Helo App क्या है, हेलो ऐप से पैसे कैसे कमाए, Download,2024

| | 9 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे Helo App Kya Hai और Helo App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी.

इसके साथ हम आपको Helo App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Helo App Download Kaise Kare, Helo App Kaise Use Kare, Helo App Me Team Kaise Banaye इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Helo App क्या है के बारे में पढ़ने से…

Helo App Kya Hai

Helo App एक भारतीय सॉशल Platform है, जिसका इस्तेमाल कर हम Funny Videos, Songs, Short Videos, Love Quotes, Wishing Posts, Shayari, Photos इत्यादि देख सकते हैं. यह App IOS एवं Android दोनों तरह की Devices पर काम करता है. इसमें भारत की जानी मानी 14 भाषाओं का Support मिल जाता है.

Helo App कि खास बात यह है कि आप इसका इस्तेमाल करने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं. आप यहाँ पर लोगों के Posts, Videos इत्यादि को Like कर सकते हैं. इसके साथ ही यहाँ पर Videos पसंद आने पर उन्हें आपके दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं.

Helo App Se Paise Kaise Kamaye

1.Helo App Se Judkar ₹1 Kamaye
2.Daily Check In Karke Paise Kamaye
3.Helo App Share Karke Paise Kamaye
4.Helo App Ko Use Karke Paise Kamaye
5.Promotion Karke Paise Kamaye
6.Affiliate Marketing Karke Paise Kamaye
1. Helo App Se Judkar ₹1 Kamaye

आप Helo App को जैसे ही Join करते हैं, तो आपको ₹1 का उपहार दिया जाता है. आप उस पैसे को अपने PayTm Wallet में Transfer भी कर सकते हैं.

2. Daily Check In Karke Paise Kamaye

Helo App में जब आप 7 दिनों तक लगातार Check In करते हैं तो यह आपको हर दिन 100 सिक्कों का इनाम देता है. इन सिक्कों की संख्या प्रतिदिन 100 से 700 तक बढ़ती है. ध्यान रखें, अगर आप किसी एक दिन Check In करना भूल जाते हैं. तो आपको अगले दिन 100 सिक्कों से शुरुआत करनी होती है.

3. Helo App Share Karke Paise Kamaye

हेलो ऐप को आप अपने दोस्तों के साथ Share करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको यह App आपके दोस्तों को रेफर करना होगा. फिर जब वह आपके रेफरल कोड का उपयोग करके इससे जुड़ते हैं, तो आपको उसके पैसे मिलते हैं. इस तरह आप प्रति मित्र से ₹50 से ₹350 तक कमा सकते हैं.

4. Helo App Ko Use Karke Paise Kamaye

Helo App को इस्तेमाल करने के भी Coins मिलते हैं. जब आप एक मिनट तक इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 सिक्के दिए जाते हैं. इस तरह आप ज़्यादा से ज़्यादा समय तक इस App का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं.

5. Promotion Karke Paise Kamaye

हेलो ऐप से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Promotion है. आप यहाँ पर किसी भी ब्रांड को प्रमोट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं. अगर आपकी प्रोफाइल बहुत सारे फॉलोअर्स हैं, तो कई सारे बड़े Brands आपको उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के पैसे देते हैं.

6. Affiliate Marketing Karke Paise Kamaye

हेलो ऐप में आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको यहां आपके Videos में उस Product के बारे में बताना होगा जिसे आप बेचना चाहते हैं. इसके बाद जितने ज़्यादा लोग आपकी Video Link के माध्यम से उस Product को खरीदते हैं, तो आप उतने ज़्यादा Comission कमा सकते हैं.

Helo App Istemal Kaise Kare

Helo App को खोलते ही आपके सामने Short Videos आने लग जाते हैं. इन Videos को देखकर आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप आपके Content बनाकर यहाँ Publish करते हैं तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं.

Helo App Se Paise Kaise Nikale

Helo App से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले Account Section में जाना होता है, इसके बाद Withdrawl Button पर Click करे. यहाँ पर आप किसी भी UPI या Wallet Apps से Payment ले सकते हैं.

इसके बाद PayTM Wallet पर Click करके ₹100 और आपकी UPI ID या Registered Number Enter करें. Last में Submit Button पर Click करें. इसके 2 3 दिन बाद पैसे आपके Account में आ जाते हैं. ध्यान रखें आप इसमें से 100 रूपए से कम की धनराशि नहीं निकाल सकते हैं.

Helo App Kaise Download Karen

Helo App को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Playstore Open करें, उसके बाद सर्च बार पर Click करके Helo App लिखकर सर्च करें. इसके बाद आपके सामने App आ जाएगा. अब इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लें.

आप निचे दिए Button पर Click करके Helo App Download कर सकते हैं.

App Name:Helo – Humor and Social Trends
App Size:25 MB
Developer:POLIGON PTE. LTD
Release Date:22-Mar-2018
Helo App Kab Chalu Hoga

Helo App चालू हो चूका है जिसे आप playsore से download कर एक उपयोग कर सकते है.

Helo App Kaha Ka Hai

Helo App को एक चीनी Comapany ने बनाया है. इसका मुख्यालय Bejing में है.

आशा करते हैं आपको Helo App Kya Hai और Helo App Se Paise Kaise Kamaye, पोस्ट पसंद आई होगी.

अगर आपको इस Post से Related कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे Comment करें. अगर आपको यह Post पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Author:

Hello!! दोस्तों मेरा नाम Varun है. मैं gyanians.com का Writer हूँ. मुझे हिंदी में Technical Blogs लिखना पसंद है. मैं इन Blogs की मदद से आप तक सभी तरह के Apps और Hardwares की जानकारी पहुंचाना चाहता हूँ.मेरा आपसे निवेदन है की आप इसी तरह मेरा सहयोग देते रहें और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ मेरे लिखे Content को शेयर करें.मैं आप सभी के लिए Latest जानकारियाँ उपलब्ध करवाता रहूँगा.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *