SSL Certificate क्या है, कैसे Install करे, Expiry Check करे, TIPs,2024

| | 10 Minutes Read

आपने अक्सर Internet पर कुछ Websites की Links में HTTP अथवा कुछ websites में HTTPS देखा होगा. क्या आप जानते हैं यह HTTP अथवा HTTPS किसी Link में कैसे आती है? अगर नहीं तो आप सही जगह हैं.

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की SSL Certificate क्या होता है और SSL Certificate कैसे Install करे की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको SSL से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: SSL कैसे काम करता है, SSL की कीमत क्या है, SSL का Full Form क्या है, SSL कहाँ से ख़रीदे, SSL Free में कहाँ से लें की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article SSL Certificate क्या है पढ़ने से…

SSL Certificate Kya Hai

SSL Certificate को Data File कहते हैं. यह File Website के Webserver पर Host होती है. SSL Certificate Web Server और Website User के बीच हो रहें Data Exchange को Encrypted from में Transfer करता है.

Website User और Web Server के बीच हो रहें Communication को Encrypted करने का काम SSL का होता है. SSL किसी Website को Secure और Encrypted कर Data का आदान-प्रदान करता है.

SSL Certificate Kya Hota Hai

यह एक Digital Certificate Data File होती है. इस Data File का इस्तेमाल Website और Application की सुरक्षा को बढ़ाने में किया जाता है. SSL Certificate किसी User Website के Http को Https में Convert करने का काम करता है. SSL Certificate Webserver पर Host होते हैं.

किसी Website में Https का मतबल यह Website Secure और Genuine Site है. SSL Certificate Server और Client के बीच एक Encrypted Link Provide करती है. यह Link Transfer Data को Secure करती है.

SSL को Secure Sockets Layer कहते है. यह Layer के Internet Protocols को मानते हुए Internet पर Data को Encrypted Form में Travel कराने में मदद करती है. SSL का इस्तेमाल Server और Client के Communication को Encrypted करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

SSL Certificate Kaise Install Kare

Digicert SSL Certificate की Official Website है जो SSL Certificate Provide करती है. जिस भी Server के लिए आपने CSR बनाया है, उस SSL Certificate File को Save कर लें. SSL Certificate File आपको आपके Registered Mail पर मिल जाता है.

  • इसके बाद Window Start Menu को Open करें.
  • यहाँ पर Internet Information Service लिखकर इसे Open करें.
  • IIS के Manager में Connection Menu Tree होगा.
  • Connection Menu Tree में Server का नाम Check करें.
  • Server का नाम मिल जाने पर उसे Select करें.
  • Home Page पर IIS Selection में Server Certificate पर Double Click करें.

Server Certificate Page पर Action Menu में Complete Certificate Request Link में Click करना है. इसके बाद Specify Certificate Authority Response Page पर Information Add कर Click करें.

Certificate Authority Response करते ही आप का SSL Certificate Install हो जाता है.

SSL Expiry Check Kaise Kare

सबसे पहले अपनी उपयोग Website को Open करें. Website के URL Address में उपलब्ध Padlock पर Click करें. Padlock Box में Certificate Prompt में Valid Option होगा. इसके बाद Valid के Option को Select करें.

Option Select करते ही Certificate Icon के Beside में Expiration Data होगा. इस Expiration Data में SSL Expiry Check कर सकते हैं.

SSL Kahan Se Kharide

SSL को आप Online खरीद सकते हैं. कुछ Website Free SSL Buy तो कुछ पैसे लेकर SSL Certificate Provide करती है. कुछ Website हैं जिनकी मदद से आप SSL ख़रीद सकते है. Website के नाम इस प्रकार हैं-

  1. Hubspot
  2. Let’s Encrypt
  3. Comodo
  4. Cloudflare
  5. SSL for Free
  6. Godaddy
  7. GogetSSL
  8. Instant SSL
  9. SSL.Com
SSL for Free Tricks
  • SSL for Free
  • Cloudflare Free SSL
  • Free SSL
  • ZoreSSL Free SSL
  • Let’s Encrypt
  • SSL Certificate

SSL Full Form

SSL का Full Form Secure Socket Layer होता है.

SSL Full Form in Computer

SSL का पूरा नाम Secure Socket Layer होता है. यह Layer User Website को एक Encrypted Link Provide करता है. Server और Client के बीच हो रहें Data Exchange को Encrypted Form में भेजने का काम करता है.

SSL Ki Kimat

SSL की कीमत 699 से 3500 तक है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट SSL Certificate Kya Hai और SSL Certificate KAise Install Kare, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment Box का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Saloni है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे Softwares से जुड़ी हिंदी में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Softwares की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *