Pinterest क्या है, पिंट्रेस्ट से पैसे कैसे कमाए, 6 आसान तरीके,2024

| | 10 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Pinterest Kya Hai और Pinterest Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.

इसी के साथ हम आपको Pinterest से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Pinterest Download कैसे करें, Pinterest पर Account कैसे बनाए, Pinterest से पैसे कैसे कमाए, Pinterest से Shopping कैसे करे इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Pinterest क्या है के बारे में पढ़ने से…

Pinterest Kya Hai

Pinterest एक Online Social Site है जहां आप आपके Ideas, Images, Videos, Animated GIF इत्यादि लाखों लोगों से Share सकते हैं. इसके साथ ही आप यहाँ से बाकी लोगों के विचार भी जान सकते हैं. पिंटरेस्ट एप को जनवरी 2010 में लांच किया गया था. इसके फाउंडर Evan Sharp, Paul Sciarra, Ben Silbermann हैं.

Pinterest एक बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी Channel, Blog, Website इत्यादि के लिए Backlinks बना सकते हैं. यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको लाखों Home Designs, आर्किटेक्चर, DIY, क्रिएटिव वेडिंग टिप्स, ट्रैवल, फिटनेस, ब्यूटी, फैशन, स्टाइल इंस्पिरेशन, फूड, New Recipes अथवा कुकिंग के तरीके सीखने को मिल जाता हैं.

आप यहां पर आपके इंटरेस्ट वाले पिक्चर सेव कर सकते हैं अथवा लाइक कर सकते हैं और पसंद आने पर उस पर कमेंट भी कर सकते हैं. आप इन पिक्चर्स को आपके दोस्तों से शेयर भी कर सकते हैं.

Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

1.Sponsership Content Post करके
2.Blogs पर Traffic बढ़ाकर
3.Affiliate Marketing से
4.अपने Products बेचकर
5.E-Books बेचकर
6.YouTube Channel प्रमोट करके
1. Sponsership Content Post करके

Pinterest पर आप बड़ी Companies के Sponsered Content को Post करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इस माध्यम से आप हजारों लाखों रुपए तक Charge कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास भारी मात्रा में Audience होना अनिवार्य है.

2. Blogs पर Traffic बढ़ाकर

आप आपके Blogs/ वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ाकर, Ads से Income प्राप्त कर सकते हैं. इसमें जितना ज्यादा ट्रैफिक होता है, आप उतना ज्यादा कमा सकते हैं.

3. Affiliate Marketing से

Affiliate Marketing भी पैसे बनाने का अच्छा तरीका है. इसके लिए आप किसी भी कंपनी के Affiliate प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं. जैसे कि: Amazon, BizGurukul, Forever Living, Flipkart इत्यादि. इसके बाद जब लोग आपके Link से सामान खरीदते हैं, तो आपको इसके पैसे मिलते हैं.

4. अपने Products बेचकर

आप यहाँ खुदके Products बेचकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

5. E-Books बेचकर

E Books Selling भी एक अच्छा Business जिसमें आप Pinterest के माध्यम से PDF Books बेचकर, अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

6. YouTube Channel प्रमोट करके

आप अपने YouTube Channel पर Subscribers बढ़ाने के लिए भी  Pinterest का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Pinterest Par Account Kaise Banaye

Pinterest इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें एक अकाउंट बनाना पड़ता है. आप अपने मोबाइल नंबर या Email ID से Account बना सकते हैं. इसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP मिलता है, जिसे डालने के बाद आपका अकाउंट बन जाता है. अकाउंट बनाने के बाद इसमें आप अपना नाम और जरुरी जानकारियाँ डाल सकते हैं.

यह अन्य Social Site जैसा ही होता है. इसमें आप अपने You Tube चैनल की लिंक, वेबसाइट की लिंक, Blogs इत्यादि डालकर Share कर सकते हैं और External Traffic अपने Channel/ Website पर ला सकते हैं.

Pinterest App Istemaal Kaise Kare

आप इस पर Articles लिख सकते हैं, Videos/ Images/ Arts/ Graphics इत्यादि Share कर सकते हैं. इसके अलावा आप यहाँ उपलब्ध दूसरे लोगों की पोस्ट को Like. Comment, सेव और डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आपको 5 सेक्शन देखने को मिलते हैं.

  • Home Page
  • Search Bar
  • Add New Post
  • Like & Comment Section
  • Profile

Home Page: यहाँ आप ट्रेंडिंग Posts देख सकते हैं, आपके इंटरेस्ट के अनुसार Content/ Images खोज भी भी सकते हैं.

Search Bar: सर्च बार में आप किसी भी Topic कंटेंट, पोस्ट या इंसान की प्रोफाइल को देख सकते हैं.

Add New Post: इस सेक्शन में आप कुछ भी पोस्ट कर सकते हैं. जैसे कि: लिंक, इमेज, वीडियो इत्यादि.

Like/ Comment Section: यहाँ आप आपके द्वारा की गई Post Likes को Track कर सकते हैं, किसने क्या कमेंट किया है यह देख सकते हैं तथा उसपर Reply/ React भी कर सकते हैं.

Profile: प्रोफाइल में जाकर आप अपनी Profile Settings सकते हैं एवं उसे Edit कर सकते हैं.

Pinterest Se Shopping Kaise Kare

Pinterest से Shopping करने के लिए आप यहाँ पर उपलब्ध Products की Link से उनके Offical Site Visit करके, वहां से Product ले सकते हैं. पिंटरेस्ट का इस्तेमाल ज्यादातर Seller उनकी Official Site से बैकलिंकस बनाने के लिए करते हैं. इसकी मदद से काफी ढेर सारी Customers आपकी Official Site पर आते हैं.

Pinterest Se Video Kaise Download Kare

Pinterest से Videos/ Images की लिंक को Copy कर, आप Download Button की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं.

Pinterest App Download Kaise Kare

आप Pinterest App को निचे दिए Button पर Click करके Download कर सकते हैं.

या इन स्टेप्स Follow करके Pinterest App डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलें.
  • फिर टॉप पे सर्च बार में क्लिक करें और टाइप करें Pinterest.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Pinterest App टॉप Result में आने लगेगा.
  • Install बटन पे Click करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Pinterest App ऑटोमेटिकली Install भी हो जाता है.

Pinterest एप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इस ऐप का इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं, जब आपके फोन का एंड्राइड वर्जन 4.0 या उससे ऊपर का हो.

App Name:Pinterest
App Size:49 MB
Developer:Pinterest
Release Date:Aug 14, 2012
Pinterest Kya Hota Hai

पिंटरेस्ट ऑनलाइन इमेज शेयरिंग प्लेटफार्म में जहां पर आप आपकी Insta Links से लेकर Website Links कि बैकलिंक्स बनाकर ज्यादा से ज्यादा Organic Customers Attract कर सकते हैं.

Pinterest Source Code

पिंटरेस्ट एक Open Source एप्लीकेशन जिसमें कोई भी डेवलपर इस ऐप में अगर किसी तरीके का Bug Fix करना चाहता है तो इस ऐप कि उपलब्ध Source Code GitHub Link से ले सकता है.

आशा करते हैं आपको Pinterest Kya Hai और Pinterest Se Paise Kaise Kamaye, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Kavita है. मैं gyanians.com की Writer हूँ. मुझे हिंदी में Money और Banking से जुड़े Blogs के बारे में लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के पैसे कमाने की जानकारी पहुंचाना चाहती हूँ.मेरी आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाती रहूँगी.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *