Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye – रोज़धन एप्प से पैसे कमाने के तरीके

RozDHan App Se Paise Kaise Kamaye

Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye ? हर कोई ऑनलाइन एप्प को खोजने की कोशिश करता है, जिससे की वो घर बैठे बहुत ही आसानी से पैसे कमा सके. और भारत और दुनिया भर में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है, जो हमें घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के मौका देती है.

तो आज हम बात करेंगे की आप Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye, इसमें पैसे कमाने का क्या तरीका है, आप इसमें अपना अकाउंट कैसे बना सकते है, आप इसमें से अपने पैसे कैसे निकाल सकते है, आपको पैसे निकालने के लिए क्या करना होगा.

अगर आपको रोज़धन एप्प से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े, इसको पढने के बाद आपको समझ में आएगा की आप इससे पैसे कैसे कमाए.

Rozdhan App Kya Hai

रोज़धन एक पैसे कमाने के एप्प है, जिससे हम हमारी जीवन शैली में बचे हुए टाइम में बहुत कम मेहनत किये पैसे कमा सकते है,

रोजधन से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें कॉइन दिए जाते है, जिन कॉइन को आप रूपए में ट्रान्सफर करके निकाल सकते है. रोजधन एप्प में 1250 कॉइन में आपको 5 रूपए मिलते है, पर अगर आप इसमें 25 हज़ार कॉइन को एक साथ ट्रान्सफर करते है तो आपको इसमें 100 रूपए मिलते है.

Rozdhan App Me Account Kaise Banaye

रोज़धन एप्प में अपना अकाउंट बनाने के लिए आप निचे दी हुई स्टेप को फॉलो कर सकते है,

  • सबसे पहले आप अपने रोजधन एप्प को डाउनलोड करे, इसको डाउनलोड करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जा सकते है, इसके अलावा आपको यह प्लेस्टोर पर भी आसानी से मिल जाता है.
  • डाउनलोड करने के बाद आप इसको खोल ले, खोलने के बाद आपको इसमें अपनी भाषा को चुनने के मौका मिलता है, आप इसमें अपनी भाषा को सेलेक्ट कर ले.
  • इसके बाद आपको इसकी टर्म अन कंडीशन को एक्सेप्ट कर ले, एक्सेप्ट करने के बाद आपको इसको अपने मोबाइल के स्टोरेज और बाकि आप्शन के लिए Allow पर क्लिक कर दे.
  • अब आपको इसमें अपना खुद का एक मोबाइल नंबर को डालना है जो चालू हो और आपके पास हो.
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा आप उस नंबर को इमसे डाल दे. इसके बाद आपको इसमें 25 रूपए का बोनस प्राप्त होता है,
  • अगर आपके पास कोई Refer Code है तो आप उसको इसमें डाल दे, जिससे आपके पास और 25 रूपए का बोनस आ जाता है.

यह पोस्ट भी पढ़े: Amazon Se Paise Kaise Kamaye – अमेज़न से पैसे कमाने के 5 तरीके

Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye

रोज़धन एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें कुछ तरीके का इस्तेमाल करने की आवश्यकता होती है.

  • अगर आप इसमें अपने किसी दोस्त या किसी व्यक्ति को इसमें जुड़ने के लिए कहते है और वह आपके कोड को डाल कर उसको इस्तेमाल करता है तो आपको इसके बदले कुछ रूपए मिलते है.
  • इसके बाद अगर आपका फ्रेंड या दोस्त किसी और दोस्त को जोड़ता है और वह भी इसका उपयोग करता है तो भी आपको इसके कुछ रूपए मिलते है. इस तरह यह लम्बी चैन बन जाती है.
  • अगर आप इस एप्प को रोजाना खोलते है तो आपको यह एप्प कुछ कॉइन देता है, आप इस कॉइन को रूपए में बदल कर कर अपने खाते में इस राशी को ट्रान्सफर कर सकते है.
  • आप इसमें अगर किसी आर्टिकल को शेयर करते है तो आपको इसमें 100 कॉइन मिलते है, अगर आपके आर्टिकल को आपके फ्रेंड पढ़ते है तो आपको इसके कॉइन मिलते है, इसमें आपको 5 कॉइन हर बार पढने पर मिलते है, जिसको आप रूपए में बदल कर अपने खाते में ट्रान्सफर कर सकते है.
  • अगर आपका ज्ञान बहुत तेज है तो आप इसमें प्रश्नोत्तरी में भी भाग ले सकते है, इसमें आपको कुछ आसान से सवालो का जवाब देना होता है, जिसके बाद आप इसमें कॉइन को प्राप्त कर सकते है.

Rozdhan App Se Paise Kaise Nikale

रोजधन एप्प से पैसे निकलना बहुत ही आसान होता है, पैसे निकालने के लिए आप निचे दी हुई स्टेप को फॉलो कर सकते है

  • रोजधन से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले इसमें अकाउंट को लोग इन करने की आवश्यकता होती है,
  • लोग इन करने के बाद आपको “Me” वाले सेक्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक “Withdraw Balance” का आप्शन आता है,
  • आप इस आप्शन पर क्लिक कीजिये, क्लिक करने के बाद आपको इसमें अपने UPI ID या फिर PayTm अकाउंट को जोड़ने का आप्शन आता है, आप अपने अकाउंट को उससे जोड़ दे.
  • जोड़ने के बाद आपको आप अपने कॉइन के रूपए में बदल कर अपने रूपए अपना खाते में ट्रान्सफर कर सकते है.
  • इसमें आप एक बार में 200 रूपए से ज्यादा रूपए नहीं निकाल सकते है, और आप एक दिन में 5 बार से ज्यादा बार रूपए को इससे ट्रान्सफर नहीं कर सकते है.

Rozdhan App Ke Kya Profit Hai

  • रोज़धन एप्प के बहुत सारे फायदे होते है. इसमें आप अपना अकाउंट खोलने और लोगो को जोड़ने के भी रूपए मिलते है.
  • अगर आपके पास नेट स्पीड में कुछ प्रॉब्लम होती है तो भी आप इसमें बिना किसी परेशानी से विडियो को देख सकते है.
  • इसमें आप किसी भी विडियो को डाउनलोड कर सकते है, डाउनलोड करने के साथ ही आप इसमें उस विडियो को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है, जिससे उनको भी उस विडियो का लाभ मिल सके.
  • इसके अलावा आप इसमें कुछ आसान से सवालो का जवाब देकर कॉइन भी प्राप्त कर सकते है और अपने ज्ञान को आगे बढ़ा सकते है.
  • इसमें आप अपने प्रोफाइल का एक QR Code को बना सकते है, जिसको आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है, जिससे वह उस एप्प को डाउनलोड कर सकते है.
  • इसमें पैसे ट्रान्सफर करने के इजी आप्शन आता है, जिससे आपको पैसे निकालने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता है.

तो इस तरह से आप रोज़धन एप्प से पैसे कमा सकते है, तो आज आपने जाना की आप Rozdhan App Se Paise Kaise Kmaaye, अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बिच में जरुर शेयर करे, जिससे वो भी उनके फ्री टाइम में इसको इस्तेमाल करके पैसे कमा सके.

अगर पोस्ट से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. हम आपके सभी सवालो का जवाब देंगे.

Questions & Answer:
Zerodha Kite App Kya Hai - Zerodha App Kaise Use Kare

Zerodha Kite App क्या है – Zerodha App कैसे उपयोग करे | Kite App Download

Apps
font awesome kaise use kare - wordpress tutorial in hindi

WordPress Menus में Icons कैसे add करे Font Awesome Tutorial in Hindi

WordPress
Xender Kya Hai और Xender Se App Kaise Bheje | Paise Kaise Kamaye

Xender क्या है- Xender से App कैसे भेजे|पैसे कैसे कमाए | Xender App Download

Apps
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.