YouTube Go क्या है – YouTube Go Download कैसे करें

YouTube Go Kya Hai - YouTube Go Download Kaise Kare

आज हम सीखेंगे की YouTube Go Kya Hai और YouTube Go download kaise karen इसे कैसे use करते है और इससे आपको क्या फायदा हो सकता है. जैसा की आप सभी जानते ही है हमारे देश India में internet speed ज्यादा अच्छी नही है और rural area में तो बहुत ज्यादा slow है.\

ऐसे में अगर आप YouTube पर video play करना चाहते है तो भूल जाइए क्योंकि YouTube पर video देखने के लिए internet की speed अच्छी होनी चाइये.

यौतुबे गो क्या है – YouTube Go Download कैसे करें

इसके अलावा YouTube video play करने से data (MB, GB) भी ज्यादा खर्च होता है और ऐसी ही बहुत सी वजह  से हम YouTube का मजा (use) नही ले पाते और इसी बात को ध्यान में रखते हुए Google company ने specially Indian internet users के लिए YouTube Go apps को बनाया है जिसकी tagline है.

YouTube Go Kya Hota hai

Less Data – YouTube Go app को एक ऐसी app है जिसके use करके आप किसी भी smartphones (2G, 3G, 4G) कितनी भी slow internet speed पर बिना किसी buffering के videos देख सकते है. ये app अपने आप video का resolution change कर देती है और video को बहुत ज्यादा compress कर देती है जिससे आप slow internet speed के साथ भी कम data खर्च किये video का mazza ले सकते है.

Video Preview – YouTube पर कभी-कभी ऐसा होता है की जब हम कोई video देखते है और उस video में वो content नही मिलता जिसके लिए हम वो video देख रहें है और फिर हम बहुत गुस्सा आता है क्योंकि उस फालतू video की वजह से हमारा data और time दोनों waste हो जाते है.

YouTube Go ने आपकी इस problem को भी solve कर दिया है क्योंकि इसके अंदर video preview का interesting feature है जो आपको video का size और video के बीच-बीच के screenshots video play करने से पहले ही दिखा देता है यानी आपको पहले से ही पता चल जाता है आप जो content देखना चाहते हो वो इस video में मोजूद है या नहीं.

YouTube Go Kya Hai

Video offline Sharing – YouTube Go का ये feature मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. जैसा आप सभी को पता है की YouTube की mobile app में offline saving feature तो बहुत पहले ही जोड़ दिया गया था जिसका use करके आप किसी भी video को अपने mobile offline save कर सकते हो और उस video को कभी भी बिना internet के भी देख सकते हो लेकिन अगर आप उस video को अपने किसी friends को offline share करना चाहते हो तो नही कर सकते.

लेकिन YouTube Go app में आप video को offline save करने के साथ साथ उस video को अपने किसी भी friends और family member के साथ share कर सकते हो वो भी बिना internet connection के और बिना कोई data खर्च किये. Video को Wi-Fi  की help से share किया जाता है encrypted form में जिसे आप या आपके friends अपनी YouTube Go app में देख सकते है. जब आप किसी को video share करोगे तो उस receiver को video देखने से पहले security check के लिए अपना internet connection (data) on करना होगा.

YouTube Go Download Kaise Karen

Time needed: 4 minutes.

चलिए अब जानते है की youtube की सबसे शानदार app जो की video download करने का feature देती है youtube go को download कैसे करे.

  1. Go To YouTube Go

    a) सबसे पहले PlayStore पर YouTube Go की app को download करके Install कर लीजिये. अब जब आप app को करेंगे तो सबसे पहले आपको अपनी Language select करनी है.YouTube Go - Mobile App to Download Videos, Share Them Offline

  2. Mobile Number Type Kare

    b) अब आपको अपना mobile number type करके next button पर click करना है. अब अपनी email select करके next button पर click करना है.youtube go app free download for android

  3. Verify Number

    c) अब आपको अपना mobile number verify करने के लिए verify now button पर click करना है. अब कुछ ही seconds में आपका mobile number verify हो जायेगा.YouTube Go beta app hits Google Play Store in India

  4. Final Step

    d) Congratulations! आपके mobile में YouTube Go App active हो गयी है. नीचे image में आपको YouTube Go app की Home और Saved screen नजर आ रही है.YourTube Go App Ko Download Aur Install Kaise Kare

आप इस AppMirror website के link पर click करके उस website पर जाकर YouTube Go download kar सकते है. YouTube Go App सिर्फ 8MB की app है इसलिए मैं कहूँगा इसे जल्दी से download करके install करिये और फिर Mazze udaao, Data nahi.

YouTube Go Ko Update Kaise Karen

YouTube Go app को update करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सिर्फ play store पर जाना है और इसके बाद आपको youtube go लिख कर सर्च करना है.

अगर app का कोई new version आया होगा तो आपको app install करने की जगह update का option आने लगेगा और आप उसे update करके उसे करे सकते है.

YouTube Go Kaise Download Karen

आप नीचे दिए गए button पर क्लिक कर के youtube go app को download कर सकते है. आप जैसे ही इस button पर क्लिक करेंगे app सीधे गूगल play store पर पहुच जायेंगे और उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से इस app को download कर पाएंगे

YouTube Go

आशा करते है की आपको ये YouTube Go Kya Hai एवं YouTube Go Download Kaise Karen post पसंद आई होगी. अगर आपको इस post से related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें.

Questions & Answer:
Kutumb App Kya Hai और Kutumb App Kaise Chalayen

Kutumb App क्या है – Kutumb App कैसे चलाएं | अकाउंट कैसे डिलीट करें

Apps
Wikipedia Kya Hai और Wikipedia Par Account Kaise Banaye

Wikipedia क्या है – Wikipedia पर अकाउंट कैसे बनाए

Apps
Post, Category, Tag, Page, Comment, User ID Kaise Find Kare

WordPress Post, Category, Tag, Page, Comment or User ID कैसे Find करे

WordPress
Author :
सु-सुवागातम Gyanians इस वेबसाइट का मकसद है लोगो को हिंदी भाषा में ज्ञान प्रदान करना उनके द्वारा पूछे गए प्रिश्नों के उत्तर देना और यह कार्य करने के लिए हम तात्पर्य है. आप Gyanians को लोगों के साथ शेयर करके हमारी सहायता कर सकते है .
Questions Answered: (2)
Akshay says:

Sir thanx good app and extermely thanx for how to dowanlod app aise he useful app batawo sir again thanx sir

Reply
    Neeraj Parmar says:

    Youtube Go App ab play store par aa chuki hai aap wahan se download kar lijiye ~

Leave a Reply

Your email address will not be published.