UPI ID क्या होती है -PayTm/Bhim UPI ID कैसे बनाए – UPI कैसे Use करे

Paytm BHIM UPI kya hai aur ise kaise use kare

आज इस Post में हम UPI ID क्या होती है -PayTm/Bhim UPI ID कैसे बनाए – UPI कैसे Use करे की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे साथ ही हम जानेंगे की UPI PIN कैसे Create करें एवं Paytm की मदद से Payment Send एवं Receive कैसे करें.

अभी के वक्त को नजरिए में रखते हुए ये बात गारंटी से कही जा सकती है की आपने Paytm का नाम जरुर सुना होगा क्योंकि आज हर जगह TV, Newspaper, Social Media, Coffee, Cafe, Restaurant इत्यादि में आपको Paytm के विज्ञापन और Paytm के Payment Options देखे ही होंगे.

जब ₹500/- और ₹1000/- रुपये के नोट बंद हुए उसके बाद से तो Paytm के Users में बहुत ही तेजी से बढ़ोतरी हुई और हर जगह Paytm की Tag Line #paytmkaro दिखाई एवं सुनाई दे रही थी और देखते ही देखते आज Paytm पूरे भारत का सबसे बड़ा Online Payment Wallet बन चुका है.

आज के वक्त में अगर आपको Mobile का Recharge करना हो, Taxi का किराया देना हो, Movie की Ticket Book करनी हो, किसी भी तरह का Payment करना हो, या आपको किसी को पैसे देने हो या लेना हो आप Paytm Use करते हैं एवं आपके आसपास हर व्यक्ति इस Platform का इस्तेमाल करता नजर आता है.

आज ज्यादातर Smartphone Users Paytm का Use जरुर करते है क्योंकि अब हमारा देश Cashless Society की तरफ अपना कदम बहुत ही तेजी से बढ़ा रहा है यानी आसान शब्दोँ में कहा जाए तो आज Digital Payment Methods का जमाना है.

आज जब बात Digital Payment Methods की आती है तो सबसे पहला नाम Paytm का ही आता है. India को Cashless Society की तरफ ले जाने में Paytm को बहुत बड़ा योगदान है. Mr. Vijay Shekhar Sharma ने August 2010 में Paytm को Launch किया गया था.

Paytm के शुरुआत दौर में यह एक Online Mobile Recharge App था लेकिन धीरे-धीरे वक्त के साथ इसमें नए Features जुड़ते चले गए और आज Paytm अपने आप में ही एक पूरा Bank बन चुका है और यह लोन एवं क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं भी देने लगा है.

अपने इसी Mission को आगे बढ़ाने के लिए Paytm ने Merchants (व्यापारियों) के लिए बिलकुल एक अलग App Paytm for Business App को Launch किया है जिसकी जानकारी आप विस्तार में नीचे दिए गए लिंक की मदद से ले सकते हैं.

इसके अलावा Paytm ने अपनी Regular Payment App में ही UPI Payment System की सुविधा भी Add कर रखी है. तो चलिए जानते हैं UPI ID क्या होता है और Paytm पर अपनी UPI ID कैसे बनाएं एवं Activate करें….

UPI ID Kya Hota Hai

यूपीआई आईडी क्या होता है

UPI ID एक प्रकार का Unique Address है जिसकी मदद से हम किसी के भी बैंक अकाउंट में बिना किसी Transaction Charge के Instant Payment Transfer कर सकते हैं.

यह Address हमारे बैंक Account से Connected रहता है जिस कारण से अगर आपको कोई UPI Platform की मदद से पैसे भेजता है तो वह पेमेंट Direct आपके Bank Account में चला जाता है.

इस का फुल फॉर्म Unified Payments Interface है.

UPI Address Kya Hota Hai

यूपीआई पता क्या होता है

जिस तरह हर किसी के घर का एक Unique पता होता है, जिस तरह हर किसी के बैंक खाते का एक Unique Account Number होता है, ठीक उसी तरह हर किसी का एक Unique UPI Address होता है जिसकी मदद से हम पैसों का लेन-देन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से बड़ी आसानी से एवं फ्री में कर सकते हैं.

यह Address हर किसी के बैंक अकाउंट एवं मोबाइल नंबर से जुड़ा होता है एक व्यक्ति एक बैंक में सिर्फ एक ही UPI ID की मदद से Transaction कर सकता है.

अगर किसी व्यक्ति के एक बैंक में कई सारे खाता है एवं सभी एक मोबाइल नंबर से जुड़े हैं तो उस व्यक्ति को सभी खाते के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर ऐड करवाना होगा अन्यथा वह UPI Payment का लुफ्त नहीं उठा सकता है.

अगर आप अलग-अलग Online Platform जैसे: Paytm, PhonePe, G-Pay इत्यादि पर एक ही बैंक अकाउंट से जुड़े है तो भी सभी अलग-अलग Platform के लिए अलग-अलग Unique ID का इस्तेमाल होता है.

Paytm UPI ID Kya Hai

पेटीएम यूपीआई आईडी क्या है

जिस तरह बाकी अन्य UPI ID होती है ठीक उसी तरह Paytm की भी अपनी एक Unique UPI ID है. जब भी आप किसी Online Payment App के अन्दर अपना UPI Account बनाते है तो वह App आपके Bank Account से Connect होने के उपरांत ही अपने आप से एक New UPI ID Generate कर देता है.

Paytm BHIM UPI क्या है

पेटीएम भीम यूपीआई है

Paytm BHIM UPI क्या है और ये कैसे काम करता है ये जानने से पहले आपको ये समझना और जानना होगा की UPI क्या होता है क्योंकि Paytm क्या है वो तो आप जानते है, लेकिन UPI क्या है ये नही जानते इसलिए आपका सबसे पहले UPI क्या है ये जानना बहुत जरुरी है.

UPI से जुड़ी पूरी जानकारी एक Detailed Post आप सबके साथ Share कर दी है. 

इसलिए अगर आप UPI के बारे में पूरी जानकारी चाहते हो तो ऊपर दिए गये Link पर Click करके Post को जरुर पढ़े और उसके बाद ही इस Post को पढ़ना Continue करें,

क्योंकि बिना Unified Payment Interface (UPI) को जाने अगर आप इस Post को पढेंगे तो आप ज्यादा अच्छे से समझ नही आएगा.

जैसा की मैंने आपको UPI वाली Post में बताया है की UPI एक Payment System है जिसे लगभग सभी Banks ने Payment Apps में Integrate कर लिया है और जिनमें अभी तक नहीं हुआ है वह अपने नए Update में इसे Add कर रहे हैं.

इसलिए Paytm ने भी अपनी Payment App में UPI सुविधाओं को वक्त के साथ Add कर लिया है और इसका फायदा यह है की अब आप Single App में ही Paytm Wallet और Paytm BHIM UPI को Use कर सकते है और हां ध्यान रखें कि Paytm BHIM UPI और Paytm UPI दोनों का मतलब एक ही है.

Paytm BHIM UPI कैसे काम करता है

पेटीएम भीम यूपीआई कैसे काम करता है

जैसा की आपने UPI वाली Post में पढ़ होगा की सभी Payments App में UPI Systems को Use करने का Same Process होता है.

यानी सबसे पहले आपको अपने Bank Account से Mobile Number Verify करना होगा, उसके बाद उस Mobile Number से Linked एक-दो या सभी अन्य Bank को आप UPI App में Add कर सकते हैं.

इसके साथ ही आपको एक UPI ID मिल जाती है जिसे हम Virtual Payment Address (VPA) और UPI Address भी कहते हैं.

Paytm Bhim UPI पर Bank Account Add करने और UPI ID Create करने के बाद आपको अपना Bank Account से Payment Confirmation के लिए एक UPI PIN (MPIN) Create करनी होती है जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से Paytm Bhim UPI को इस्तेमाल कर सकते हैं.

अब इस Post में आगे सीखेंगे की कैसे आप Paytm Bhim UPI में अपनी Bank Account को जोड़ सकते हैं, कैसे आप अपनी Paytm UPI ID बना सकते हैं और कैसे आप Paytm UPI से Payment Send/ Receive कर सकते हैं.

Paytm BHIM UPI ID और UPI PIN कैसे बनाए हां

पेटीएम भीम यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन कैसे बनाए

Paytm पर UPI ID बनाना बहुत ही आसान है आप नीचे दिए हुए आसान निर्देशों की मदद से बड़ी आसानी से आपका UPI ID बना सकते हैं तो चलिए जानते है आब UPI ID Kaise Banaye :

  • Step 1: जब आप अपनी Paytm App को Open करेंगे तो आपको First Row में Paytm Bhim UPI Feature नजर आयेगा और अगर आपकी Paytm App में Show नहीं हो रहा तो आप अपनी Paytm App को Update कर लीजिये.
  • Step 2: जब आप Paytm Bhim UPI Option पर Tap करेंगे तो आपके सामने Link You Bank Account with Paytm Bhim UPI Page Open होगा और यहाँ आपको अपनी Bank को Select करना है लेकिन याद रहे जिस Bank को आप Select कर रहे हो उसमें Registered Mobile Number आपके Mobile में होना जरुरी है.
  • Step 3: अब आपके सामने Verify Your Mobile Number Page Open होगा और यहाँ पर आपको उस Sim को Select करना है जिसका Number आपके Bank Account से Linked हैं.
Setup Paytm BHIM UPI ID step 1

Step 4: अब आपके Registered Number से Automatic एक Sms UPI को Send होगा और Sms Send होते ही आपका Number Verify हो जायेगा और एक बात और की आपकी Sim में 2-5 Rs/- होना जरुरी है Sms Send करने के लिए अगर पैसे नहीं है तो Sms Send नही होगा और न ही Number Verify हो पायेगा.

Step 5: Number Verify होते ही आपकी UPI ID (vpa) Create हो जायेगी और वो कुछ इस तरह की होगी Yournumber@paytm जैसे की 9168800012@paytm.

अब अगर आप किसी से Payment Receive करना चाहते हो तो आपको उसे अपना Bank Account Number, Ifsc Code Etc Information देने की जरूरत नही है आप सिर्फ अपनी UPI ID दे दीजिये और वो Person अपनी UPI Payment App में आपकी UPI ID Enter करके आपको Payment कर सकता है.

Step 6: जब हम Online Payment करते है तो हमे Payment Receiver के Bank Information Enter करने के बाद हमे उस Payment को Confirm करने के लिए हमारे Mobile पर एक Otp (One Time Password) Send किया जाता है और फिर Otp Enter करने के बाद ही Payment Confirm होता है.

इसी तरह UPI Payment App में Payment को Confirm करने के लिए MPIN को Use किया जाता है. Mpin को हम UPI Pin भी कहते है. UPI Pin 6 Digit (कुछ UPI App में 4 अंको) का Number (PIN) होता है.

अब आपको भी Paytm Bhim UPI में UPI Pin Create करनी होगी और उसके लिए आपको “Set UPI Pin” पर Tap करना होगा और फिर अपने Atm-Cum-Debit Card के Last 6 Digits Enter Enter करने होंगे और फिर अपना UPI Pin Create करना होगा.

Note: यदि आपने पहले कभी UPI का इस्तेमाल किया होगा तो आपका पहले से ही UPI Pin भी Created होगा यानी आपको New UPI Pin Create करने की जरूरत नही है.

Step 7: Paytm Bhim UPI में UPI ID (VPA) और UPI Pin (MPIN) को Create करने के बाद आप Money Send और Receive कर सकते हो.

Setup Paytm BHIM UPI ID step 2

Paytm BHIM UPI से Money Send और Money Receive कैसे करें

पेटीएम भीम यूपीआई से पैसे सेंड और पैसे रिसीव कैसे करें

अगर आप अपने Paytm Bhim UPI से किसी को Payment करना चाहते हो यानी Money Send करना चाहते हो तो आपको उस Person की UPI ID लेनी होगी और अगर उसके पास UPI ID नही है तो आप उसका Bank Account Number और Ifsc Code लेकर भी Payment कर सकते हो.

Paytm UPI से Money Send करने के लिए सबसे पहले आपको Payment Receiver की UPI ID Enter करनी होगी और फिर Payment Amount और फिर उसके बाद Payment को Confirm करने के लिए अपनी UPI Pin Enter करनी होगी.

अगर आप अपने Paytm Bhim UPI से किसी से Payment लेना चाहते हो यानी Money Receive करना चाहते हो तो आपको उस Person को अपनी UPI ID देनी होगी और अगर आपके पास UPI ID नही है तो आप अपना Bank Account Number और Ifsc Code देकर भी Payment Receive कर सकते हो.

Paytm Bhim UPI Special Offer: Paytm Bhim UPI द्वारा पहली Transaction करते ही आपको 50 रूपए का कैशबैक भी मिल जाएगा लेकिन यह Transaction आपको उसी दिन करनी होगी, जिस दिन आपने UPI Address बनाया हो.

Paytm BHIM UPI ID क्या है

पेटीएम भीम यूपीआई आईडी क्या है

Paytm Bhim UPI ID एक Unique Id होती है जिसकी Help से किसी भी UPI Payment App से Payment Receive और Send कर सकते हो. UPI ID को हम Virtual Payment Address (vpa) भी कहते है.
Paytm Bhim UPI पर by Default आपकी UPI ID Create होती है वो कुछ इस तरह की होती है Yournumber@paytm लेकिन आप चाहो तो इसे बदलकर Yourname@paytm भी कर सकते हो.

Paytm UPI से Related सभी Questions के Answers – FAQs
  • Paytm BHIM UPI क्या है

    Paytm Bhim UPI के Unified Payment Interface है जो आपके आपके Mobile UPI App की Help से एक Bank Account से दुसरे Bank Account में Instant Money Transfer करने की Service Provide करता है.

  • क्या मैं Single UPI ID को Multiple Bank Account से Link कर सकता हूँ

    Yes आप ऐसा कर सकते हो लेकिन Payment Receive और Send करने के लिए आपको किसी न किसी Bank Account को Primary bank Account Set करना होगा और आप कभी भी किसी दूसरी Bank को Primary Bank Account Set कर सकते हो.

  • Paytm Bhim UPI से Maximum कितना Payment कर सकते हैं और Transaction Charge कितना लगता है

    Paytm UPI App हो या कोई और UPI App आप एक दिन में Maximum 1 लाख रूपये ही Transfer कर सकते हो और सबसे अच्छी बात है की किसी भी UPI App में Money Transfer का कोई Charge नही लगता है.

  • Paytm Wallet और Paytm BHIM UPI में क्या अंतर है

    Paytm App में ही Paytm Wallet और Paytm Bhim UPI दो अलग-अलग Section है और आप दोनों को अलग-अलग Use कर सकते हो.

  • Paytm App में Password और Paytm Bhim UPI Pin में क्या अंतर है

    Paytm App में Login करने के लिए Password का Use करते है लेकिन अगर आप Paytm App में Paytm Bhim UPI से Payment को Confirm करने के लिए आपको UPI Pin Enter करना होता है.

आशा करता हूँ की आपको ये PayTm UPI ID Kya Hoti Hai – ID Kaise Bnaye – UPI Kaise Use Kare Post पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Questions & Answer:
Amazon Se Paise Kaise Kamaye

Amazon से पैसे कैसे कमाए – Top 5 Amazon Ideas से पैसे कमाए

Make Money
Kreditbee Kya Hai और Kreditbee Me Loan Kaise Le

Kreditbee क्या है – Kreditbee में Loan कैसे ले | Kreditbee App Download

Apps
Twitter App Kya Hai और Twitter Blue Tick Kya Hota Hai | Kaise Milta Hai

Twitter App क्या होता है- Blue Tick कैसे मिलता है | Twitter App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (16)
Nehal says:

apne iske bare mein kafi acche se describe kiya hai… Well done

    Neeraj Parmar says:

    Thank u so much for compliments .. keep visiting ~

kunal jadhav says:

maine aapke blog ke kuch thambnail dowinload kiya the unka size dekhne ke liye to unka size 30KB se kam tha… to maire man me ye sawal hai ki itne kam size ke image hone ke baad bhi inki quality itni acchi kaise..

    Neeraj Parmar says:

    Use tinypng.com for compress img

As hit Kumar day says:

Hello :- my dear friends yadi ap paytm app download karte hain or badle main aapko 50 rupees ka cashback mile to u se apne bank ac main kese save kare ya fir mobile recharge kese kare

Reply
    Neeraj Parmar says:

    Paytm aap me hi aapko recharge ka option milega uspar tap karke aap recharge kar skte ho

Vinesh says:

Nicely explained… Thanks

    Neeraj Parmar says:

    Your welcome brother .. keep visiting ~

sandeep kumar says:

aap ye image banane ke liye kaun sa software use karte hai

Reply
    Neeraj Parmar says:

    CorelDraw

Vivek kumar says:

Aapna number send kijiya mera Gmail par aap say baat karna hai

Reply
    Neeraj Parmar says:

    Check your inbox ~

Pradeep Singh says:

Hello Manish,
Apne Paytm Me BHIM App ko use karne ke bare me bahut hi ache se aur vistar se samjaya hai, Jise ache se samjkar koi bhi user paytm me BHIM UPI ko istemal kar skta hai. Mera Bhi aapke jesa hi blog hai.
Thanks

Reply
Naresh says:

up ID change Nahin ho rahi hai

Reply
Diwakar Mishra says:

Paytm me bank account link karna

Reply
    Diwakar Mishra says:

    Paytm bank account link karna hai.please mam

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published.