Tractor से पैसे कैसे कमाए, Top 5 Business Ideas in Hindi,2024
क्या आप भी आपके Tractor की मदद से पैसे कमाने की तरकीबें ढूंड रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Tractor से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Tractor से पैसे कमाने से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Tractor से कितना कमा सकते हैं, Tractor का इस्तेमाल किन कामों में कर सकते हैं, Tractor में कौन से Machines इस्तेमाक कर सकते हैं इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Tractor Se Paise Kaise Kamaye और Tractor Se Paise Kamane Ke Top 5 Tarike के बारे में पढ़ने से….
Tractor Se Paise Kaise Kamaye
1. | Trolly |
2. | पानी का टेंकर |
3. | खेती करने की मशीन |
4. | फसल काटने की मशीन |
5. | गड्ढे करने की मशीन, इत्यादि |
1. Tractor Ki Trolly Se Paise Kaise Kamaye
Tractor कि Trolly से पैसे कमाने के लिए आप सबसे पहले उसे दूसरे लोगों के भारी सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप उनसे भाड़े का पैसा ले सकते हैं. इस काम को करने के लिए आप एक मजदुर भी रख सकते हैं.
इस काम में आप कई सारे सामान ले जाने का काम कर सकते हैं. जैसे कि: लकड़ी, इंट, घर बनाने के सामान, Tiles, Patthar, भूंसा, कपड़े इत्यादि. अगर आप ₹2 प्रति 1 kg के हिसाब से सामान ले जाते हैं, तो आप आराम से महीने के ₹2,00,000 तक कमा सकते हैं.
2. Tractor Se Water Supply Kar Ke
भारत में जैसे ही गर्मी का मौसम आता है, लोगों के बिच पानी की किल्लत शुरू हो जाती है. इस मौसम में कई सारे ट्रेक्टर फ्री रहते हैं, क्योंकि इस मौसम में खेती का कोई काम नहीं होता है. ऐसे में आप लोगों के लिए पानी का सप्लाई कर सकते हैं. गर्मी के दिनों में पानी सप्लाई करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
इसके लिए आपको किसी साफ पानी की नहर, कुएँ या पानी बेचने वाले व्यक्ति से पानी लेकर उन जगहों पर Supply कर सकते हैं, जहाँ अभी भी पानी के Supply का पानी अभी भी उपलब्ध नहीं है. ऐसी जगहों पर आप सस्ते में भी अगर पानी बेचते हैं तो इसकी High Demand होने के कारण आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
3. Kheti Ke Kaam Me Tractor Istemal Kare
आपके पास कितनी ही बड़ी खेत क्यूँ न हो पर आपका काम इस Machine को इस्तेमाल करने के कारण बाकियों से जल्दी ही ख़तम हो जाता है. ऐसे में आप आपका Tractor दूसरों को देकर और उनसे भाड़े में घंटे की हिसाब से पैसे लेकर खाली Tractor से पैसे कमा सकते हैं हैं.
अगर आपके पास 4-5 Tractor हैं और आप ₹100 घंटे के हिसाब से आपका Tractor किराए पर देते हैं. अगर आप 5 घंटे के लिए भी किसी की Tractor देते हैं तो आप आसानी से महीने के ₹75,000 कमा सकते हैं. इसके अलावा वह लोग खुद से इसमें इंधन डलवाकर इसका उपयोग कर सकते हैं.
- Kisan Rath App क्या है, किसान रथ मोबाइल ऐप इस्तेमाल कैसे करें
- Howzat क्या है, Fantasy Cricket Game खेलकर पैसे कैसे कमाए
4. Tractor Ko Mandi Me Istemal Kare
जब फसल कटती है तो इसको बेचने के लिए हर किसी को Tractor की आवश्यकता होती है, जिससे वह अपनी फसल को मंडी में ले जाकर बेच सकें. ऐसे में आप अपनी फसल को बेचने के बाद, इनके फसल को भी मंडी तक ले जाने काम काम कर सकते हैं.
मंडी में कामों में कई बार Market में Late आयने पर बहुत देरी होती है. इसलिए आप इनसे हर दिन के हिसाब से पैसे लेकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
- CAPTCHA से पैसे कैसे कमाए, कैप्चा से कमाने के 5 Best Sites
- Laptop से पैसे कैसे कमाए, Laptop से कमाने के 7 आसान तरीके
- Rapido से पैसे कैसे कमाए, रैपिडो में Bike कैसे लगाए, Process
5. ट्रैक्टर से गड्ढा खोदने वाली मशीन
आप अपने ट्रेक्टर में गड्ढे करने वाली मशीन भी लगवा कर पैसे कमा सकते हैं. जब भी कोई घर बनवाता है तो उसकी शुरुआत एक गहरे नीव से होती है. ऐसे में अगर आप यह Machine आपके Tractor में लगवा लेते हैं तो आप इस से आसानी से महीने के हज़ारों कमा सकते हैं.
इसके लिए आपको बस कुछ घंटों में एक गहरा गड्ढा करना होता है. इसके बाद आप एक site से दूसरे Site पर जाकर एक दिन में ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं.
- LinkedIn से पैसे कैसे कमाए, Linkedin से कमाने के 5 आसान तरीके
- Facebook से पैसे कमाए, फेसबुक से कमाने के 5 आसान तरीके
- Car से पैसे कैसे कमाए, Car से पैसे कमाने के 7 आसान तरीके
6. Tractor Se Crop Cutting Kar Ke
जब लोगों की फसल सुख जाती है, तो वह इसमें से बिज निकालने के लिए भी मशीन का सहारा लेते हैं. ऐसे में आप अपने ट्रेक्टर में फसल से दाने निकालने वाली मशीन का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं. इसके बाद आप लोगों की फसल को काटने का काम करके पैसे कमा सकते हैं. इसमें आप बहुत ही आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
- OneCode App क्या है, OneCode से पैसे कैसे कमाए, 3 आसान तरीके
- Win Trade App क्या है, Win Trade से पैसे कैसे कमाए, APK
- Cricket से पैसे कैसे कमाए, क्रिकेट से कमाने 11 आसान तरीके
भारत में में सबसे महंगी बिकनी वाली फसल जीरा है.
Powertrac Euro 50 Tractor अब तक का सबसे सस्ता Tractor है.
Mahindra Company के Tractors को भारत में Best Tractor माना जाता है.
आशा करते हैं आपको Tractor Se Paise Kaise Kamaye और Tractor Se Paise Kamane Ke Top 5 Tarike, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)