Captcha से पैसे कैसे कमाए – Top 4 CAPTCHA Website से पैसे कमाए

Captcha Se Paise Kaise Kamaye

आपने अपने जीवन काल में कभीना कभी तो एक CAPTCHA कोड को तो सोल्व या हल तो किया ही होगा, इसमें आपको 9 या 12 फोटो के बिच में एक जैसे फोटो को सेलेक्ट करना होता है.

पर क्या आपने कभी सोचा की है की आप इस Captcha कोड को हल करने से पैसे भी कमा सकते है ? नहीं ना. तो चलिए आज हम जानेंगे की आप Captcha Se Paise Kaise Kamaye, Captcha क्या होता है, Captcha से पैसे कमाने का क्या तरीका है, आप किस तरह घर बैठे केप्चा से पैसे कमा सकते है,

अगर आपको यह जानना है की आप केप्चा से पैसे कैसे कमाए, तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक जरुर पढ़े, इसको पढने के बाद आप सही जानकारी को प्राप्त कर सकते है, जो आपके बहुत काम आ सकती है, और आप घर बैठे पैसे कमा सकते है,

Captcha Se Paise Kaise Kamaye
Captcha Se Paise Kaise Kamaye

Captcha Kya Hota Hai

Captcha एक छोटा शोर्ट टर्म कीवर्ड है, इसका फुल फॉर्म “Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart” होता है, यह इसलिए इस्तेमाल होता है की जो लोग उनकी वेबसाइट में विजिटर आये है वह इंसान है या कोई मशीन.

अगर वह कोई मशीन होती है तो वह इस कोड को नहीं भर पाती है, पर अगर वह कोई इंसान है तो वह अपने सेंस ऑफ़ एबिलिटी से यह समझ सकता हुई और इस कोड को हल कर लेता है, और वह उनकी वेबसाइट में जा सकता है.

केप्चा कई प्रकार के हो सकते है, जैसे की:

  • Text-based CAPTCHA
  • Mathematical CAPTCHA
  • ReCAPTCHA
  • Image-based CAPTCHA
  • 3D CAPTCHAs

Captcha Se Paise Kaise Kamaye ?

बहुत सारी कंपनी होती है, जो लोगो को रखती है ताकि वह इन कंपनी के लिए हर तरह के केप्चा कोड को हल कर सके, इसके अलावा केप्चा से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारी वेबसाइट पैसे देती है, आप इससे महीने के 8000 रूपए से लेकर 15,000 रूपए बहुत ही आसानी से कमा सकते है वो भी पार्ट टाइम में इस काम को कर के.

केप्चा से पैसे कमाने के लिए आपके पास खुद का एक लेपटोप या एक कंप्यूटर होना जरुरी है, इसके अलावा आपको यह समझ होनी चाहिए की आप किस तरह से अलग-अलग तरह के केप्चा को हल कर सकते है.

आपके पास एक केप्चा के लिए एक रजिस्टर अकाउंट भी होना चाहिए, और आपको केप्चा को हल करने में ज्यादा एक्यूरेसी का होना जरुरी है,

अगर आपको केप्चा से पैसे कमाना है तो आपको कुछ वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा, जैसे की 2Capthca, Captcha Typer, Mega Typer, Pro Typer, Cpathca Club. इसके अलावा आप कुछ एप्प को भी इंस्टाल कर सकते है, जैसे की Kolotibablo Bot.

आप चाहे तो फ्रीलांसिंग या Upwork जैसी वेबसाइट पर जाकर इसकी जॉब को भी सर्च कर सकते है और इसमें जॉब भी प्राप्त कर सकते है. आपको इस पर हजारो की संख्या में जॉब मिल सकती है.

अब हम यह जानेंगे की वह कौनसे तरीके है जो आपको पैसे देते है केप्चा को हल करने के, जिससे आप पार्ट में इस काम को कर के महीने की अलग राशी कमा सकते है.

यह भी पढ़े: Adsense Se Paise Kaise Kmayaye – गूगल एड्सेंसे से पैसे कैसे कमाए

Captcha Se Paise Kamane Ka Tarika Kya Hai

केप्चा से पैसे कमाने के कई तरीके हो सकते है, आप निचे वह वेबसाइट के बारे में जानेंगे जो आपको पार्ट टाइम में इस काम को करने के पैसे दे सकती है.

Mega Typers

यह एक बहुत ही ज्यादा भरोशेमंद वेबसाइट है, जो आपको 1000 केप्चा को सोल्व या हल करने के 0.45 से लेकर 1.6 डोलर तक देती है, इस तरह आप इसमें महीने के का कम से कम 200 डॉलर तक आसानी से कमा सकते है.

इसमें से आप बहुत ही आसानी से अपने पैसे निकाल सकते है, यह आपको पैसे निकालने के लिए Paypal, Webmoney जैसे प्लेटफार्म पर अपने पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.

Pro Typers

यह एक दूसरी वेबसाइट है जो आपको केप्चा को हल करने के लिए पैसे देती है, इसमें भी आपको मेगा टाइपर के जैसे ही अपना अकाउंट बनाना होता है, इसमें भी आप महीने के के कम से कम 200 डॉलर आसानी से कमा सकते है.

Kolotibablo

इसकी एक वेबसाइट भी है और इसका एक एप्प भी है, आप इन दोनों की मदद से अपनी आईडी बना सकते है. यह एक एसी वेबसाइट है जो लोगो को पिछले 5 सालो से लोगो को इसमें जॉब दिलवा रही है,

FastTypers

यह वेबसाइट पर आपको हर 1000 केप्चा पर 1.5 डोलर देती है, इसमें आप बहुत कम मेहनत से किये बहुत ज्यादा रूपए कमा सकते है,

यही वो वेबसाइट है जो आपको केप्चा से पैसे कमाने के मौका देती है, इसके अलावा भी कई वेबसाइट है जो आपको बहुत ही अच्छे दाम देती है केप्चा सोल्व करने के लिए. पर ये जरुरी नहीं की सभी वेबसाइट सही हो, पर आप ऊपर दी हुए वेबसाइट पर यकीन कर सकते है, यह आपको आपके रूपए ट्रान्सफर करने के लिए इसी ट्रान्सफर का आप्शन देती है,

इस तरह आपने जाना की आप Ceptcha Se Paise Kaise Kamaye, अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कुछ अन्य और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछे, आपके सभी सवालो का जवाब आपको निचे मिल जाएगा.

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गयी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे, इससे उनको भी अपने पार्ट टाइम में काम करने का मौका मिल सके और वह पार्ट टाइम में पैसे कमा सके.

यह भी पढ़े: Amazon Se Paise Kaise Kamaye – अमेज़न से पैसे कमाने के 5 तरीके

Questions & Answer:
Plugin Uninstall Kaise Kare - WordPress Tutorial in Hindi

Plugins Uninstall कैसे करे Shortcode के साथ WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Facebook Profile Frame Kaise Banaye

Facebook Profile Frame कैसे बनाये – अपनी FB Photo Frame कैसे बनाते है

Social Media
WorkIndia App Kya Hai और WorkIndia App Kaise Use Kare

Workindia क्या है – Workindia App कैसे Use करे | Job कैसे पाएं

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.