Facebook Page पर All Friends को Invite कैसे करे एक बारे में
आज हम सीखेंगे की Facebook Page Par All Friends Ko Invite Kaise Kare अगर आप किसी भी तरह से business या organization को चला रहे हो तो उसकी marketing भी जरुर करते होंगे.
अगर आप अपने business या organization की online marketing करना चाहते हो तो social media websites सबसे अच्छा तरीका है जैसे Facebook, Google Plus, LinkedIn, Twitter इत्यादि और इनमे सबसे better है Facebook.
Facebook आपको अपने business या organisation को promote करने के लिए Facebook Page Service provide करता है जहाँ आप अपनी business related service और products को अपने Facebook Page friends के साथ share कर सकते हो और इसी वजय से Facebook Page को online marketing के लिए अच्छा platform माना जाता है.
Table of Contents
Facebook Page or Profile Me Antar
जैसा की मैंने अभी ऊपर बोला की हम सभी का Facebook account होता है लेकिन बहुत कम लोग ही जानते है की हम लोग Facebook पर खुद को या अपने business को 2 तरह से represent कर सकते है पहला Facebook page और दूसरा Facebook profile लेकिन बहुत से लोगो को इसका अंतर नही पता होता इसलिए आइये पहले जानते है Facebook Page Aur Facebook Profile Me Kya Antar Hota Hai?
Facebook ID Kya Hota Hai
हर Facebook account पर सिर्फ एक की ही Facebook Profile होती है जिसे हम personal profile भी कह सकते है. जब आप Facebook पर signup करते हो तो आपको एक profile मिल जाती है जहाँ पर आप friends और family members को add कर सकते हो, उन्हें request भेज सकते हो, Pictures या Videos इत्यादि share कर सकते हो. Facebook profile का use हम personal use के लिए करते है किसी भी तरह से business को promote करने के लिए नही. Facebook profile पर ज्यादा से ज्यादा 5000 friends को ही add कर सकते हो.
Facebook Page Kya Hai
हर Facebook account पर आप कितने भी Facebook Page Create कर सकते हो. Facebook page किसी business या organization को represent करता है. Facebook page के जरिये हम अपने business या organization को promote करते है, उस page पर friends को invite करते है. Facebook Page पर कितने भी friends (fans) हो सकते है.
Facebook Page Par All Friends Ko Invite Kaise Kare
अगर आपका भी कोई Facebook page या आप अपने किसी ओर के Facebook पर अपने friends को invite करना चाहते हो तो ये एक बहुत बड़ा सरदर्द (headache) होता है क्योंकि एक Facebook profile पर 5000 तक friends हो सकते है और हर friends को आपको एक-एक करके invite button पर click करके invite करना पड़ता है.
Facebook officially आपको ऐसा कोई option नही देता जिससे आपक एक ही बार में अपने सभी friends को किसी Facebook page पर invite कर सकें और इसी वजह से ये एक ऐसा काम है जिसमे आपको बहुत ज्यादा time लगता है. Unofficially बहुत से तरीके है जिससे आप अपने Facebook Page Par All Friends Ko One Click Me Invite कर सकते है और यहाँ में आपको उन तरीके में से एक तरीका बताना बाला हूँ.
- Chingari App क्या है – Chingari App Use कैसे करें | Chingari App Download
- YouTube Studio क्या है – YouTube Studio App कैसे Download करें
How To Invite All Friends To Like a Page
1) सबसे पहले आप Google Chrome Browser पर Facebook Invite All extensions Add कर लीजिये. अगर आप ये नही जानते है की Extensions क्या होते है और उन्हें कैसे Add करते है तो आप पहले नीचें दिए गये link पर click करके मेरी Extensions वाली Post पढ़ लीजिये.
2) मैं ये आशा करता हूँ की आपने Facebook Invite All extension Add कर लिया होगा. अगर आपने सही तरह से Extensions add कर लिया है आपको browser के right top corner में एक right का icon नजर आ रहा होगा.
3) अब आप अपने Facebook account में login करके उस page पर जाइए जिसपर आप अपने friends को invite करना चाहते हो. अब उस page पर Invite friends to like this Page link पर click करिये.
4) अब आपके सामने एक Invite Your Friends का Pop Up आएगा जहाँ से आप एक-एक करके अपने दोस्तों को invite करते है और अगर आप एक साथ सबको invite करना चाहते हो तो Facebook Invite All extensions के right icon पर click करिये.
5) Facebook Invite All extensions के right icon पर click करके अब थोडा wait करिये. कुछ ही देर में ये extensions आपके सभी friends को इस page पर invite कर देगा.
6) जैसे ही सभी friends invite हो जायेंगे आपको Done का pop-up नजर आएगा. Request: Gyanians के Facebook Page को भी Like करें और अपनी सभी friends को इस Tricks से invite जरुर करें.
आशा करते है की आपको ये Facebook Page Par All Friends Ko Invite Kaise Kare post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
- Vokal App क्या है – Vokal App के बारे में पूरी जानकारी | Vokal App Download
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download
- Reddit App क्या है – Reddit App के बारे में पूरी जानकारी | Reddit App Download
- Yoyo App क्या है – Yoyo App कैसे चलाते है | Yoyo App Download
You have given very good information in this article. Which I have liked very much.
your blog is trusted.
Thank You, Ghanshyam, Keep Reading.