MPL से पैसे कैसे कमाए – MPL से पैसे कैसे कमाए जाते है
![MPL Se Paise Kaise Kamaye In Hindi](/wp-content/uploads/2021/07/MPL-Se-Paise-Kaise-Kamaye.jpg)
MPL Se Paise Kaise Kamaye In Hindi ? आज कल हर किसी की इच्छा होती है, की वह बस कुछ ना करे और दिन भर फ्री बैठ कर गेम खेलता रहे, पर क्या हो अगर आप गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते है तो. इसका उपाय है हमारे पास.
इसका एक उपाय यह है की आप MPL में गेम खेले, एमपीएल एक एसा एप्प है जहा आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते है, तो आपने भी इसके लिए कभी ना कभी तो सर्च किया होगा की आप एमपीएल से पैसे कैसे कमाए.
अगर किया है तो चलिए आज हम जानते है की आप MPL Se Paise Kaise Kamaye In Hindi, आप एमपीएल से पैसे कीस तरह कमा सकते है, पैसे कमाने के लिए आपको क्या करने की आवश्यकता होती है, आप इसमें गेम कैसे खेल सकते है, गेम खेलने के लिए आपको किस तरह के फोन की आवश्यकता होती है.
Table of Contents
MPL Kya Hai In Hindi
एमपीएल एक गेम खेलने वाला एप्प है, आप इस एप्प में गेम खेलने के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है, गेम से पैसे कमाने के लिए आपको इस एप्प में दिए गये गेम को खेलना पड़ता है. जब आप उस गेम को जीत जाते है तो आप इससे पैसे कमा सकते है.
यह एप्प भारत के ही व्यक्ति साईं श्रीनिवास किरण जी का है, और इस एप्प की ब्रांड एम्बेसडर भारत की गीता फोगाट है, और इसकी मार्केटिंग भारत की एक अभिनेत्री तमन्ना भाटिया जी करती है. जिनको आप अपनी टीवी में देख सकते है.
- Fiverr क्या है – Fiverr पर Gigs कैसे बनाए|पैसे कैसे कमाए
- OctaFX क्या है – OctaFX Trading App से पैसे कैसे कमाए
- Win Trade App क्या है – Win Trade App से पैसे कैसे कमाए
MPL Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
एमपीएल से पैसे कमाने के बहुत सारे उपाय है, एमपीएल से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें दिए हुए गेम को खेलने का आवश्यकता होती है,
इसके अलावा एमपीएल से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें किसी भी टूर्नामेंट में भाग लेने की आवश्यकता होती है, इसके बाद आपको वह गेम खेलना पड़ता है, जब आप उस गेम को जीत जाते है तो जीती हुई राशी आपके एमपीएल के अकाउंट में आ जाती है.
एमपीएल में सबसे ज्यादा पोपुलर है क्रिकेट का फेंटसी गेम, इसमें आपको दुनिया भर में चल रहे क्रिकेट के गेम में पैसे लगा सकते है, इसमें पैसे लगाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी एक टीम के गेम को सेलेक्ट कर सकते है.
सेलेक्ट करने के बाद आप उसमे अपनी टीम को बना सकते है, टीम को बनाने के लिए आपको दोनों टीम में से खिलाडी को सेलेक्ट करना पड़ता है, जो आपको लगता है की वह सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेंगे,
इसके बाद आप अपने पैसे के अनुसार किसी भी एक लीग में शामिल हो सकते है, और जब आपकी टीम सभी लोगो की टीम से अच्छा प्रदर्शन करती है, तो आप इसकी पहले प्राइज की राशी को जीत जाते है,
इसके बाद आप इस राशी को अपने खाते में ट्रान्सफर कर सकते है, और इस तरह आप इससे पैसे कमा सकते है.
