Google ADs से पैसे कैसे कमाए, ADs से कमाने के 5+ आसान तरीके,2024

| | 8 Minutes Read

क्या आप भी Google Ads से पैसे कमाने के तरीके ढूंड रहे हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Google ADs से पैसे कैसे कमाए कि पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Google ADs से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Google ADs Kaise Kaam Karta Hai, Google ADs Per Kitna Milta Hai, Google ADs Ke Alternatives इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Google ADs Se Paise Kaise Kamaye और Google Adsense Account Kaise Banaye के बारे में पढ़ने से…

गूगल ADs से पैसे कमाना बहुत आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले अपना एक Blog/ Website बनाना होता है. इसके बाद आपको उसपर प्रतिदिन कैसे Content Publish करने होते हैं, जिससे उसपर ज़्यादा से ज़्यादा Traffic बढ़े. जब आपकी Website पर रोज के कम से कम 1,000+ Page Views आने लगते हैं तब आप इसे आपके Adsense से Link कराकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

इसके बाद जब आपकी Website से कोई User उस AD पर Click करता है तो आपको उसके पैसे मिलते हैं. आप जितनी अच्छी Website बनाते हैं, आप उतने अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा आप आपके Youtube Channel की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं.

इसके लिए भी आपको सबसे पहले 500 Subscribers एवं 3000 Mins का Watch Time इकठ्ठा करना होता है. इसके बाद आप आपकी Videos पर ADs लगाकर पैसे कमा सकते हैं.

Google Adsense Account Kaise Banaye

1. सबसे पहले Google ADs की Official Website पर जाएं.

2. इसके बाद Get Started पर Click करें.

3. फिर आपकी Gmail ID से Login करें. अब आपके सामने एक Form आता है, उसमें से किसी एक Option को चुने. जैसे कि: Youtube, Website, Blog इत्यादि.

4. इसके बाद आपके सामने एक Tutorial आता है, जिसमें आपको यह बताया जाता है कि Google ADs को Link कैसे कराना है.

5. इसे Link कराते ही आपके Channel/ Website से Data Fetch होकर यहाँ आने लगता है.

6. इसके बाद आपका Account Google Adsense में बन जाता है.

Note: अगर आप कम से कम 6 महीने के भीतर यहाँ कोई भी Activity नहीं करते हैं तो आपकी Google ADs की ID बंद करदी जाती है. अगर आप Website/ Blog चुनते हैं तो आपको एक Script Code आपके Index Page में Add करना होता है. अगर आप Youtube चुनते हैं तो आपको आपके Channel से यहाँ पर Permission देना होता है.

जब कोई Visitor आपकी Website/ Channel पर आने वाले विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो Google आपको उस Click पर लगाई गई Beeding का 68% देता है.

उदाहरण: जैसे कि अगर आपकी वेबसाइट पर प्रतिदिन 1,000 लोग आते हैं, एवं उसमें से 500 लोग आपके Website पर दिखाए गए विज्ञापन पर Click करते हैं, तो आपको उस विज्ञापन के Keyword पर लगाई गई बोली का 68% मिलता है. इस तरह आप $1 से $10 प्रतिदिन का कमा सकते हैं.

Internet पर जितने भी लोग अपने Product या Services का Advirtisement कराते हैं, Google ADs उन सभी से Deal करने का एक मात्रा Platform है. जब वह किसी भी Product/ Service को बेचने के लिए पैसे लगाते हैं, तो Google Adsense से Linked जितनी भी Websites उस AD से Relevant हैं, उन सभी पर उसका AD दिखाया जाता है.

इसके बाद जब कोई User आपकी Website के Content पढ़ते-पढ़ते उस AD पर Click करता है, तो Google आपको उसपर लगाए गए Investment का 68% Share करता है. (यह Share Amount और भी कई Factors पर निर्भर करता है). जिन Websites का Traffic ज़्यादा है, उन Websites के Owner इससे ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं.

इसी प्रकार जब आपके Youtube Video को देखते हुए, अगर कोई किसी AD पर Click करता है, तो आप Google Ads की मदद से इस प्रकार ज़्यादा से ज़्यादा कमाई कर सकते हैं.

Adsense Alternatives Kya Hai

1.Media.NET
2.Propeller ADs
3.POP ADs
4.Infolink
5.Bidvertiser

1. Media.NET

Media.Net, Miteno Communication Technology के द्वारा बनाया गया एक ADs Platform है, इसके द्वारा आप बहुत आसानी से अपना Account बनाकर Approval ले सकते हैं.

यह आपको कई सारे बेहतरीन Offers देता है. इसमें आपको प्रति 1,000 Impression पर ₹5 मिलते हैं. इस तरह आप लोगों के देखने भर से ही कई ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं. इससे पैसे कमाने के लिए Clicks का आना जरुरी नहीं है.

2. Propeller ADs

यह Platform अपने Faster Payment प्रक्रिया के लिए जाना जाता है. अगर आप एक Blogger हैं, तो आप यहाँ आसानी से Approval लेकर पैसे कमा सकते हैं.

3. POP ADs

यह Platform Fastest Monetization Approval देने के लिए जाना जाता है, इसका इस्तेमाल आप अपनी वेबसाइट को डालकर तुरंत ही ADs चलाने की शुरूआत कर सकते हैं.

4. Infolink

Infolink Plattform Text Based ADs के लिए जाना जाता है, अगर आपकी Website पर अच्छा Content है तो आप इससे Approval ले सकते हैं. इसके बाद आपकी Website पर Text की तरह दिखने वाले विज्ञापन शुरू हो जाते हैं.

5. Bidvertiser

Bidvertiser एक बहुत ही पुराना Platform है, जो आज भी कई सारे Creators द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. इसमें आपको Blogs की Category Select करने की सुविधा मिलती है. इसके बाद आप जितने Relevant ADs दिखाते हैं, आप उतना ज़्यादा कमा सकते हैं.

आशा करते हैं आपको Google ADs Se Paise Kaise Kamaye और Google Adsense Account Kaise Banaye, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Kavita है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Money और Banking से जुड़े Blogs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के पैसे कमाने की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ. मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें. मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *