WhatsApp में Payment कैसे करे – Whatsapp से UPI Payment कैसे करते हैं
आज हम बात करेंगे Whatsapp Me Payment Kaise Kare और सीखेंगे की Whatsapp Se Payment Kaise Karen कैसे आप WhatsApp UPI based payments feature को use कर सकते हो और WhatsApp UPI payments feature दूसरी UPI app से कैसे अलग है.
WhatsApp एक ऐसी app जिसने दुनिया को बदलकर रख दिया. आज शायद ही ऐसा कोई Smartphone user होगा जिसके mobile में WhatsApp न हो. आज दुनियाभर में 1.2 Billion (1 अरब) से ज्यादा users हैं और सबसे बड़ी बात WhatsApp users में सबसे ज्यादा संख्या (20 करोड़) Indian users की है.
WhatsApp की बढती लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह से WhatsApp के नए-नए features यानी WhatsApp अपने हर नए update में बहुत ही बेहतरीन features को WhatsApp में add करता जा रहा है और ऐसा ही एक नया feature add किया है और वो है WhatsApp UPI payments feature.
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की WhatsApp के सबसे ज्यादा users India में इसलिए WhatsApp UPI payments feature अभी Indian users के लिए जारी किया गया है.
अगर आपके whatsapp में पेमेंट feature नहीं है तो अपडेट करने पर WhatsApp payments feature आपके WhatsApp के Settings में show होने लगेगा और फिर Payments option पर click करके पहले आपको WhatsApp UPI payments feature को setup करना होगा उसके बाद आप किसी भी friends को payment send कर सकते हो.
Table of Contents
WhatsApp Me Payment Kaise Kare
WhatsApp UPI payments feature को use करने से पहले आपका ये जानना बहुत जरुरी है की UPI क्या है और UPI payment system कैसे काम करता है वैसे तो हमने UPI के बारे में बहुत ही details में post publish कर रखी है जिसे आप link पर click करके read कर सकते हो लेकिन UPI की basic जानकारी में आपको यहाँ भी बता देता हूँ.
WhatsApp Payment Kya Hai
UPI full form है Unified Payment Interface (यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस) और जैसा की आप UPI full form से समझ सकते हैं की UPI कोई payment application नहीं बल्कि ये ऐसा payment interface या हम कहे की ऐसा payment system है जिसे कोई भी bank या company अपनी apps में payment करने के लिए use कर सकती है.
National Payments Corporation of India (NPCI) ने India में electronic payment system को ज्यादा आसान और ज्यादा अच्छा बनाने के लिए Unified Payment Interface (UPI) को introduced किया और UPI अभी तक के मौजूद सभी payment interface (technologies) में से सबसे best payment interface है.
इसलिए सभी private companies या banks अपने payment apps में UPI payment system को add कर रहें है जिससे वो अपनी payment apps को latest payment technology के साथ update रख सकें और उनकी app के users उस app को use करना बंद न करें.
NPCI site पर दी गयी list के अनुसार अभी तक 66 Banks ने UPI service को use करना शुरू कर दिया कुछ banks ने अपने पुराने payment app में ही UPI payment system को add कर दिया है तो कुछ banks ने UPI payment system के लिए अपनी new app launched कर दी है.
जैसे हाल ही मैं Paytm ने अपनी पुरानी Paytm app में ही BHIM UPI को add कर लिया है और अब दुनिया की सबसे बड़ी messaging company WhatsApp ने अपनी messenger app में UPI Payment feature को add कर लिया है.
WhatsApp UPI payment feature की help से आप बहुत ही आसानी से अपने WhatsApp के जरिये अपने bank account से अपने friends के bank account में पैसा transfer कर सकते हो वो भी बिना उसकी bank details को जाने.
WhatsApp Se Payment Kaise Karen
WhatsApp UPI payments feature को अपने WhatsApp में add करने के लिए सबसे पहले अपने WhatsApp को update कर लीजिये. WhatsApp update करने पर अपने किसी भी friend की chat को open कीजिये और attachment icon पर click कीजिये.
Attachment option में आपको document, gallery, audio etc के अलावा हो सकता है payment option भी show और अगर आपको payment show नहीं हो रहा तो आइये जानते हैं की कैसे आप WhatsApp UPI payments feature को अपने WhatsApp में add कर सकते हो.
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने किसी ऐसे friend से contact करना होगा जिसके पास WhatsApp UPI payments feature available है और अगर वो friend आपको अपने whatsapp payment feature से money transfer करने की कोशिश करेगा तो आपके WhatsApp पर WhtaApp UPI feature setup करने का notification आयेगा.
अब जैसे ही आप उस notification को ok करोगे आपके WhatsApp में भी WhatsApp payments feature add हो जायेगा और फिर आपको WhatsApp UPI payments feature को setup करना होगा. आइये सीखते है की कैसे आप WhatsApp UPI payment feature setup और use कर सकते हो.
- Khatabook App क्या है – पूरी जानकारी | Khatabook App Download
- BHIM App क्या है – BHIM App मे VPA क्या है | BHIM App Download Apk
- Vi App क्या है – Vi App से Recharge कैसे करे पूरी जानकारी
WhatsApp Se Payment Kaise Karte Hain
आइये सीखते है की कैसे आप WhatsApp पर UPI Payments Feature को setup कर सकते हो और कैसे आप WhatsApp UPI payments feature की help से अपने दोस्तों को पैसे transfer (payment) कर सकते हो.
Step 1: जैसे की WhatsApp UPI payments feature आपके WhatsApp app में update हो जाएगा आपको WhatsApp settings को open करना है वहां आपको Payments option मिलेगा. आपको उस Payments option पर click करना है.
Step 2: अब आपको अपने अपने WhatsApp number को verify करना होगा. इस verification में ये check होगा की ये number आपके किन-किन bank account से registered है और इस verification के लिए आपके mobile से automatically एक sms send होगा जिसका 1.50 Rs/- charge भी लगेगा.
Step 3: अब आपके सामने Bank list show होगी आपको यहाँ उस bank को select करना है जिसमें आपका bank account है और WhatsApp वाला number उस bank account से registered हैं.
Step 4: Bank पर click करते ही कुछ seconds में आपके WhatsApp UPI payments का setup complete हो जायेगा और फिर आपको Done button पर tap करना है.
Step 5: अब आपके सामने WhatsApp Payments page open होगा जहाँ पर WhatsApp payments feature से connect bank account show होगा. आप Add new account option पर tap करके और भी bank accounts connect कर सकते हो और इसी page पर अपनी payments history भी check कर सकते हो.
Step 6: अब आपने जिस भी friend को WhatsApp payments feature की help से payment (money transfer) करना चाहते हो उसकी chat open करो और फिर attachment icon पर tap करके Payment option पर tap कीजिये.
Last Step: अब आपको कितना amount अपने friend को transfer (payment) करना है वो amount enter करें और फिर अपना UPI PIN enter करके payment को confirm करें. UPI pin confirm होते ही वो amount सीधे आपके bank account से आपके friend के bank account में चला जायेगा.
- Read : Whatsapp पर Full DP कैसे लगाये बिना Crop करें
- Read: WhatsApp Business App क्या है और इसे कैसे Use करते है?
- Read: Paytm BHIM UPI ID कैसे बनाये और Paytm UPI कैसे Use करें?
- Read: SBI Internet Banking Online Activate कैसे करें?
- Read: SBI Account Registered Mobile Number Online Change कैसे करें?
WhatsApp Se Paise Kaise Transfer Kare
WhatsApp से पैसे transfer करना आसान है लेकिन जिस तरह अपने अपने मोबाइल number से UPI account बनाया है ठीक इसी तरह आप जिसे पैसे transfer करना चाहते है उसे भी अपना UPI बनाना होगा.
अगर उसने पहले से ही UPI बना रखा है तो आप ऊपर दी गई steps को follow कर के सिख सकते है की कैसे whatsapp से पैसे transfer किये जाते है.
इसके अलावा whatsapp पर आप normal UPI की तरह पेमेंट कर सकते है यानी अगर आप किसी को अपने whatsapp से Google Pay, PhonePe, Paytm पर पैसे transfer करना चाहत है तो कर सकते है. Whatsapp UPI payment बाकि सभी upi payment की तरह ही काम करता है.
- OneCode क्या है – OneCode से पैसे कैसे कमाए | OneCode App Download
- WhatsApp क्या है – WhatsApp कैसे बनाते हैं | WhatsApp Messenger Download
आशा करते है की आपको ये Whatsapp Me Payment Kaise Kare और Whatsapp Se Payment Kaise Karen post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.
- Line App क्या है – बारे में पूरी जानकारी | Line App Download
- Public App क्या होता है- Video Download |Public App Download
- Josh App क्या है – बारे में जानकारी | Josh App Download Apk
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App
Boht hi achhi jankari di hai aapne neeraj sir
Thank you brother .. keep visiting ~
Dear sir good information
thanks, keep visiting ~
Your WhatsApp UPI Payments related article is good and helpful. thank you share for good knowledge.
Thanks form compliments .. keep visiting ~
bahut hi achchi jankari bhai 🙂
ab whatsapp se calling and chatting ke sath sath payment bhi bhej skte hai
Right Brother …. WhatsApp UPI Payment bahut hi accha feature hai ~
Mere site me orginic traffic ni aa rha hai kya karu
Aapki post ke URL search engine friendly nhi hai ~
bhai mere pas to y options h ni available..update b kr li app ?? kse kru
Wait for some time … aa jayega ~
1 aur bat apke comment box me follow up ka option ni h.. add kr do pls.. kyunki ap reply krte hai to pata nai lgta.. bar bar aake dekhna pdta hai ki reply aaia ki nai
I’ll check this ~
aap jab tak apne blog par new post publish karna start nahi kar dete mein tak tak aapke post par comment kar ke aapko pareshan karta rahunga……come back brother
main jaldi hi comeback karunga ….