Public App क्या है, पब्लिक ऐप से पैसे कमाए, Local News बनाएं,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Public App Kya Hai और Public App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.
इसी के साथ हम आपको Public App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Public App Download कैसे करें, Public App पर Account कैसे बनाए, Public App पर Video कैसे बनाए इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Public App क्या है के बारे में पढ़ने से…
Public App Kya Hai
Public App एक तरह का Online न्यूज़ App है जिसका इस्तेमाल कर आप आपके आस पास की Latest News के बारे में आसानी से पता कर सकते हैं. इस App को ख़ास इस तरह से बनाया गया है की आप इसमें आपके Nearest Location की छोटी से छोटी News आसानी से जान सकते हैं. इस App की सबसे अच्छी बात यह है कि, इसमें खबरें Text फॉरमेट में न होकर Video के Format में होती है.
इसे आप बड़ी आसानी से कहीं पर भी सुन सकते हैं. इस App पर आप News देखने के साथ ही साथ पैसे भी कमा सकते हैं. जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा. आप इस Application की मदद से पैसे कमा सकते हैं.
Public App Se Paise Kaise Kamaye
Public App से पैसे कमाने के लिए आपको यहाँ नियमित रूप से विडियो अपलोड करना होता है. इसके बाद आपको अपने Follower की संख्या बढ़ानी होगी. जब आपके पास Followers का Base तैयार हो जाता है, तब आप Public App से पैसे कमा सकते हैं.
1. Promotion के लिए: आप अपने Videos में किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं. यह Paid Promotion के माध्यम से पैसे कमाने का अच्छा तरीके है. इससे आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं.
2. Products Manufacture करके: आप यहाँ खुदके Products बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इसके आपको अपने Product के बारे में, आपसे जुड़े Followers को बताना होगा. इसके बाद Market में उस Product ककी बिक्री बढ़ेगी और आप ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं.
Public App Me News Kaise Dale
Public App का Use करना बहुत आसान है. Public App के Homepage पर आपको चार आइकॉन देखने को मिल जाते हैं.
- Home Icon
- Search Icon
- [+] Icon
- Bell Icon
- Profile Icon
Home: Public App के Homepage पर आपको अपने Area के सभी प्रकार के News देखने को मिल जाते हैं. इन News को या तो कोई News Channel वाले अपडेट करते हैं या उस Area का कोई व्यक्ति.
Search: Search Icon की मदद से आप किसी विशेष Topic की News Search कर सकते हैं या फिर अपने पसंदीदा News Channel को सर्च करके उनकी न्यूज़ को देख सकते हैं.
[+] Icon: अगर आपके पास आपके Area से सम्बंधित कोई Breaking News है, तो आप इसे आप [+] Icon के द्वारा Public App में अपलोड कर सकते हैं. आप आपके Location से सम्बंधित News बनाकर पब्लिक App पर पब्लिश कर सकते हैं.
Bell Icon: Public App में जो भी Activity आपके अकाउंट में होगी वह सब आपको यहाँ पर Show हो जाती है.
Profile: यहाँ से आप Public App पर अपनी Profile को Manage कर सकते हैं. आपको अपने Profile में जो भी बदलाव करने हैं वह सब यहीं से होते हैं. आप यहाँ पर आपके Followers की गिनती देख सकते हैं.
- WorkIndia क्या है, WorkIndia में Job कैसे पाए, Apply करें
- Soloop App क्या है, Soloop App इस्तेमाल कैसे करें, Download
- Josh App क्या है, Josh App से पैसे कैसे कमाए, Account बनाए
Public App Se Video Download Kaise Kare
Public App ऐप में अभी वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है और ना ही इस एप्लीकेशन में कोई भी इस तरह का लिंक या बटन दिया गया है. इस एप्लीकेशन पर आपके आसपास में हो रहे न्यूज़ की जानकारी ले सकते हैं. इस News की Privacy रखना इस एप्लीकेशन के TnC के विरुद्ध है.
अगर आपके पास यहाँ की कोई भी News ऑफलाइन मिलती है, तो आप एक अपराध के भागीदारी माने जा सकते हैं. अगर आप फिर भी यह वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप आपके फोन में उपलब्ध स्क्रीन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करके वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं.
इससे जुड़े कोई भी समस्या अगर आपको होती है तो उसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ आपकी है.
- OYO में क्या होता है, OYO में क्या किया जाता है, Rooms Hotels
- Kutumb App क्या है, कुटुंब ऐप से पैसे कैसे कमाए, संगठन बनाएं
- UC News पर Account कैसे बनाए, Registration कैसे करें
Public App Par Account Kaise Bnaye
Public App पर Account बनाने के लिए, सबसे पहले इसे अपने Mobile में ओपन करें. उसके बाद आपके सामने Sign up करने के दो Options आ जाते हैं. Google और Facebook. आप दोनों में से किसी भी एक से Login कर सकते हैं.
अगर आप फेसबुक से Sign up करना चाहते हैं तो Facebook के Option पर Click कर सकते हैं. अगर आप Google से Sign up करना चाहते हैं, तो आप Google Select कर सकते हैं.
उसके बाद यह App आपके Location की Permission मांगता है, जिसे आपको Allow करना होता है. उसके बाद आप पब्लिक App में Log in हो जाते हैं और आपको आपके शहर की Latest Local News देखने को मिल जाती है.
Public App Download Karen
- Public App Install करने के लिए सबसे पहले आप अपने Phone मे Playstore Open करें.
- Playstore के Search Bar में Type करना है Public App, आपके सामने Public की ऑफिसियल App देखने को मिल जाती है.
- आपको उस पर क्लिक करना है , उसके बाद आपके सामने Install का Option आ जाता है.
- आपको Install के Option पर क्लिक करना है कुछ समय में आपकी App, Phone में Install हो जाती है.
App Name: | Public – Hindi Local Videos |
App Size: | 32 MB |
Developer: | Public App |
Release Date: | 29 March 2019 |
- Quora क्या है, क्वोरा से पैसे कैसे कमाए, इस्तेमाल कैसे करें
- Twitter क्या है, ट्विटर अकाउंट कैसे बनाएं, इस्तेमाल कैसे करें
- प्रधानमंत्री Modi Ji से Contact कैसे करें, 6 आसान तरीके
आशा करते हैं आपको Public App Kya Hai और Public App Se Paise Kaise Kamaye, पोस्ट पसंद आई होगी.
अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.
Questions Answered: (0)