Reddit क्या है, रेड्डिट App से Traffic कैसे बढ़ाए, Uses,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Reddit Kya Hai और Reddit App Se Traffic Kaise Badhaye की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको Reddit से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Reddit App Download कैसे करें, Reddit App पर Account कैसे बनाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Reddit क्या है के बारे में पढ़ने से…

Reddit Kya Hai

Reddit एक सोशल News पर चर्चा करने वाला Platfrom है, जहाँ सभी Anerican News को इकठ्ठा कर, उनके ऊपर Content तैयार किया जाता है. फिर इस Platform पर Publish करके उसपर चर्चा किया जाता है. Alexa के अनुसान Internet पर Latest News Updates देने वाला सबसे पोपुलर Site Reddit है.

इस Platfrom का इस्तेमाल कर लोग यहाँ पर Published Information, कंटेन्ट, Photos, न्यूज, Videos इत्यादि को दुनिया भर में कहीं भी Share कर सकते हैं. यह एक Discussion Platform है जहाँ कोई भी किसी भी Post के निचे उसकी राय Share कर सकता है.

Reddit Se Traffic Kaise Badhaye

Reddit App को Mr. Steve Huffman, Aaron Swartz एवं Alexis Ohanian ने 23 जून, 2005 में बनाया था. इसका Headquarter सैन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया में है. Reddit App का निर्माण बहुत ही साधारण Language में किया गया है. लेकिन पूरी दुनिया तक पहुचाने के लिए इस App को फिर से Python में लिखा गया है.

रेडिट एप की दुनिया में जीतने भी कंटेन्ट लिखे जाते है, सब Front Page पर आते हैं. इस प्रकार आप यहाँ आपके Blog/ Website की Links Add कर सकते हैं, और Traffic प्राप्त कर सकते हैं. कई सारे Redditers फ्रन्ट पेज पर ही अपना ज्यादातर समय बिताते हैं. इन Contents पर Sub-Reddit Community द्वारा सबसे पहले Likes दिए जाते हैं.

आम तौर पर फ्रन्ट पेज पर अच्छे कंटेन्ट ही देखने को मिलते हैं. रेडिट Traffic लाने का बहुत ही पोपुलर Application है. यहाँ लोग एक दूसरे से सवाल-जवाब करके, अपवोट/ डाउनवोट करके उस Content की Visibility बढ़ा/ घटा सकते हैं.

Reddit App Login Kaise Kare

Reddit App में Account बनाने के लिए ऊपर Right Side में Account Icon पर जाएँ, फिर उस पर क्लिक करके अकाउंट बनाने (Create Account) के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको यहाँ पर आपकी ID, Password एवं Confirm Password डालना होता है.

इसके बाद आपके Mail पर एक Verification Link जाती है, जिसे आपको Verify कराना होता है. इसके बाद आप आपकी ID और Password डालकर Login कर सकते हैं.

Reddit App Istemal Kaise Kare

Reddit App को चलाना बहुत आसान है. इस App को Open करते ही आपको यहाँ ढेरों Trending News देखने को मिल जाते हैं. आप यहाँ पर किसी भी News के Comment Box में आपकी राय Share कर सकते हैं. आप यहाँ पर उपलब्ध Post Button की मदद से कोई नया मुद्दा Share करके लोगों के साथ चर्चा कर सकते हैं.

इसके अलावा आप यहाँ पर किसी भी नए Product/ Service का प्रचार कर सकते हैं. आप यहाँ आपके Interest से मिलते जुलने वाली Community को Join कर सकते हैं. इसके अलावा आप यहाँ पर रोज़ आने वाली खबर को पढ़कर Updated रह सकते हैं.

Reddit App Ke Fayde

1. यह App Users को उनके समुदाय के लोगों को खोजने में, उनसे जुड़ने में, उनसे मिलने में मदद करता है.

2. किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए हम उसे यहाँ पर पोस्ट कर सकते हैं, और बाकी लोगों से उसका जवाब पा सकते हैं.

3. अगर लोगों को सवाल के जवाब पसंद आते हैं तो वो उसे अपवोट करते हैं, वहीँ नापसंद आने पर डाउनवोट भी करते हैं.

4. सब-रेडिट बनाकर हम खुद की Community बना सकते हैं और उसको Grow भी कर सकते हैं.

5. हम अपने Interest से जुड़े Topics की Community को Follow कर सकते हैं और उसपर आने वाली जानकारी से Updated रह सकते हैं.

6. हम रेडिट एप पर गलत समाचार, स्पैम, फैक पोस्ट्स इत्यादि से बचते हैं.

7. रेडिट पर इंटरनेट ट्राफिक होने की वजह से Business को बढ़ाने में बहुत आसानी होती है.

Reddit App Download Kaise Kare

आप Reddit App को निचे दिए Button पे Click करके Download कर सकते हैं.

या इन स्टेप्स Follow करके Reddit App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Reddit.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Reddit App टॉप रिजल्ट में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका Download Start हो जाएगा और कुछ ही देर में Reddit App Install हो जाता है.
App Name:Reddit: News, Trends and Chats
App Size:75 MB
Developer:Reddit Inc.
Release Date:06-Apr-2016

आशा करते हैं आपको Reddit Kya Hai और Reddit App Se Traffic Kaise Badhaye, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *