Jio Pay App क्या है, Jio Pay कैसे Use करें, फायदे, Download,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Jio Pay App Kya Hai और Jio Pay Kaise Use Kare की पूरी जानकारी.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Jio Pay क्या है पढ़ने से…….
Jio Pay App Kya Hai
Jio Pay App पूरी दुनिया भर में इस्तेमाल होने वाला एक लौता ऐसा Application है जो Keypad Phone में भी आपको UPI Payment की सुविधा देता है. जी हाँ, आप इस App को आपके JIO Phone में इस्तेमाल कर कभी भी Online Payment का लुफ्त उठा सकते हैं.
आप इस App की मदद से दुनिया के किसी भी कोने में उपलब्ध व्यक्ति को चुटकियों में पैसे Transfer कर सकते हैं. इस Application का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. आप यहाँ पर QR अथवा Mobile Number के माध्यम से भी पैसे Transfer कर सकते हैं.
Jio Company ने Payment Gateway का इस्तेमाल करने के लिए एक App Launch किया जिसका नाम Jio Pay App है. इस App की मदद से आप किसी को भी, कभी भी आपके Account से पैसे भेज सकते हैं. इस App में आप आपके Bank Account को Link करा सकते हैं और UPI Gateway के माध्यम से किसी को भी Free में Payment Transfer कर सकते हैं.
Jio Pay Kaise Use Kare
Jio Pay App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने की लिए आपके पास यह App Install होना जरुरी है. इसके बाद आपको यहाँ अपना अकाउंट बनाना होगा. यहाँ पर आपको आपका मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट जो आपके Mobile Number से Linked है, इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आप सारे Online काम घर बैठे कर सकते हैं. जैसे: Recharge, Shopping, Bill Payment इत्यादि.
- Jio Cloud App क्या है, जिओ क्लाउड इस्तेमाल कैसे करें, फायदे
- Hudu App क्या है, Hudu App Use कैसे करें, Download
Jio Pay App For Jio Phone
इस Application को Jio फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए आपको, Google पर जाना होगा, इसके बाद Jio Pay App For Jio Phone लिखकर Search करें. इसके बाद आपके सामने JIO Pay App आ जाता है. इसके बाद आप Download बटन पर Click करके, JIO फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके आलावा आप Jio फ़ोन में उपलब्ध Jio Store में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
Jio Pay App Ke Fayde
Jio Pay App में ज्यादा बैलेंस बनाए रखने की जरुरत नही होती,जबकि रेगुलर Banks में रखना होता है. आप JIO Payment बैंक से बहुत जल्दी रिचार्ज कर सकते हैं. इसमें आपको 4% का ब्याज मिलता है. पूरे देशभर में Jio Payment Bank के 1,00,000 से ज्यादा Outlets हैं.
- VI App क्या है, Vodafone Idea Recharge कैसे करें, पूरी जानकारी
- KreditBee क्या है, KreditBee से Loan कैसे लें, Interest Rate
- Jiomeet App क्या है, जिओ मीट इस्तेमाल कैसे करें, APK
Jio Pay Se Jio Recharge Kaise Kare
इस App से Jio का रिचार्ज करना बहुत ही आसान है क्योकि इस App में वह नंबर पहले से ही रजिस्टर होता है उससे हम एक क्लिक में अपना रिचार्ज कर सकते है
App Name: | Jio Pay App |
App Size: | 8 MB |
Developer: | Jio Platforms Limited |
Release Date: | Aug 19, 2020 |
- BillDesk क्या है, BillDesk इस्तेमाल कैसे करें, Account कैसे बनाए
- UPI क्या है, यूपीआई कैसे काम करता है, ID कैसे बनाएं, MPIN
- JIO Phone से पैसे कैसे कमाए, जियो फोन से कमाने के 5 आसान तरीके
Jio Pay App Download
Jio Pay App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Playstore में जाए. उसके बाद सर्च बटन पर Jio Pay App सर्च करें. इसके बाद आपके सामने Jio Pay App आ जाता है. आप Install के बटन पर क्लिक करके आप यह App डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके आलावा आप निचे दिए Button पर Click करके यह App Install कर सकते हैं.
- JioTV क्या है, JioTV कैसे चलाए, Search Channel, App Download
- Payu क्या है, PayU Money पर Account कैसे बनाएं, पैसे निकाले
अन्य नंबर का रिचार्ज करना है तो आपको उसका नंबर और सारी जानकारी लिखनी पड़ेगी
आशा करते है की आपको हमरी यह पोस्ट Jio Pay App Kya Hai – Jio Pay App Ka Use Kaise Kare अच्छी लगी होगी आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है और अगर कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट करे
Questions Answered: (0)