Face Chat App क्या है- Face Chat के बारे में | Face Chat App

Face Chat App Kya Hai और Face Chat Ke Bare Mei | Face Chat App

आज हम जानेंगे की Face Chat App Kya Hai और Face Chat Ke Bare Mei | Face Chat App इस App को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं, इस App के बारे में पूरी जानकारी.

इस Article के जरिए हम आप तक ज्यादा से ज्यादा सही एवं सच्ची इनफार्मेशन पहुँचाना चाहते हैं तथा App के बारे में कौन सा App हमारे लिए सही है कौन सा नही.

Face Chat App Kya Hai

Face Chat एक ऐसा App है जिसकी मदद से हम अपने दोस्तों से Video Chat कर सकते है. इस App में एक बहुत ही अच्छे Features है.

  • You Can Chat with people
  • You Can Social with friends
  • You Can Real-time translation
  • You will Private and secure video chat
  • Get Quick Call & Easy login
  • Have Instant messages (IM)
  • Best Beauty effect

Chat with People: इस Feature की मदद से आप नए नए दोस्त बना सकते है और उनसे बातें कर सकते है.

Social with Friends: इस Feature की मदद से आप अपने दोस्तों के साथ इस App में Connect हो सकते है और उनसे बातें कर सकते है.

Real-Time Translation: इस Feature की मदद से आप किसी भी भाषा को अपनी भाषा में Convert कर सकते है. मान लीजिये आप किसी से बात कर रहे है और वो आपसे English में Chat कर रहा है तो आप इस Feature की मदद से उनके English Chat को Hindi में Automatic Convert कर सकते है जिसके बारे में सामने वाले व्यक्ति को भी पता नहीं चलेगा.

Private and Secure Video Chat: यह एक सुरक्षित App है जहाँ आप किसी से भी Video Chat कर सकते है और आपकी Chat को कोई और नहीं देख पायेगा.

Quick Call & Easy Login: आप बस अपने Mobile नंबर की मदद से इस App में अपना Account बना सकते है और किसी को भी आसानी से Call कर सकते है.

Instant Messages (im): इस Feature की मदद से आप जिस भी व्यक्ति को Message करेंगे उस व्यक्ति के पास तुरंत Message चला जायेगा और उसके पास एक Notification भी आयेंगी.

Beauty Effect: इस Feature का उपयोग आप Video Call करते समय कर सकते है जहाँ आप किस तरह दिखना चाहते है Filter की मदद से चुन सकते है.

यह App एक Social Media में एक Video Chatting App है जिसका उपयोग कर के App अपने दोस्तों से जुड़ सकते है.

इसके साथ ही यहाँ लोग आपको Follow कर सकते है और आप भी इस App पर New Friends बना सकते है.

Face Chat App Ke Features

Face Chat App एक बहुत ही अच्छा Video Chatting App है जिसमे बहुत सरे Features है जो की नीचे दिए गए है.

Free Features

  • You Can Chat with People
  • You Can Social with Friends
  • You Can Real-Time Translation
  • You Will Private and Secure Video Chat
  • Get Quick Call & Easy Login
  • Have Instant Messages (im)
  • Best Beauty Effect

VIP Features 

  • VIP Membership Benefits:
  • Unlock Text, Photos, Audio Messages;
  • Enjoy the App without Ads;
  • Recommended to More Users as A Vip Member;
  • Unlock the Instant Video & Audio Calls Feature,
  • Video & Audio Chat with Other Users by Purchasing Gems.

Gems Features

  • Gems Are Used for Video & Audio Call
  • Gems Can Be Used to Buy Different Gifts
Face Chat App Review

हमने Face Chat App को उपयोग किया जिसके बाद हमने इस App को 4.1 Rating दी है. इस App पर Fake Account बहुत है जो की होना आम बात है क्योंकी इस तरह की App में Fake Account आम तौर पर पाए जाते है.

इस App पर अगर आप Plus Membership लेते है तो आपको ज्यादा Like मिलती है लेकिन अगर App Free Version चलते है तो Plus की तुलना में आपको बहुत कम Like मिलती है.

Face Chat App

Face Chat App को आप बढ़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आपको सिर्फ Play Store पर जाना है और उसके बाद उस में Face Chat लिख कर सर्च करना है और आपके सामने Face Chat App आ जाएगी जिसे आप Install Button पर Click कर के डाउनलोड कर सकते है.

लेकिन अगर आपको इसे Download करने में या ढूढने में समस्या हो रही है तो आप नीचे दिए गए Button पर Click करे और आप सीधे Face Chat App पर पहुच जायेंगे.

Face Chat App

Face Chat App Download for Pc

Face Chat App Pc के लिए Download करने के लिए आपके Pc में पहले कोई एंड्राइड App रन करने वाला एमुलेटर होना अनिवार्य है.

आप Face Chat App आपके Pc में एमुलेटर Application की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आप Bluestacks , LD Player या कोई भी अन्य Download कर सकते हैं.

LD Player Emulator

Face Chat App Rules

Face Chat App को अगर अपने अपने Mobile में Install कर लिया है तो अब आप इस App को उपयोग करने के Rules भी जान लीजिये वरना आपको बहुत परेशानी होगी.

नीचे दिए गए नियमों का पालन करना आपके लिए जरुरी है वरना इस App से आपको बैन कर दिया जायेगा.

  • Sexual, Pornographic Are Forbidden
  • Nude Behaviors Are Forbidden
Face Chat App – FAQs

Face Chat App is Real or Fake

Face Chat App एक Real App है इस App का उपयोग आप अपने Mobile में कर सकते है. इसके साथ ही आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ इस App में Video कॉल कर सकते है.

आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट Face Chat App Kya Hai और Face Chat Ke Bare Mei | Face Chat App Download, पसंद आई होगी.

अगर इसके बाद भी आपको कोई सुझाव या समस्या है तो आप निचे दिए Comment बॉक्स का पूरा लुफ्त उठा हमसे सवाल पूछ सकते हैं.

Questions & Answer:
Coding Kaise Sikhe In Hindi

Coding Kaise Sikhe In Hindi – Coding के लिए Best Website

TechnologyUseful Websites
Cricket Se Paise Kaise Kamaye

Cricket Se Paise Kaise Kamaye – क्रिकेट से पैसे कमाए आसानी से

Make Money
WordPress Emoji Ka Use Kaise Kare Disable Kaise Kare - WordPress Tutorial in Hindi

WordPress Emoji Disable कैसे करे WordPress Tutorial in Hindi

WordPress
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.