीदारी भी कर सकते हैं.(bakery, Juice, Street Vendors, Medical, Garments, Snacks, Jewellery इत्यादि)

Rufilo App Download Kaise Kare

आप इस App को यहाँ निचे दिए हुए लिंक  पे Click कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

Rufilo App

या ये स्टेप्स Follow कर के भी डाउनलोड कर सकते है.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोल लें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Rufilo.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Instant Credit and Small Business Loan App: Rufilo App टॉप सर्च में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही देर में Rufilo App ऑटोमेटिकली Install भी हो जायगा.
Rufilo App Use Kaise Kare

Rufilo App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इस App को आपके Android डिवाइस में चलने के लिए उसका Android Version 5.0 या उस से ऊपर का होना चाहिए.

इस App को इस्तेमाल करने से पहले आपके कुछ जरुरी Documents साथ रखने होंगे. जैसे आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, अगर आप किसी शॉप के लिए लोन ले रहे हैं तो उस Registered दूकान के Papers व GST अगर उपलब्ध है तो.

इस App को Open करते ही आपको SMS, कॉल, Location, कैमरा व स्टोरेज की Permission देनी होगी.

इसके अतरिक्त इसमें आपको Signup करना पड़ेगा. आप इस App में आपके बैंक से Registered Mobile नंबर का उपयोग कर के Signup करें.

इसके बाद आपको इस App में आपके Documents अथवा आपको Live Picture Upload करनी होगी. आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अथवा आपका क्रेडिट स्कोर Confirm कराते ही आप Eligible हो जाते हैं इस App से लोन लेने के लिए.

Rufilo App Se Paise Kaise Kamaye

इस App में SBI Credit Card की भी स्कीम है जिसकी मदद से आप 10x तक Rewards  हर महीने पा सकते हैं.

अगर आप कार्ड से साल भर में 3 से 4 लाख तक Spend कर पाते हैं तो आपको कार्ड की Wavier फी भी नही देनी पड़ती है अथवा आपके लिए यह कार्ड Free में Re-Issue हो सकत है.

इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए अथवा आपकी Minimum इनकम 12,000 से ज्यादा की होनी चाहिए.

Rufilo App Ke Fayde

  • इस App के सभी त्रन्सक्तिओन में आपको 256- Bit SSL  Encryption की सुविधा मिल्लती ही.
  • इस App में आप किसी भी उपी अथवा नेट Banking की मदद से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं.
  • इस App में सबसे जल्दी लोन अप्प्रोवे होता है.
  • इस App में सभी तरह के चार्जेज साफ़ साफ़ बताये गये है इसके अलावा कोई भी Hidden चार्ज आपको नही दें पड़ता है.
  • यह App RBI से Registered है अथवा 100% Digitally Approved है.
  • इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी तरह के Physical कार्ड की जरुरत नही.
Rufilo App -FAQs

Rufilo App Kin City Mei Available Hai

Rufilo App: Mumbai, Surat, Mysore, Bengaluru, Chennai, Delhi, Kolkata, Pune इत्यादि जैसे बड़े शहरों के लिए उपलब्ध है.

Rufilo App Istemal Karne Ki Minimum Age

Rufilo App इस्तेमाल करने की Minimum उम्र 17+ है.  

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Rufilo App Kya Hai और Rufilo App Se Paise Kaise Kamaye, पसंद आई होगी. अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Live Site Ko Localhost Par Use Kaise Kare - WordPress Tutorial in Hindi

Live WordPress Site को Localhost पर Copy कसी करे Tutorial in Hindi

WordPress

10+ Best Happy New Year Wishes,Quotes, Messages, Status, Sms 2021

Others
Sticky Post Create Kaise Kare - WrodPress Tutorial in Hindi

Sticky Posts Create करे WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.