CCAvenue Payment Gateway क्या है, सीसी एवेन्यू Account कैसे बनाए

CCAvenue Kya Hai और CCAvenue Istemal Kaise Kare

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे CCAvenue Kya Hai और CCAvenue Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको CCAvenue से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: CCAvenue Download Kaise Kare, CCAvenue Par Account Kaise Banaye इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article CCAvenue क्या है के बारे में पढ़ने से…

CCAvenue Kya Hai

CCavenue एक Dynamic Payment Gateway Platform है, जिसे Infibeam Avenues कंपनी द्वारा बनाया है. यह काफी पॉपुलर और बहुत पुराना Platform है जिसे बहुत सारी बड़ी कंपनियां इस्तेमाल करती हैं. जैसे कि: Freecharge, Paytm, Makemytrip, Godaddy, Yatra आदि. यह मोबाइल Phones से भी Payments Accept करता है.

सीसी एवेन्यू का इस्तेमाल India, USA, UAE जैसे देशों में भी बहुत ज़्यादा उपयोग किया जाता है.

CCAvenue Par Account Kaise Banaye

सबसे पहले CCAvenue की Official Website पर जाकर Signup Button पर Click करें. इसके बाद आपकी सुविधा अनुसार अपना Plan चुने और Get Started Button पर Click करें. अब अपना एक Unique User Name डालें. इसके बाद Login करने के लिए अपना Mobile Number, Email ID और एक Password डालें.

Password में Capital Letters, Special Characters एवं Numbers होना अनिवार्य है. Last में Create Account Button पर Click करें. इसके बाद आपके Mail पर एक Link आती है, आपको उससे आपकी ID Verify कराना होता है. अब यहाँ पर आपकी ID बन जाती है.

इसे बाद आपको यहाँ पर आपके Business से जुड़े Documents, वेबसाइट और Account Details की जानकारी भरनी होती है. फिर आपको यह Document Verification Process पूरा होने तक रुकना होता है. जैसे ही आपके Documents Verify ,जाते हैं. आप इस Plaform का पूरा लुफ्त उठा सकते हैं.

CCAvenue Ke Fayde

Payment Options: सीसी एवेन्यू एकमात्र ऐसा पेमेंट गेटवे जहां आप 200+ से ज्यादा अलग पेमेंट Options का उपयोग कर सकते हैं.

Currency Support: यह Platform बहुत सारी Currency को Support करता है. जैसे कि अगर कोई व्यक्ति आपको $ Doller में Pay करता है तो, पेमेंट गेटवे के द्वारा Process करके Indian Currrency में Convert कर दिया जाता है और आपके खाते में भेज दिया जाता है.

CC-Checkout: इसमें आपको एक Checkout Point मिलता है जोकि बहुत ही Simple और Secure होता है. इसका उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट पर बहुत आसानी से Online Payment कर सकते हैं.

iFrame Integration: सीसीएवेन्यू आपको iFrame Integration फीचर भी प्रोवाइड करता है जिसका उपयोग करके आप अपनी ही वेबसाइट के अंदर एक Checkout Page बना सकते हैं.

Smart Dynamic Routing: सीसी एवेन्यू Smart Dynamic Routing का उपयोग करता है जिसकी मदद से वह आपके 99% पेमेंट को Successfull बनाता है. अगर आप अपनी वेबसाइट पर सीसी एवेन्यू का उपयोग करते हैं, तो आप की वेबसाइट पर पेमेंट फेल की समस्या खत्म हो जाती है.

Mobile Payment: सीसी एवेन्यू एक Independent Platform है जिसकी मदद से ग्राहक किसी भी Platform जैसे कि: IOS, Android, Windows, Mac इत्यादि से पेमेंट ले सकते हैं.

आशा करते हैं आपको CCAvenue Kya Hai और CCAvenue Istemal Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Questions & Answer:
3D Printer क्या होता है, कैसे काम करता है, फायदे, Ink, Price

3D Printer क्या होता है, कैसे काम करता है, फायदे, Ink, Price

Hardware
Gmail ID Kaise Banate Hain और Mobile Se Email ID Kaise Banaye

Gmail ID कैसे बनाते हैं, Mobile से Email ID कैसे बनाए

How to GuideGmail
Wordpress Kya Hai और Wordpress Website Kaise Banaye

WordPress क्या है, वर्डप्रेस Website कैसे बनाए, फायदे, Plugins

WordPressUseful Websites
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *