How To Make Live Youtube Subscriber Counter Website/Blog में कैसे लगये
How To Make Live Subscriber Count आज हम बात करेंगें की कैसे आप अपने WordPress या Blogger Blogs में Real-Time YouTube Subscriber Counter add कर सकते हो. जैसा की आप जानते है की मेरी सभी posts WordPress के लिए ही होती है.
लेकिन ये एक reader requested post है जो की Blogger platform पर अपना blog चलाते है. इसलिए इस post में आपको मैं Real-Time YouTube Subscriber Counter को WordPress के साथ साथ Blogger platform के blogs में भी add करना बताऊंगा.
अब हर YouTuber अपना blog भी बनातें है जिससें वो ज्यादा से ज्यादा readers के साथ connect हो सकें, जैसे की Technical Guruji जो की एक बहुत popular YouTuber हैं, अगर आप उनके blog को visit करेंगे तो आपको sidebar में Real-Time YouTube Subscriber Counter नजर आएगा जो देखने में बहुत अच्छा लगता है.
अगर आप भी YouTuber है और अपने WordPress या Blogger blog पर अपने YouTube channel के Real-Time YouTube Subscriber Counter लगाना चाहते हो तो इस post को last तक जरुर पढ़े.
Table of Contents
- How To Make Live Subscriber Count
- Real-Time YouTube Subscriber Counter Add करने सबसे Best तरीका
- Real-Time YouTube Subscriber Counter code कैसे Generate करते है?
- WordPress Blog या Website पर Real-Time YouTube Subscriber Counter कैसे Add करते है?
- Blogger Blog पर Real-Time YouTube Subscriber Counter कैसे Add करते है?
How To Make Live Subscriber Count
हम सभी bloggers अपनी social media fan following दिखाने के लिए widgets, gedget या plugins का use करते है, ठीक इसी तरह अगर आप अपने YouTube channel का live subscriber count भी अपने blog पर add कर सकते हो.
Real-Time YouTube Subscriber Counter को अपने blog पर बहुत तरह से add कर सकते हो, जिसमे पहला तरीका है YouTube API की help से लेकिन इस तरीके को implement करने में थोडा time लगता है और सबसे जरुरी ये की इसके लिए आपको थोडा-बहुत coding knowledge होना जरुरी है.
इसलिए मैं आपको बहुत एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिसे use करने के लिए आपको किसी भी तरह की coding knowledge होना जरुरी नही है और आप बहुत ही आसानी से कुछ seconds में अपने WordPress या Blogger blogs पर Real-Time YouTube Subscriber Counter लगा सकते हो.
- Read: WordPress Comments Email Addresses Export Kaise Karte Hai?
- Read: WordPress Posts Me Table of Contents Kaise Add Kare?
- Read: Facebook Profile Picture Frame Kaise Create Karte Hai in Hindi
Real-Time YouTube Subscriber Counter Add करने सबसे Best तरीका
Blog पर Real-Time YouTube Subscriber Counter add करने के लिए आपको Internet पर हजारो tools मिल जायेंगे और जैसा की हम जानते है की ज्यादातर tools किसी foreign ने ही बनाये होते है लेकिन as Indian मुझें ये बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है की आज जिस best tool को हम use करने वाले है उसे एक Indian ने बनाया है.
YouTube RealTime Live Subscriber Count सबसे best web tool है जिसे Akshat Mittal (18 years old web designer and app developer) ने create किया है जिसकी help से आप किसी भी YouTube channel के Real-Time YouTube Subscriber Count देख सकते हो.
इस tool की हेल्प से आप उन YouTube channels के subscriber भी देख सकते हो जिन्होंने अपने subscriber को hide कर रखा है. आपको शायद पता न हो की YouTube भी realtime में accurate subscriber count show नही कर पाता है क्योंकि वो realtime में update नही होता है.
