Helo App क्या है – हेलो App से पैसे कैसे कमाए | Helo App Download

आज हम जानेंगे Helo App Kya Hai यह कैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमाए . आज कल देखा जाये तो एसी बहुत सारी app है जिनसे हम पैसे कमा सकते है. उनमे से ही एक Helo App भी है जिनसे हम रोजाना के पैसे कमा सकते है.
Table of Contents
Helo App Kya Hai
Helo App एक शोर्ट विडियो app है जो की ISO और Android दोनों प्लेटफोर्म में उपलब्ध है यह TikTok ,Like आदि की तरह ही काम करता है. लेकिन इसमें बहुत सारे ऐसें फ़ीचर है जो इसे खास बनाते है.
Helo App की सबसे खास बात यह है कि आप इस app को इस्तेमाल करने के साथ – साथ पैसे कमा सकते है और tiktok app की तरह यहा पर आप Short Videos, Status, Shayri, Photos आदि create कर सकते है.
देखा जाये तो tiktok एक पोपुलर app बन गया है जिस पर पोपुलर होना भी बहुत मुश्किल हो चूका है परन्तु यह एक नया प्लेटफार्म है जो आपको बाकि सोशल मीडिया के मुकाबले जल्दी फेमस बना सकता है.
Helo App Kaise Download Karen
Helo App को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले playstore चालू करना पड़ेगा उसमे जाने के बाद उसके सर्च बार में आपको Helo App लिखकर सर्च करना पड़ेगा जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने app आ जायेगा अब इसे इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है
अगर आपको app को खोजने में कोई परेशानी आती है तो आप निचे दिए गए link पर क्लिक करके इस app को डाउनलोड कर सकते है
Helo App Paise Kaise Kamaye
Helo App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इस app को आप अपने mobile में download कर ले. इसके बाद आपको इस app में अपना एक account बनाना होगा जिसे आप अपने mobile number की मदद से बना सकते है.
Helo App को आप जैसे ही ज्वाइन करेंगे वो आपको 50Rs Joining Bones दे देता है. जब आप यहाँ से अपने किसी दोस्त को Refer करेंगे तो आपको यहाँ से हर Refer पर 300Rs मिलेगा.
किसी भी दोस्त को रेफर करने के लिए आप अपने मोबाइल app में से होम के ऊपर कोने में से कर सकते है जिसे आप कही पर भी शेयर कर सकते है.
- Clone Phone App क्या है – Clone Phone App से क्या होता है
- Compass App क्या है – Compass App से क्या होता है – Use कैसे करे
अब जब भी आपका दोस्त इस शेयर किए गए link पर क्लिक करके Helo App को इनस्टॉल करेगा और यहाँ भी एक न्यू id क्रिएट करेगा तो आपको कुछ दिनों बाद 300RS मिल जायेंगे.
जब आपके Helo App के अकाउंट में 300 rs आ जाये तो आप आपके paytm नंबर से उन पैसे को अपने paytm अकाउंट में transfer कर सकते है.
अगर आप इस app से और कमाना चाहते है तो आप अपने किसी दोस्त को रेफर कर सकते है.
Helo App Kaise Chalaye
Helo App को चलाना सबसे आसान होता है इस app को चलाने के लिए आपके फ़ोन में यह app डाउनलोड होना चाहिए.
इस app को खोलते ही आपके सामने शोर्ट विडियो आ जाएगी है जिनसे आप अपना मनोरंजन कर सकते है और यह सब करके आप इससे पैसे भी कमा सकते है.
- OneCode क्या है – OneCode से पैसे कैसे कमाए | OneCode App Download
- U Dictionary क्या है – U Dictionary कैसे चलाएं
Helo App Se Paise Kaise Kamaye
Helo App पर पैसे कमाना बहुत ही आसान आप अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से ही अच्छी एअरिंग्स कर सकते है इस app में डेली बेसिस पर टारगेट रहते है.
आप उन्हें कम्पलीट करके या फिर रेफर एंड earn के आप्शन पर क्लिक करके आप अपने दोस्त को इस app की link पहुचा सकते है जिससे आपको पर रेफर 300Rs और Bones Cash मिल जाता है
Helo App Par Paise Kaise Kamaye
Helo App से पैसे कमाने के लिए आपको अपना अकाउंट verify करना पड़ता जिससे आप अपने अकाउंट में एअर्निंग कर सके इस app का यह फाया है आपको मनोरंजन के साथ साथ पैसे कमाना भी सिखा दता है.
इस app जैसे मार्केट में बहुत सारे app मोजूद है लेकिन लोगो को इसपर भरोषा जायदा है क्योकि यह app पैसे transfer करनेमे ज्यादा टाइम नही लगाता
- Armaan App क्या है – Armaan App Use कैसे करते है पूरी जानकारी
- Zerodha Kite App क्या है – Zerodha App कैसे उपयोग करे
Helo App Jio Phone Me Kaise Chalaye
Helo App को jio फ़ोन में चलाने के लिए हमे सीधे google पर हेलो app स्टेटस करके सर्च करना होगा जैसे ही हम सर्च करेंगे हमे सारी स्टेटस दिख जाएगी अगर आप चाहे तो इन स्टेटस को डाउनलोड भी कर सकते है
Helo App Pe Paise Kaise Kamaye
इस app से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास इस app पर अपना अकाउंट होना जरुरी है तभी आप इससे एअर्निंग कर सकते है इस app में रोजाना के टास्क होते है.
अगर आप वो कम्पलीट करते है तो आप को उसका बोनस अकाउंट में आता जायेगा उस पैसे को आप अपने PayTM वॉलेट में transfer कर सकते है इसमें मिनिमम 100 और मैक्सिमम कितने भी कर सकते है जो आपका रियल कैश बन जाता है.
- Hakuna App क्या है – Hakuna App कैसे उपयोग करे
- Oroaming App क्या है – Roaming के फायदे की पूरी जानकारी
Help App-FAQ
Helo App Kab Chalu Hoga
Helo App चालू हो चूका है जिसे आप playsore से download कर एक उपयोग कर सकते है.
Helo App Kaha Ka Hai
Helo App चीन से बाहर आधारित है इसका मुख्यालय बीजिंग ,चीन में है एप्लीकेशन की मूल कंपनी बाइटडांस ने 9 राउंड में ७.४ बिलिओंस डोलर की कुल फंडिंग की थी
आशा करते है की आपको हमारी यह पोस्ट Helo App Kya Hai – Helo App Paise Kaise Kamaye अच्छी लगी होती. इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और आपका कोई सवाल हो तो नीचे comment करे.
- Line App क्या है – बारे में पूरी जानकारी | Line App Download
- Public App क्या होता है- Video Download |Public App Download
- Josh App क्या है – बारे में जानकारी | Josh App Download Apk
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App