Laptop Se Paise Kaise Kamaye – Top 7 Ideas To Make Money

Laptop Se Paise Kaise Kamaye

Laptop Se Paise Kaise Kamaye ? आज कल हर किसी को लैपटॉप का शौक होता है, वह लोग इसके फीचर को देखना चाहते है, और वह देखते है की यह कैसे काम करता है, पर कुछ समय बाद जब उस लैपटॉप से हमारा मन भर जाता है तो वह हमारे लिए बेकार हो जाता है, वो किसी कोने में रखा रहता है.

पर इसका एक उपाय है, जिससे आप अपने पुराने रखे लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते है, ऐसे बहुत से काम है, जो आप इसकी मदद से कर सकते है, आप इससे पैसे कमा सकते है, इससे स्टडी कर सकते है, अपने फ्यूचर के लिए कोडिंग सिख सकते है.

पर हो सकता है की आपका मन कोडिंग या एसी किसी चीज में ना हो, पर पैसे तो हर किसी को कमाने है ना, आप भी चाहते होंगे की आप अपने लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए. क्योंकि पैसे की जरुरत तो हर किसी को है.

तो चलिए आज हम जानते है की आप Laptop Se Paise Kaise Kamaye, वह कौनसे तरीके है, जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है, आप इन तरीके को कैसे अप्लाई कर सकते है. आप इससे कितने रूपए कमा सकते है, आदि.

अगर आपको लैपटॉप की मदद से पैसे कमाने है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढना, आपको इसमें वह सभी तरीके बताये गये है, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है.

Laptop Se Paise Kaise Kamaye
Laptop Se Paise Kaise Kamaye

Laptop Se Paise Kaise Kamaye

लैपटॉप से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, आप निचे वह तरीके के बारे में पढेंगे जिनको अप्लाई कर के पैसे कमा सकते है, जैसे की:

  • House Hold Product Ko Baiche
  • Blogging Start Kare
  • Survey Complete Kare
  • Freelacing Writing Kare
  • Social Media par Kam Kare
  • Youtube Video Banaye
  • Affiliate Marketing Kare

यही वो तरीके थे, जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने पुराने रखे हुए लैपटॉप से पैसे कमा सकते है, अगर आपको इन सभी के बारे में विस्तार से जानना है तो आप हमारी पोस्ट को निचे तक पढ़ते रहे, इससे आपको यह अच्छे से समझ में आएगा.

यह भी पढ़े: Captcha Se Paise Kaise Kamaye – CAPTCHA से पैसे कमाने के 4 तरीके

House Hold Product Ko Kaise Baiche

आपके घर में लैपटॉप की तरह ही बहुत सारे और भी सामान रखे हुए होंगे, आप इन सामान को लैपटॉप की मदद से बहुत ही आसानी से बैच सकते है.

आप अपने सामान को बेचने के लिए olx का इस्तेमाल कर सकते है, आप olx पर अपने सामान की फोटो को खीच कर इसके बारे में छोटा सा समरी लिख सकते है, जिसके बाद जिसको आपका सामान पसंद आएगा, वो आपके सामान को खरीद लेगा,

इस तरह आप अपने सामान की इस लैपटॉप की मदद से बहुत ही आसानी से बैच सकते है. कुछ और वेबसाइट है, जहा से आप अपने सामान को बहुत ही आसानी से बैच सकते है, जैसे की:

  • SellMax
  • Bonanza
  • eBay
  • Craigslist
  • Amazon
  • Offer Up

आप इन सभी वेबसाइट पर भी अपना पुराना सामान बैच सकते , और यह बहुत ही भरोशेमंद वेबसाइट भी है.

Blogging Kaise Shuru Kare

अगर आपके पास लिखने की कला है और आप बहुत ही अच्छा लिख सकते है, जिससे यूजर आपके लिखे हुए को पढ़ कर समझ जाए की वह आपके ब्लॉग को क्यों पढ़ रहा था, तो आप ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते है.

ब्लॉग लिखने के लिए आपके पास एक वेबसाइट की जरुरत होती है और उस वेबसाइट को चलाने के लिए आपको एक होस्टिंग की जरूरत होगी, आप इसके माध्यम से बहुत ही आसानी से अपने लैपटॉप पर ब्लॉग का काम शुर कर सकते है.

आप अपनी वेबसाइट किसी से बनवा भी सकते है, वेबसाइट को बनवाने के बाद आप उसमे अपने ब्लॉग को लिख कर पब्लिश कर सकते है, जब आपके पास अच्छे विजिटर आने लग जाए तो आप इस ब्लॉग को एडसेंस से कनेक्ट कर सकते है, जिसके बाद आपको अच्छे पैसे मिलने लग जाते है.

कुछ वेबसाइट है जो आपको ब्लॉग एक लिए वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सही साबित हो सकती है, जैसे की:

  • WordPress
  • Medium
  • Wix
  • LinkedIn

यह भी पढ़े: Blogging Se Paise Kaise Kamaye Hindi – Top 6 Ideas

Survey Complete Kare

इन्टरनेट पर आपको एसी कई वेबसाइट मिलती है, जहा पर आप किसी भी सर्वे म भाग ले सकते है, भाग लेने के बाद आप उनके सर्वे के सही सही जवाब देकर उनसे पैसे कमा सकते है.

कुछ वेबसाइट आपको निचे दी गयी है, इन पर आप अपने सर्वे को दे सकते है, जैसे की:

  • Swagbucks
  • Survey Junkie
  • InboxDollars
  • MyPoints
  • Opinion Outpost
  • i-Say
  • OneOpinion
  • Toluna

इन सभी पर आप जब चाहे अपना सर्वे दे सकते है और पैसे कमा सकते है.

यह भी पढ़े:Amazon Se Paise Kaise Kamaye – अमेज़न से पैसे कमाने के 5 तरीके

Freelacing Writing Kaise Kare

अगर आपके पास लिखने की कला है तो आप ब्लॉग के अलावा भी बहुत काम कर सकते है, जैसे की आप फ्रीलान्स पर राइटिंग का काम कर सकते है, आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर इसकी जॉब को सर्च कर सकते है और अपनी बिड लगा सकते है,

इसके बाद जिसको आपकी जरुरत होगी वह आपको कॉल करेगा और आपको उसको फ्रीलान्स राइटिंग करना पड़ेगा. कुछ एसी वेबसाइट है जिन पर आप फ्रीलान्स राइटिंग का काम कर सकते है, जैसे की :

  • Fiverr
  • Upwork
  • Toptal
  • Guru
  • com
  • BehanceServiceScape

इन पर आप बहुत ही आसानी से फ्रीलान्स राइटिंग का काम ढूंढ सकते है. और यहा पर आपको बहुत अच्छे रूपए भी मिल जाते है,

Social Media Marketer Bane

अगर आपको सोशल मीडिया को अच्छे से इस्तेमाल करना याद है तो आप ऑनलाइन ही सोशल मीडिया मेनेजर बन सकते है, इसमें आप अपने घर बैठे ही बहुत सारे काम कर सकते है,

आप इसमें फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर सोशल मीडिया मार्केटिंग कर सकते है.

Youtube Video Upload Kare

अगर आपके पास एक कैमरा है तो आप उससे विडियो को शूट करके इस लैपटॉप से एडिट कर सकते है, जिसके बाद आप उसको यूट्यूब पर डाल सकते है, इस तरह आपके पास इस पर बहुत सारे सब्सक्राइबर इकठ्ठा हो जाते है,

जिसके बाद आप अपने चेन्नल को एडसेंस से जोड़ कर इस पर विज्ञापन शुरू करवा सकते है, जिससे आपके पास रूपए बनना शुरू हो जायेंगे.

Affiliate Marketing Kaise Kare

एफिलिएट मार्केटिंग आज कल सबसे जल्दी बढ़ता काम है, इसमें आप किसी भी एक वेबसाइट से जद सकते है जो एफिलिएट मार्केटिंग के लिए अच्छा खासा कमीशन देती हो,

जुड़ने के बाद आप इनकी लिंक को प्रमोट करे, इसमें बाद जितने भी लोग आपकी लिंक से सामान खरीदेंगे, आपको उतना ही प्रॉफिट होता जाता है और आपका कमीशन बनता जाता है.

कुछ टॉप की एफिलिएट वेबसाइट है जो आपको लिंक देती है और प्रोडक्ट को बेचने पर कमीशन भी सही देती है,

  • ShareASale Affiliates
  • Solvid Affiliate
  • Amazon Associates
  • eBay Partners
  • Shopify Affiliate Program
  • Clickbank
  • Rakuten Marketing Affiliates
  • Leadpages Partner Program

इस तरह आप इन सभी वेबसाइट की मदद से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है, तो आज आपने जाना की आप Laptop Se Paise Kaise Kamaye, अगर पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरुर करे और कुछ अन्य प्रश्न पूछने है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

Questions & Answer:
Captcha Se Paise Kaise Kamaye

Captcha से पैसे कैसे कमाए – Top 4 CAPTCHA Website से पैसे कमाए

Make Money
ms word ki shortcut keys - ms word shortcut keys in hindi

MS Word की Shortcut Keys – Microsoft Word Shortcuts key in hindi

Useful Software
Photos Ko Hide Kaise Kare -Gallary Me Photo Hide Kaise Kare

Photos को Hide कैसे करे – Gallary में Photo Hide कैसे करे

Kaise
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.