Compass App क्या है – Compass App से क्या होता है | Compass App Download

Compass App Kya Hai - Compass App Se Kya Hota Hai

आज हम जानेंगे की Compass App क्या है और Compass App से क्या होता है | Compass App Download और इसका क्या काम होता है. यह App दिशा बताने के काम आता है इस App के और क्या क्या फीचर है जानने के लिए निचे दिए गए कंटेंट को पड़े

Compass App Kya Hai

Compass एक ऐसा यंत्र है जिससे एक चुंबक को एक उज्जवल दंड में रखा जाता है जिससे कि चुंबक अपनी चारों और स्वतंत्रता पूर्वक घूम सके Compass का मुख्य उपयोग निम्न निम्नलिखित है.

दिशा ज्ञान करने के लिए किसी स्थान पर चुम्बकीय शेत्र की तीव्रता ज्ञात करने के लिए तथा किसी स्थान पर चुम्बकीय शेत्र की दिशा ज्ञात करने के लिए किया जाता है

Compass App Se Kya Hota Hai

जैसा की सबको पता है Compass App एक चुम्बकीय पदार्थ है इसके द्वारा हम दिशा का पता लगा सकते है अभी देखा जाये तो इससे बहुत सारे काम किए जा रहे है

जिसमे चुम्बकीय पूल्स बनाना और उससे एनर्जी तेयार होना जैसे कई सारे काम चुम्बकीय फिल्ड से जाते है तो Compass भी एक ऐसा ही माधयम या साधन है जो कि में चुम्बकीय फिल्ड का इस्तेमाल करता है जिसे चुम्बकीय शक्ति का आधार भी कहा जाता है

आपने कई जगह देखा होगा की जब हम गाडियों को न्यूटल करके रख दे तो वह ऊपर की ओर जाती है न की निचे कि चुम्बकीय शक्ति का वह ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है या फिर वहा पर ज्यादा चुम्बकीय शक्ति है

देखा जाये तो Compass एक साधारण यंत्र है जिसके ऊपर N यानि North, नार्थ पोल के लिए S यानि South साउथ पोल के लिए , E यानी East ईस्ट पोल के लिए, और W यानि वेस्ट पोल के लिए अक्षर छापे होते है और यह 360 Degree का एक सर्कल बनाते है.

जिसके अंदर एक चुम्बकीय सुई होती है उस चुम्बकीय सुई को Compass में इस तरह से लगाया जाता है कि वह अपने आप अपनी जगह पर घुमती रहे अब वह सुई पहले से वह प्रथ्वी के चुम्बकीय इलाके का यानि कि पोल्स का इस्तेमाल करती है.

ओर हमेशा उत्तर की और अपना इशारा करती है या फिर नार्थ पोल ही हमेशा दिखाती है

Compass App In Hindi

इससे हमे पता चल जाता है की हम कोनसी दिशा में है इसके द्वारा हम पता कर  सकते है कि हमे किधर जाना है  यह App हम कही भी ओ काम करेगा ही क्योकि इस app में कुछ इसे खास फीचर है जो इस app का अलग बनाता है

Compass App Kaise Download Karen

Compass App को डाउनलोड करने के लिए हमें Playstore पर जाना होता है

वह पर उसके सर्च बार में Compass App लिखकर सर्च करना होता है जैसे ही हम सर्च करते है वह एप्लीकेशन सामने आ जाती है

Compass App के लिए एसी बहुत सारी एप्लीकेशन है जिससे हम दिशा देख सकते है हम इसमें देखेंगे की किसकी रेटिंग अच्छी है और इसमें लोगो के कैसे कमेंट्स आये है

यह सब कर लेने के बाद हम एक एप्लीकेशन का चुनाव कर लेते है उसको डाउनलोड करने के लिए इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करके कर सकते है

यह एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद इस App का इस्तेमाल कर सकते है.

अगर आपको एप्लीकेशन खोजने में परेशानी हो तो आप निचे दिए गए link पर जाकर सीधे डाउनलोड कर सकते है

Compass App
Compass App Kaise Use Karte Hain

इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इसको इस्तेमाल करने से पहले आपके पास यह एप्लीकेशन होना जरुरी जिससे आप अपनी दिशा देख सको इस app को उपयोग करने के लिए हमे इस app को चालू करना पड़ेगा.

फिर इसके होम स्क्रीन पर ही इसमें Compass होता है वह चालू हो जायेगा  फिर आप इसे कही भी लेजाकर अपनी दिशा का पता कर सकते है जो कि आपको आपकी जगह के हिसाब से ही बतायेगा.

Compass App Kya Hai Hindi Me Bataye

यह एक प्रकार से दिशा निर्देशक एप्लीकेशन है जो की सही दिशा बताती है  इस app का इस्तेमाल से आप कही से भी कभी भी अपनी लोकेशन का पता आकर सकते है इस अप्प्का यह फायदा है की आप अपने हिसाब से अपनी जगह बता सकते है .

इससे सभी को बहुत फयदा हुआ है क्योकि जब यह नही बना था तब लोग इसे ही अपने मन से ही कर लेते थे अब इसके आ जाने से यह फायदा हो ज्ञ है इसकी ज्यादा कीमत भी नही है.

यह आसानी से अपने पय्स्तोरे पर मिल जाता है जो की इसपर बहुत सारे कम्पास है आप इनको फ्री ही इस्तेमाल कर सकते है और इसक लाभ उठा सकते है इसके इस्तेमाल से देनिक जीवन में भी फायदा हुआ है.

इसकी वजह से हमे सब कुछ पता चल जाता है इस एप्लीकेशन का यह फायदा है

Compass App -FAQ

Compass App Customer Care Number

इस एप्लीकेशन सम्बंधित कोई भी समस्या आ रही है तो आप  1-844-831-0584 इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते है यह सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बात कर सकते है

आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट Compass App Kya Hai – Compass App Se Kya Hota Hai पसंद आई तो इसे लोगों के साथ शेयर करो और अगर आपको कोई question पूछना है तो comment करे.

Questions & Answer:
Compass App Kya Hai - Compass App Se Kya Hota Hai

Compass App क्या है – Compass App से क्या होता है | Compass App Download

Apps
 Skype Kya Hai और Skype Kya Hota Hai | Skype Ka Matlab

Skype क्या है – Skype क्या होता है | Skype का मतलब | Skype App Download

Apps
SBI ATM Se Mobile Number Kaise Change Kare - ATM Se Mobile Number Kaise Change Kare

SBI ATM से Mobile Number कैसे Change करे

BankingKaise
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.