लेकिन इस web tool YouTube API की हेल्प से more accurate Real-Time YouTube Subscriber Counter देख सकते हो और इस Counter को अपने blogs में बहुत ही आसानी से कहीं भी add कर सकते हो. आइये अब देखते है की कैसे आप इस tool की हेल्प से WordPress और Blogger पर Real-Time YouTube Subscriber Counter add कर सकते हो?
यह भी पढ़े: Google Gmail Id कैसे बनाते है – Gmail क्या होती है ? – Email क्या होती है ?
Real-Time YouTube Subscriber Counter code कैसे Generate करते है?
Step 1: सबसे पहले आप जिस YouTube channel का Real-Time YouTube Subscriber Counter अपने blog में add करना चाहते हो उसके Home page को Youtube पर open करिये जैसे मैंने TechnicalGuruji के channel को open किया है.
अब आपको उस channel की Channel ID या Channel Name को copy करना है जो आपको आपके browser के address bar में सबसे last में नजर आएगी, जिसे आपको copy करना है.
Step 2: अब आपको इस Link पर click करके AkshatMittal के YouTube RealTime Live Subscriber Count web tool को open करना है.
अब जब आप search area में click करके आपके सामने एक popup आएगा जहाँ आपको Channel ID या Channel Name को paste करना है और last में आपको OK button पर click करना है. अब आपके सामने उस channel का Real-Time YouTube Subscriber Count नजर आने लगेगा.
Step 3: अब आपको इस web page को थोडा नीचें scroll करना है जहाँ आपको Sharing fields नजर आयेंगे आपको दूसरें field में दियें गये iframe code को copy करना है. अब इसी code को आपने WordPress या Blogger पर paste करना है.
Note:- Copied code में कुछ CSS style भी लगी हुई है जिसे आप चाहो तो remove कर सकते हो या अपनी theme के हिसाब से customize कर सकते हो.
- Read: DoFollow And NoFollow Links Me Kya Difference Hai?
- Read: Website Aur Mobile Browser Ke Address Bar Color Ko Same Kaise Kare?
- Read: WhatScan App Se Apne WhatsApp Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye?
WordPress Blog या Website पर Real-Time YouTube Subscriber Counter कैसे Add करते है?
सबसे पहले अपने WordPress dashboard में login करिये और Appearance >> Widget में जाकर जिस area में आप Subscriber Counter add करना चाहते हो उसमे Text widget को drag & drop करके add कर लीजिये.
अब आप widget को अपनी मर्जी से कोई title दे दीजिये और फिर Text tab पर click करके copied code को paste कर दीजिये और save button पर click कर दीजिये. अब आप अपने blog के widget area (sidebar) में Real-Time YouTube Subscriber Counter देख सकते हो.
- YouTube Studio क्या है – YouTube Studio App कैसे Download करें
- Resso App क्या है – Resso App कैसे चलाते हैं
Blogger Blog पर Real-Time YouTube Subscriber Counter कैसे Add करते है?
सबसे पहले अपने Blogger dashboard में login करिये और Layout में जाकर जिस area में आप Subscriber Counter add करना चाहते हो उसमे Add a Gadget पर click कर दीजिये.
अब आपके सामने एक new pop-up window open होगी जिसमे आपको HTML/JavaScript पर click करना है.
अब आप gadget को अपनी मर्जी से कोई title दे दीजिये और फिर content area में copied code को paste कर दीजिये और save button पर click कर दीजिये. अब आप अपने blog के gadget area (sidebar) में Real-Time YouTube Subscriber Counter देख सकते हो.
आशा करता हूँ की आपको ये How To Make Live Subscriber Count पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
- Line App क्या है – बारे में पूरी जानकारी | Line App Download
- Public App क्या होता है- Video Download |Public App Download
- Josh App क्या है – बारे में जानकारी | Josh App Download Apk
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
Bahut hi badiya jankari kya yah jankari thank you for sharing this.
thank you sir ~ keep visiting ~
Badiya information shear ki aap ne.
thank you brother ~ keep visiting
Thanks bhai, Is article ke liye. Very helpful for beginners.
Thank you for this information
My pleasure brother .. keep visiting ~