Blogging Se Paise Kaise Kamaye Hindi – Top 6 Ideas

Blogging Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

Blogging Se Paise Kaise Kamaye Hindi ? आज कल हर कोई अपना खुद का ब्लॉग शुरू करना चाहता है और कुछ लोग तो अपना खुद का ब्लॉग भी शुरू कर चुके है, जिससे वह घर बैठे एक्स्ट्रा पैसे कमा सके, पर हर किसी को इसके बारे में सही से जानकारी नहीं होती है, की वह इससे पैसे किस-किस तरह से कमा सकते है,

अगर किसी भी व्यक्ति को सही से यह पता चल पाए की वह ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए, तो वह व्यक्ति घर बैठे अपनी सैलरी से भी ज्यादा इनकम को बना सकता है, अगर आपको भी अपनी सैलरी या घर बैठे पैसे कमाने है तो आप इस पोस्ट पर सही जगह आये है.

तो चलिए आज हम जानेंगे की आप Blogging Se Paise Kaise Kamaye Hindi, वह कौनसे तरीके है, जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है, आपको इसके लिए क्या करने के आवश्यकता होगी, आप इन तरीके का इस्तेमाल कैसे कर सकते है, आदि.

अगर आपको सभी तरीके जानने है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े, इसको पढने के बाद आप सभी तरीके सही से समझ सकते है.

Blogging Se Paise Kaise Kamaye Hindi

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जैसे की :

  • Affiliate Marketing
  • Podcast Sponsorships
  • Selling Your Own Services
  • Sell Product
  • Adsense
  • Writing (and Selling) eBooks

अगर आपको इन टॉपिक को विस्तार से जानना है तो आप निचे तक पढ़ते रहिये, इसमें आपको सभी के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त होगी.

Rapido Se Paise Kaise Kamaye – रैपिडो से पैसे कैसे कमाए

Blogging Se Affiliate Marketing Kare Or Paise Kamaye

अगर आपके पास अपना खुद का ब्लॉग है तो आप भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है, एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास किसी भी इ-कॉमर्स कम्पनी का प्रोडक्ट होना जरुरी है,

इसके अलावा बहुत सारी इ-कॉमर्स वेबसाइट भी है, जो आपको एफिलिएट जैसे की:

  • ShareASale Affiliates
  • Solvid Affiliate
  • Amazon Associates
  • eBay Partners
  • Shopify Affiliate Program
  • Clickbank
  • Rakuten Marketing Affiliates
  • Leadpages Partner Program

यह सभी वह वेबसाइट है जो आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने का मौका देती है, अगर हम किसी भी एक वेबसाइट जैसे अमेज़न की बात करे तो, यह वेबसाइट आपको एक लिंक देती है, आपको उस लिंक को अपने ब्लॉग में डालने की आवश्यकता होती है.

इसके बाद जितने भी यूजर आपके उस लिंक पर क्लिक करके उससे उस प्रोडक्ट या किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते है तो आपको उसका कमीशन मिलता है, आपका कमीशन एक महीने के अन्दर आपके खाते में आ जाता है.

इसी तरह आप ऊपर दी हुए वेबसाइट में से किसी भी वेबसाइट से अपना एफिलिएट प्रोग्राम को सेलेक्ट कर सकते है, जिससे आपके पास कमीशन बनता जाए.

Podcast Sponsorships Kare

आज दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ प्लेटफार्म है पॉडकास्ट, पॉडकास्ट में हम किसी भी एक टॉपिक के उपर डिस्कशन करते है,

आज की तारीख में बहुत साड़ी वेबसाइट पॉडकास्ट को प्रमोट करती है, अगर आप भी उनकी वेबसाइट के पॉडकास्ट को अपनी वेबसाइट में डाल कर उसको प्रमोट करते है, तो इसके बदले आपको कुछ डॉलर में कमीशन मिलता है, आप उस कमीशन को अपने खाते में ट्रान्सफर कर सकते है.

