Compass App क्या है, Compass App इस्तेमाल कैसे करें, Download,2024

| | 5 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Compass App Kya Hai और Compass App Istemal Kaise Kare की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको Compass App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Compass App Download कैसे करें, Compass App के फायदे, Compass App कैसे काम करता है इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Compass App क्या है के बारे में पढ़ने से…

Compass App Kya Hai

Compass App एक तरह का Utility Software है, जिसकी मदद से हम किसी भी दिशा की जानकारी ले सकते हैं. यह App हमें Live दिशा निर्देश दिखाने के काम करता है. यह App हमारे Smartphone में उपलब्ध Gyro/ Proximity Sensors की मदद से Data इकठ्ठा करके, हम जिस भी डायरेक्शन में हैं, उसे दर्शाता है.

इसका इस्तेमाल ख़ास तौर से हम उन जगहों पर करते हैं जहाँ दूरों तक कोई सहायता करने वाला नहीं रहता. जैसे कि: पहाड़ियां, जंगल, समुद्र, आसमान इत्यादि. ऐसी जगहों पर आप map अथवा कपस की मदद से ही आगे बढ़कर Destination पर पहुँच सकते हैं. .

Compass App Se Kya Hota Hai

इस App का इस्तेमाल कर आप किसी भी अनजान जगह पर सही Direction का पता लगा सकते हैं. इसकी मदद से हमें आगे की तरफ किस ओर बढ़ना है उसका पता चलता है. यह एक Digital App है, तो आपकी इसमें हर Degree का Result देखने को मिलता है.

इस App में आप Live Direction के साथ साथ Location देखने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आपके Location Accuracy को लेकर यहाँ और भी कई सारे Directions Settings देखने को मिल जाते हैं.

Compass App Use Kaise Kare

Compass App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस App का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको यह App Open करना होता है. इसके बाद Location से जुड़े कुछ Permissions को Allow करना होता है. इसके बाद आप इस ाप्प के Home Screen पर आ जाते हैं.

आपको यहाँ पर एक Digital Meter देखने को मिल जाता है, जिसमें हमारे चरों तरफ उपलब्ध डीरेक्शंस की Degree एवं जानकारी लिखी होती है. इस App के बिच में एक Dial होता है जो हमें यह बताता है की North किस Direction में है. इसकी मदद से हम फिर किसी भी जगह पर आसानी से Travel कर सकते हैं.

Compass App Ke Fayde

1. इससे हमें दिशाओं का पता चलता है.

2. इसकी मदद से हम अपना Live Location भी जान सकते हैं.

3. यह App Online एवं Offline दोनों माध्यम से काम करता है.

4. इस App में आप पहले से किसी जगह के एक Range का Map Download कर सकते हैं.

5. यह App आपके Phone में बेहद कम Battery का इस्तेमाल करता है.

Compass App Download Kaise Kare

Compass App को डाउनलोड करने के लिए आपको Playstore पर जाना होता है. वहाँ पर, आपको सर्च बार में Compass App लिखकर सर्च करना होता है. इसके बाद आपके सामने कई सारे Compass Apps आ जाते हैं. इनमें से आप कोई भी Compass App Download कर सकते हैं.

इसके बाद Install Button पर Click करते ही आपके Phone में यह App Download एवं Install हो जाता है. अगर आपको एप्लीकेशन खोजने में परेशानी हो तो आप निचे दिए Button पर Click करके डाउनलोड कर सकते हैं.

App Name:Compass
App Size:5 MB
Developer:Melon Soft
Release Date:11-Aug-2015
Compass App Customer Care Number

आप  1-844-831-0584 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं. यह सोमवार से शुक्रवार, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बात कर सकते हैं.

आशा करते हैं आपको Compass App Kya Hai और Compass App Istemal Kaise Kare, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *