IOS App क्या है – IOS App के फायदे | IOS App Download
आज हम जानेंगे की Ios App क्या होता है और इस App के क्या क्या फायदे है और हम जानेंगे की इस एप्लीकेशन के क्या क्या फीचर है जो इसे बेहतरीन बनाते है
देखा जाये तो यह एक Operating System होता है जो एंड्राइड, Windows की तरह ही है जिसमे Apple के साथ Devices चलाये जाते है
Table of Contents
IOS App Kya Hai
Ios App यह Apple की मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम जी की Run करती है Iphone, Ipad, और Ipod Touch Devices को. इस एप्लीकेशन नाम था Iphone OS वही बाद में जब Ipad को लाया गया तब इसका नाम भी बदल दिया गया
यह Utilise करता है एक Multi Touch Interface को जिसमे की सिंपल Gestures का इस्तेमाल किया जाता है डिवाइस को ऑपरेट करने केलिए जैसे की अपने ऊँगली को स्वाइप करना स्क्रीन के अक्रॉस जिससे नेक्स्ट पेज को मूव किया जा सकता है या अपने उंगलियों को पिंच करना ज़ूम आउट करने के लिए
वैसे Apple की App Store में करीब 2 मिलियन ios App से भी ज्यादा app available होते है डाउनलोड करने के लिए इसके अलावा Apple App Store एक बहुत ही पोपुलर app स्टोर होता है किसी भी मोबाइल डिवाइस के लिए
IOS App Ke Fayde
- Ios में दुसरे Operating System के मुकाबले Security System अच्छा होता है जो की लोगो को बहुत पसंद आता है
- इस app में Virus आने का खतरा बहुत कम होता है
- Ios पर Apple का पूरा कंट्रोल होता है जिसके लिए इसके Updates समय समय पर आते रहते है
- Ios का उपयोग करना सरल है
- Kreditbee App क्या है – Kreditbee App से Loan कैसे लें पूरी जानकारी
- Vedantu App क्या है – Vedantu App कैसे चलाते हैं
IOS App Ko Download Kaise Karen
यह एक Operating सिस्टम है जो की अपने में ही सरे app को र्काहे हुए है आप इसकी मदद से कोई सा भी app डाउनलोड कर सकते है. इस app का एक एमुलेटर आप download कर आप IOS जैसा दिखने वाले लुफ्त उठा सकते हैं.
- Livetalk App क्या है – Livetalk App कैसे Use करें
- Twitter App क्या होता है – Twitter Par Blue Tick कैसे मिलता है
IOS App Kya Hai Hindi Mein Bataen
इसके App के बारे में जानने के लिए हमे Ios के History के बारे में जाना पड़ेगा इसके रचिता मशहूर व्यक्ति स्टीव जॉब्स है 2005 में वे Ios की तेयारी में कर रहे थे
और 2007 में उनको सफलता मिली मैक जो की पहले से ही एप्पल के कंप्यूटर का संचालन करता था उसे छोटा किया गया और Ios बनाया गया
जो की मोबाइल में चल सके 9 जनवरी 2007 को उन्होंने पहली बार Ios को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया और 2007 में Iphone बाजार में आया
शुरुआत में Ios एप्पल स्टोर को 10 जुलाई 2008 को खोला गया था जिसमे 500 एप्लीकेशन थी
- Anar App क्या है – Anar App क्या होता है
- Prerna Lakshya क्या है – Prerna Lakshya App कैसे Use करें
- My Oppo App क्या है – My Oppo App कैसे Use करें
IOS App Kya Hai In Hindi
Ios App Apple के मोबाइल डिवाइस के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम है
इसको जैसे Iphone, Ipad, और Ipod Touch डिवाइस को चलाते है इस्न्हे मूल रूप से Iphone OS के रूप में जाना जाता है इसके नाम को Ipad की शुरुआत के साथ बदल दिया गया था
यह Utilise करता है एक Multi Touch Interface को जिसमे की सिंपल Gestures का इस्तेमाल किया जाता है डिवाइस को ऑपरेट करने केलिए जैसे की अपने ऊँगली को स्वाइप करना स्क्रीन के अक्रॉस जिससे नेक्स्ट पेज को मूव किया जा सकता है या अपने उंगलियों को पिंच करना ज़ूम आउट करने के लिए
Ios एक मुल्टी टच इंटरफ़ेस का उपयोग करता है जो डिवाइस को ऑपरेट करने के लिए सरल हाथ के इशारे का उपयोग किया जाता है जैसे की स्क्रीन पर अपनी ऊँगली को स्वाइप करके अगले पेज पर जाने के लिए या अपनी उंगलियों के माध्यम से ज़ूम आउट के लिए पिन करना
Ios एंड्राइड जैसी operating सिस्टम से सुरक्षित माना जाता है इसमें वायरस आने का खतरा कम होता है क्योकि ये अपने प्रत्येक app को अपने प्रोटेक्टिव शैल में रखते है जिससे इसके apps एक दुसरे से दूर रहते है
ताकि किसी app में कोई दिक्कत या वायरस आने पर यह दुसरे app को परेसान न करे क्योकि IOS को malware का खतरा बना रहता है इसमें थर्ड पार्टी apps को इनस्टॉल नही किया जाता
IOS App Kya Hai Kaise Use Kare
इसका उपयोग हम Iphone, Ipad, Ipod में ही कर सकते है यह पसले से ही इनमे डाला हुआ होता है यह फ़ोन इसके बिना काम नही करते
यह ऑपरेशन सिस्टम के ऊपर काम करता है जो की पहले से ही मोजूद रहता है इसमें इसके अलग अलग फीचर होते है उसी में इसके सारे Apps Available होते है जिसकी मदद से यूजर इसको चला सकते है
IOS App Kya Hota Hai
यह एक ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जो Iphone, Ipad, Ipod के लिए इस्तेमाल किया जाता हैIos App यह Apple की मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम जी की Run करती है
Iphone, Ipad, और Ipod Touch Devices को. इसका नाम था Iphone OS वही बाद में जब Ipad को लाया गया तब इसका नाम भी बदल दिया गया इसकी मदद से हम अपने मोबाइल को अच्छा बना सकते है ये एक Operating System जो की एक साथ पुरे डिवाइस को कंट्रोल कर सकता है
IOS App FAQs
Ios App Ko Download Kaise Karen
यह एक Operating सिस्टम है जो की अपने में ही सरे app को र्काहे हुए है आप इसकी मदद से कोई सा भी app डाउनलोड कर सकते है
Ios App Ko Delete Kaise Kare
Ios App को डिलीट करना इतना आसान नही है क्योकि ये एक Operating सिस्टम है
Ios App Ko Delete Karne Ka Tarika
यह app एक तरह से इनबिल्ट होती है इसको हम डिलीट नही कर सकते है
आशा करते है की Ios App Kya Hai – Ios App Ke Fayde यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को लाइक कर सकते है और अगर कोई सवाल है तो नीचे comment के द्वरा पूछ सकते है
- Line App क्या है – बारे में पूरी जानकारी | Line App Download
- Public App क्या होता है- Video Download |Public App Download
- Josh App क्या है – बारे में जानकारी | Josh App Download Apk
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App