यह भी पढ़े: Tractor Se Paise Kaise Kamaye – ट्रेक्टर से पैसे कमाने का तरीका
MPL App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
एमपीएल एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको इस एप्प को सबसे पहले डाउनलोड करना पड़ता है, डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाने की आवश्यकता होती है, आप इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते है, पर अगर आप एक एप्पल के यूजर है तो आप इसको एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपना खुद का अकाउंट बनाना पड़ता है, अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने पास अपने मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है, अकाउंट बनाने के लिए आप निचे दी हुई प्रोसेस को पढ़ सकते है, जिसमें आपको अच्छे से समझाया हुआ है.
अकाउंट बन जाने के बाद आप चाहे तो अभी अपना बैंक का अकाउंट को जोड़ सकते है, जोड़ने के लिए आपको इसमें अपनी प्रोफाइल पर आप्शन आता है, जहा से आप अपना बैंक अकाउंट को जोड़ सकते है.
इसके बाद आप इसमें दिए हुए गेम को खेल कर इसमें से पैसे कमा सकते है और अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है. यह एप्प सबसे भरोशेमंद एप्प है, जिससे आपको अपने पैसे खोने का भी डर नहीं रहता है.
यह भी पढ़े: Instagram Se Paise Kaise Kamaye In Hindi- इंस्टाग्राम से पैसे किस तरह कमाए
MPL Pro Se Paise Kaise Kamaye
एमपीएल प्रो एमपीएल का अपग्रेड वर्शन है, पहले एमपीएल की आईडी को कोई भी व्यक्ति हैक कर सकता था, इसके बाद इस एप्प को लाया गया, जिसमे किसी भी आईडी को हैक करना आसान नहीं होता है.
इससे पैसे कमाने के लिए आप ऊपर दिए हुए तरीके का इस्तेमाल कर सकते है, जिसमे आप किसी भी गेम को खेल सकते है और किसी भी क्रिकेट की टीम में अपनी खुद की टीम बना सकते है.
MPL App Me Registration Kaise Kare
- एमपीएल एप्प में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप सबसे पहले इस एप्प को को खोल ले या फिर आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जा सकते है.
- एप्प या वेबसाइट खोलने के बाद आप इसमें साइन अप का आप्शन आता है, आपको इस आप्शन पर क्लिक कर देना है,
- क्लिक करने के बाद आपको इसमें अपने नाम का बारे मे पूछा जायेगा, आप इसमें अपना नामे भर दे. नाम को भरने के बाद आप इसमें अपने मोबाइल नंबर भी भर दे.
- इसके बाद जब आप आगे बढ़ेंगे तो आपके मोबाइल नंबर जो आपने डाला है उस पर एक OTP आएगा, आप उस नंबर के OTP को यहा डाल दे.
- जिसके बाद आपका अकाउंट बन जाता है, और आप चाहे तो इसमें बैंक के अकाउंट को जोड़ सकते है.
यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका क्या है
- Xender क्या है ; Xender App से फोटो कैसे भेजे | पैसे कैसे कमाए
- Groww App क्या है- Groww App पर पैसे कैसे कमाए| Groww App Download Apk
तो इसी तरह आप इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करके इससे पैसे कमा सकते है, मुझे लगता है की आपको समझ में आ गया होगा की आप MPL Se Paise Kaise Kamaye, तो अगर आपको इस पोस्ट में और कुछ भी पूछना है तो आप हमसे निचे कमेंट बोक्स में पूछ सकते है,
अगर पोस्ट अच्छी लगी है तो इसको शेयर जरुर करे, जिससे किसी और व्यक्ति जिसकी इसकी जरुरत है उस तक यह पहुच सके.
यह भी पढ़े: Rapido Se Paise Kaise Kamaye – रैपिडो से पैसे कैसे कमाए
- Line App क्या है – बारे में पूरी जानकारी | Line App Download
- Public App क्या होता है- Video Download |Public App Download
- Josh App क्या है – बारे में जानकारी | Josh App Download Apk
- Khabri App क्या है – Khabri App से पैसे कैसे कमाए | Khabri App Download
- Google Meet से क्या होता है – पूरी जानकारी | Google Meet App