O Level Computer Course क्या है, ओ लेवल Course Duration, Fees,2024

| | 22 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की O Level Computer Course Kya Hai और O Level Karne Ke Fayde की पूरी जानकारी. इसके साथ ही हम आपको O Level से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे कि: Registration, Fees, Syllabus, Exam, Practical, Project, Result इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में देंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article O Level Computer Course Kya Hai और O Level Karne Ke Fayde के बारे में पढ़ने से….

O Level Computer Course Kya Hai

O Level को हम Ordinary Level भी कहते हैं. अगर हम O Level Course की बात करें तो यह एक Computer Course होता है, जिसमें हम Conputer Operations से जुड़े सभी प्रकार के Ordinary चीज़े सीखते हैं. जैसे कि: Operating System, MS Word, MS Excel, MS Powerpoint, Emailing, Web Browsing इत्यादि.

अगर आप यह Course कर लेते हैं, तो आपको बड़ी ही आसानी से Computer Operator की नौकरी मिल सकती है. India Govt. संस्था NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology) जिसका पुराना Name DOEACC (Department of Electronics and Accreditation of Computer Classes) था, बहुत से Computer Courses Run कराती है. जिनमें से कुछ के Details हमने आपको नीचे दिए हैं.

  • CCC: यह Computer Basic Concepts का एक Certificate Course है, यह Course किसी भी Recognized University के 6 Months CS Certificate के Equivalent होता है.
  • इसकी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए Button पर Click करके हमारे द्वारा किए गए Post को जरुर पढ़ें.
  • O Level: इसे हम Foundation Course in Computer Application भी कहते है, क्योंकि O Level Course करने से आपका Computer Application का Concept Clear हो जाता है. यह किसी भी Recognized University के CS Diploma के Equivalent होता है.
  • A Level: ये Computer Applications का Advanced Diploma होता है. ये किसी भी Recognized University के PGDCA (Post Graduate Diploma in Computer Application) के Equivalent होता है.
  • B Level: ये Computer Applications का Master’s Diploma होता है. ये किसी भी Recognized University की MCA (Master in Computer Applications) Degree के Equivalent होता है.
  • C Level: ये किसी भी Recognized University की M.Tech (Master in Technology) Degree के Equivalent होता है.

O Level Karne Ke Fayde

  • सभी Govt. Jobs में Apply करने के लिए आपके पास Computer Certificate होना जरुरी है.
  • A/ B Grade के सभी Govt. Jobs में O Level Course का Certificate होना जरुरी है.
  • C/ D Grade के सभी Govt. Jobs में CCC Course का Certificate होना जरुरी है.

O Level Ka Syllabus

O Level में 4 Subjects होते हैं. इन्ही 4 Subjects के Exam, Practical और Project होते हैं. O Level Course में M1-R4, M2-R4 और M3-R4 Subject Compulsory होता है. इसमें M4-R4 के 3 Paper में से सिर्फ एक का Exam देना होता है. आप आपकी Personal Choice से कोई भी पेपर Select कर उसका Exam दे सकते हैं.

M1-R4 (IT Tools and Business System): इस Subject में Computer के Number System, Input Parts, Output Parts, Memory Parts, CPU के Work Process, Operating System और Microsoft Office Applications (Word, Powerpoint, Excel, Access) से Related Questions आते हैं.

M2-R4 (Internet Technology and Web Design): इस Subject में Internet, Networking Fundamentals, Email, HTML, Javascript और VB Script से Related Questions आते हैं.

M3-R4 (C Programming): इस Subject में C Language Programming आती है. यह Subject ज्यादातर Students के लिए सबसे Hard पड़ता है इसलिए ये Compulsory Subject है. इसे Pass करने के लिए आप किसी भी Online अथवा Offline Coaching Platform की मदद ले सकते हैं.

M4.1-R4 (.NET Programming): ये Subject भी C Programming की तरह Hard होता है. इसमें भी .NET Programming आती है, लेकिन ये Subject Choice में होता है. इसलिए ज्यादातर Students इस Subject को Select न करके M4 2-R4 या M4 3-R4 को Select करते हैं.

M4.2-R4 (Introduction to Multimedia): इस Subject में Multimedia Components जैसे की Colors, Fonts, Audio Fundamentals, Image Fundamentals और Video और Animation (Photoshop and Flash) से Related Questions आते हैं.

M4.3-R4 (ICT RE): इस Subject में PC Assembly, Utilities Applications और Networking का थोड़ा सा Advanced Concepts आता है.

O Level course
O Level Modules
O Level Ke Liye Eligibility
  • O Level Course को करने के लिए आपकी Education Eligibility 10+2 Pass या ITI Pass होना जरुरी है.
  • O Level Course को आप 2 तरीकों से कर सकते हैं:
    • Direct Online.
    • Institute के जरिए.

अगर आप Institute के जरिए करते हैं, तो आपको किसी भी चीज की Tension लेने की जरूरत नही है. यह Institutes आपके Course से Related सभी काम जैसे की: Registration, Exam Forms Fill करना, Fees Pay करना, Admit Card Download करना, Practical एवं Projects बनाने के साथ साथ Results Inform करना तक का सारा काम Institute वाले Manage करते हैं.

कोई भी Institute इन सब कामों के बदले आपसे अच्छी Fees लेता है जोकि लगभग ₹15,000- ₹18,000/– तक होती है. अगर आपके पास Institute में जाकर Class Attend करने का Time नही हैं या आप इतनी Fees Pay नही करना चाहते हैं तो आप O Level Course के लिए Direct भी Apply कर सकते हैं.

Direct Apply करने पर आपको खुद से मेहनत करनी पड़ती है. Direct Process में O Level से Related सभी काम आपको खुद ही Manage करने पड़ते हैं.

आप सिर्फ ₹3000-₹3500/– खर्च करके O Level का Course Complete कर सकते हैं. अगर आप O Level के Course के लिए Direct Apply करना चाहते हैं तो इस Post को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

O Level Course Duration and Fees

O Level Course को Join करने के लिए आपको सबसे पहले NIELIT की Official Site पर जाकर Registration कराना होता है. ये Registration आपको January या July महीने के पहले से करना होता है. January Month के Exam जुलाई से सितम्बर तक होते हैं और July Month के Exam जनवरी से मार्च तक होते हैं.

इस Time Period के अलावा, आप जब भी NIELIT की Site पर जाकर Registration करने की कोशिश करेंगे, तो वो Form Disabled रहता है एवं आपको Alert देता रहता है. O Level Course का Registration 5 Years तक Valid रहता है.

इस Course का Registration Charge 500 Rs/- लगता है. ध्यान रखें यह सिर्फ Registration Charge है, यानी इसमें Exams एवं Practical के लिए आपको अलग से Pay करना होता है.

NIELIT की Official Site पर जाकर आप Registration कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए निचे दिए Button पर Click करें.

O Level Ka Exam Pattern

  • O Level Course में 4 Exams होते हैं और हर Paper में 2 Part होता है.
  • O Level Paper के Part 1 में 40 Questions होते हैं.
  • इन्हे आपको OMR Sheet पर Solve करना होता है. इसके लिए आपको 1 Hour Time दिया जाता है.
  • ये Part 40 Marks का होता है और इस Part में Pass होने के लिए कम से कम 20 Marks लाना जरुरी है.
  • O Level Paper के Part 2 में 60 Questions होते हैं. जिनके Answers आपको White Sheet पर Hindi या English में लिखने होते हैं.
  • इसके लिए आपको 2 Hour का Time मिलता है.
  • इस Part 60 Marks का होता है और इस Part में Pass होने के लिए कम से कम 30 Marks लाना जरुरी होता है.

इस तरह आपको हर Paper के दोनों Parts में पास होना जरुरी है. हर Papers में किए गए सही Attempted Questions के Number के हिसाब से आपको Grade दिया जाता है.

O Level grade system
Grade Table

आपको ये जानकर बहुत ख़ुशी होगी की NIELIT अपनी Site पर सभी Last Years के Exam Papers को Upload कर देता है जिन्हें आप वहां से Download करके अपनी Exam Papers की तैयारी कर सकते हो.

O Level Exam Papers Download करने के लिए इस Link पर Click कर सकते हो.

Practical Exam Kaise Hota Hai

O Level का Practical Exam आप तभी दे सकते हैं जब आपके पास इसके लिखित Exam का Result आ जाता है. O Level के Exam का Result 2-3 Months में आ जाता है. जब आप O Level Course के चारों Papers में Pass हो जाते हैं, उसके बाद आप O Level Course के Practical के लिए Apply कर सकते हैं.

जैसे कि: अगर आपने July Session में 4 Exam दिए और आप उन Papers में Pass भी हो गए, तो आप January Session में O Level Practical देने के लिए Apply कर सकते हैं.

O Level के Practical में First Part 80 Marks का होता है. इसमें आपको कुछ Questions, Computer पर ही Solve करना होता है. इसके बाद Second Part में 20 Marks का Viva-Voce होता है.

इसमें आपसे Oral Questions पूछें जाते हैं. इस तरह 100 Marks का Practical देने के 2 से 3 Months बाद आपका Result आ जाता है.

O Level Se Konsi Job Milti Hai

O Level का कोर्स कर लेने के बाद आपको ये कुछ जगहों की पोस्ट पर Job मिल सकती है:

  • Junior Programmer Teacher
  • Computer Operator Assistant
  • Programmer Assistant
  • IT Lab Assistant etc.
  • Lab Assistant/ Assistant Teacher
O Level Syllabus in Hindi PDF

आप ओ लेवल का सिलेबस नीचे दिए बटन की मदद से विस्तार में देख सकते हैं.

O Level Solved Paper PDF

ओ लेवल एग्जाम के कुछ सॉल्व पेपर नीचे दिए बटन की मदद से आप विस्तार में देख सकते हैं.

O Level Books in Hindi

ओ लेवल एग्जाम की तैयारी की जानकारी के लिए नीचे दिए बटन पर Click करें.

O Level Ka Model Paper

ओ लेवल एग्जाम के कुछ चुनिंदा मॉडल पेपर के Questions आपको नीचे दिए हुए बटन की मदद से आराम से देखने को मिल जाते हैं.

O Level Full Form

ओ लेवल फुल फॉर्म: Ordinary Level होता है.

O Level Course Fees

आपको पूरा मिलाकर 21,000/- रुपए तक हो जाता है.

O Level Computer Course Fees

O Level में होने वाले Practical Exam को Apply करने के Charges 300 Rs/- तक होते हैं. O Level के Total खर्च की बात करें तो Registration Charge ₹500 Rs/- और 4 Exam Papers के 500 x 4 = ₹2,000 Rs/- तक आता है.

O Level Course Jobs Salary

O Level का कोर्स करने के बाद आपको ज्यादा से ज्यादा ₹1 लाख से ₹3 लाख रुपए सालाना तक की Job मिलती है

आशा करते हैं आपको O Level Computer Course Kya Hai और O Level Karne Ke Fayde पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Aryan है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Educational Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Wordpress से जुड़ी जानकारी एवं Technical Course Exams की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (696)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *