Instagram पे Last Seen कैसे छुपाये – इन्स्टाग्राम पर Online ना दिखे Active Time

Instagram Pe Last Seen Kaise Chupaye - Instagram Par Online Na Dikhe

इस post में हम बात करेंगे Instagram Pe Last Seen Kaise Chupaye और Instagram Par Online Na Dikhe के बारे में और सीखेंगे की कैसे आप इंस्टाग्राम पर Active Now Status और Last Active Status Hide कर सकते है.

आज Internet पर ज्यादातर लोग किसी न किसी social media app को जरुर use करते हैं किसी को Facebook पसंद, किसी को WhatsApp तो किसी को Twitter. Internet पर इन social media app (site) की इस बढ़ती लोकप्रियता की वजह से नई-नई social media app आती जा रही हैं.

जैसे हाल ही मैंने Google ने बहुत ही interesting social media app launched की है जिसका नाम है “Hello Network”. इसके अलावा जो social media sites पहले से मौजूद है वो अपने नये-नये features को अपने app में add (update) करते जा रहें हैं.

Instagram ने 2 भी दिन पहले ही active now status और last active status features को अपने latest update add किया है यानी आपको Instagram ये active now status feature तब मिलेगा जब आप अपनी Instagram app को update करोगे.

Instagram Par Koi Online Hai Kaise Pata Kare

Instagram के इस new feature की help से आपके friends ये देख सकते हैं की आप अभी Instagram पर active हो या नहीं और अगर आप active नही हो तो ये new feature Instagram पर आपका last active time show करेगा.

इसी तरह आप भी अपने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों का active now status और last active status देख सकते हो. Instagram पर active now status WhatsApp और Facebook के Online now status के जैसा ही है और last active status WhatsApp और FB के last seen feature की जैसा है.

Instagram के इस नये फीचर की सबसे important बात ये है की आपका active now status और last active status सिर्फ Direct Message में show होगा और आपका active now status और last active status सबको नजर नही आयेगा.

आपके active now status और last active status सिर्फ उन लोगो को नजर आएगा जिनके साथ आपने chat (direct message) की हो, जिसे follow किया हो या recently किसी story पर tagged किया हो.

instagram active now and last active status

Instagram के new update में active now status by default turned on है इसलिए बहुत से Instagram users थोड़ा परेशान कर सकता है इसलिए इस post में आपको मैं active now status और last active status को hide (turn off) करना सीखेंगे.

Instagram Pe Last Seen Kaise Chupaye

इस तरह का online status show होना ज्यादातर लोगो को पसंद नही आता है क्योंकि इससे हमारी privacy leak होती है और इसके अलावा active now status show होने पर हमारे friends भी message का reply न करने पर हमें ज्यादा परेशान करते हैं.

इसलिए इस Instagram के active now status और last active status को hide (turn off) कर देना ही ज्यादा बेहतर होगा तो आइये step by step guide से active status को hide करना सीखते है.

Step 1: सबसे Instagram app को open कीजिये और फिर settings में जाए.

Step 2: Settings को तब तक नीचें की तरह scroll करें जब तक आपको “Show Activity Status” option नजर ना जाए.

Step 3: अब आप show activity status को turn off कर दीजिये.

Instagram Par Online Na Dikhe

hide activity status in instagram

Note: अगर आप अपना Instagram active status hide करोगे तो आप भी किसी दूसरें का active now status और last active status नही देख पाओगे.

आशा करते है की आपको ये Instagram Pe Last Seen Kaise Chupaye और Instagram Par Online Na Dikhe post पसंद आई होगीं.

अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचें comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Questions & Answer:
WordPress Ko Install Kaise Kare - WordPress Tutorial in Hindi

Windows Localhost में WordPress को Install कैसे करे Tuttorial Hindi

WordPress
MPL Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

MPL से पैसे कैसे कमाए – MPL से पैसे कैसे कमाए जाते है

Make Money
Yaari App Kya Hai और Yaari App Kaise Use Karte Hain

Yaari App क्या है – Yaari App कैसे Use करते हैं | Yaari App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (4)
Akram says:

Sir Nice Post

    Neeraj Parmar says:

    Thanks Brother ~

Jina says:

i really don’t know this type of feature is really available or not….. since 2 year i using instagram but never done this. Today after reading this article i done it and good thing is ” its working “. You did a good job to write an informative article.

    Neeraj Parmar says:

    Thanks for your compliments .. keep visiting ~

Leave a Reply

Your email address will not be published.