कुछ टॉप वेबसाइट है, जिनसे आप स्पोंसोर्शिप को ले सकते है, जैसे की:

  • Podcorn
  • Gumball
  • AdvertiseCast
  • ACast
  • Anchor Sponsorships
  • BuySellAds
  • Knit
  • Podbean

यह वो वेबसाइट है, जहा से आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग एक लिए स्पोंसोर्शिप ले सकते है, इसमें आपको कमीशन भी अच्छा मिलता है.

यह भी पढ़े: Captcha Se Paise Kaise Kamaye – CAPTCHA से पैसे कमाने के 4 तरीके

Selling Your Own Services

अगर आपके पास अपनी खुद की कोई सर्विस है, तो आप उस सर्विस को अपने इस ब्लॉग के माध्यम से भी प्रमोट कर सकते है,

अपनी सर्विस को प्रमोट करने के लिए आप अपनी सर्विस के रिलेटेड ब्लॉग लिख सकते है, इसके बाद आप उन्हें सजेस्ट कर सकते है, की वह आपकी सर्विस को ले, जिससे उनको बहुत फायदा होगा,

Blogging Se Product Sell Kare

अगर आपके पास खुद की कोई दुकान है या आप किसी भी प्रोडक्ट का बिज़नस करते है तो आप उन प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग से लिंक कर सकते है, आप अपने ब्लॉग पर उनको खरीदने की लिंक दे सकते है.

जब यूजर आपके प्रोडक्ट की लिंक को क्लिक करके उन प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो आपके बिज़नस को आगे बढ़ने के मौका मिलेगा, और इससे आप अपने बिज़नस को आगे भी आगे बढ़ा सकते है.

Blog Ko Adsense Se Kaise Jode

एडसेंस ब्लॉग के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है, आप अगर अपने ब्लॉग पर एडसेंस नहीं लगाते है तो आप बहुत गहरे गढ़े में है.

एडसेंस लगाने के लिए आप किसी भी टॉप वेबसाइट को इस्तेमाल कर सकते है, ऑनलाइन बहुत सर्री वेबसाइट मिल जाएगी पर आप सभी पर भरोषा ना करे, सिर्फ उन पर भरोषा करे जो आपके पैसे आपको दे सके.

यह पर आपको कुछ भरोशेमंद वेबसाइट दी हुई है, जिनका उपयोग आप अपने ब्लॉग के लिय कर सकते है, जैसे की:

  • Google AdSense
  • net
  • PropellerAds
  • Amazon Native Shopping Ads
  • Adversal
  • Sovrn //Commerce (Formerly VigLink)
  • Skimlinks
  • Monumetric
  • InfoLinks

आप इन सभी की मदद से आप अपने ब्लॉग पर बहुत आसानी से एडसेंस लगा सकते है.

यह भी पढ़े: Adsense Se Paise Kaise Kmayaye – गूगल एड्सेंसे से पैसे कैसे कमाए

E-Books Blog Se Kaise Sell Kare

अगर आपके पास कोई इ-बुक है तो आप भी उसको अपने ब्लॉग के माध्यम से बैच सकते है, इसके अलावा आप इ-बुक की साईट से भी जुड़ कर उनके इ-बुक को प्रमोट कर सकते है, जिसके बदले आपको कमीशन मिल जाता है.

इस तरह की ऑनलाइन आपको कई वेबसाइट मिल जाती है, जहा से आप अपने ब्लॉग के लिए इ-बुक को कमीशन पर बैच सकते है.

यही वो तरीके थे, जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है, तो आज आपने जाना की आप Blogging Se Paise Kaise Kamaye Hindi, अगर पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे, जिससे उनको भी इसके बारे में पता चल सके.

अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कुछ और अन्य तरह के प्रश्न पूछने है तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

Questions & Answer:
OctaFX Trading Kya Hai और OctaFX Par Trading Kaise Kare

OctaFX Trading क्या है – OctaFX पर Trading कैसे करे | OctaFX App Download

Apps
How To Create Festival Wishing Website - Festival Wishes PHP Script Download

Festival Wishes With Name Viral Website App Script Free Download

Make Money
New User Add/Remove Kaise Kare - WordPress Tutorial in Hindi

Users Add/Remove कैसे करे WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.