PayU क्या है -Payment Gatway-PayU Money Account कैसे बनाये
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि PayU Kya Hai और PayUMoney Kya Hai एवं इस पर Payu Money Account Kaise Banaye इस पोस्ट में हम PayU के Payment Gateway के बारे में विस्तार से जानेंगे और जानेंगे कि PayU का अकाउंट कैसे बनाएं एवं Payu के पेमेंट गेटवे को अपनी वेबसाइट पर कैसे लगाएं.
PayU Online Business में काफी ज्यादा प्रचलित है लोग इस payment जैसे पेमेंट गेटवे का उपयोग कर रहे हैं इसलिए आज हम जानेंगे की इसका उपयोग हम कैसे कर सकते हैं.
Table of Contents
PayUMoney Meaning in Hindi
PayUMoney का मतलब होता है की आपको पैसे देना यह इसका हिंदी मतलब है.
Payu Kya Hai
Payu एक Payment Gateway है. जिसका उपयोग करके आप अपनी Website पर Online Payment ग्राहकों द्वारा Accept कर सकते हैं. Payu Payment Gateway को सन 2002 में Netherlands की एक कंपनी के द्वारा बनाया गया था. इसके बाद इसे india में launch किया गया.
- Payment Gateway क्या होता है – Gateway क्या है -पेमेंट गेटवे कैसे बनाये
- Compass App क्या है – Compass App से क्या होता है – Use कैसे करे
India में launch करने के बाद इसका नाम Payu India रखा गया और तब से हम इसे payU payment gateway के नाम से जानते है.
PayU Payment Gateway in Hindi
PayU एक ऑनलाइन पेमेंट गेटवे है जो की वेबसाइट मोबाइल एप्स में ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट करने की सुविधा प्रदान करता है इस ऐप का उपयोग करके हम अपनी वेबसाइट और app पर ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं.
पे यू मनी एक बहुत ही अच्छा पेमेंट गेटवे है जो कि आपको 100 से ज्यादा पेमेंट ऑप्शन प्रदान करता है Credit Card, Net Banking, UPI, PaytmUPI इसी के साथ-साथ आप इसकी मदद से इसे अपनी वेबसाइट या मोबाइल ऐप में बहुत ही आसानी से Integrate कर सकते हैं.
पे यू मनी अपने फेवरेट पेमेंट Success Rate और Fast Checkout के लिए जाना जाता है ठीक इसी के साथ-साथ पे यू मनी बहुत ही आसान है उपयोग करना और यह सभी platform को support करता है.
- CCavenue क्या है – CCavenue Payment Gateway पर Account कैसे बनाये
- Rufilo App क्या है – Rufilo से पैसे कैसे कमाए
PayU Money Account Kaise Banaye
Payu Money पर account बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको बस payu की website पर जाना है और इसके बाद अपनी जानकारी भर के अपना account create करना है. Payment gateway account कैसे बनाये इसके बारे में जानने के लिए नीस दी गई steps को follow करे.
- Step1: सबसे पहले नीस दिए गए button पर Click कर के website पर जाये
- Step2: अब अपना email id डाले जिससे बाद में login कर सके
- Step3: अब इसके बाद अपना mobile number डाले जिस पर OTP आयेगा
- Step4: इसके बाद अपना password डाले जिससे login कर सके लेकिन ध्यान रहे की password को आप (@#) के साथ अंकों में भी रखे.
- Step5: इसके बाद आपका OTP डाल कर अपने account को verify करे
- Final Step: अब आपका account बन गया है जहाँ आप online payment accept कर सकते है.
इसके साथ ही आप चाहे तो अपनी profile को पूरा कर के payment gateway को अपनी वेबसाइट पर भी लगा सकते है.
अगर आपको payu money पर अपना account बनाने में कोई समस्या हो रही है तो नीस दी गई official video की मदद से आप अपना account बना सकते है.
आशा करते हैं की आपको PayU Kya Hai और PayUMoney Kya Hai एवं इस पर Payu Money Account Kaise Banaye पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको पसंद आई तो इसे दोस्तों के साथ शेयर कीजिए एवं अगर आपके मन में कोई Question है तो उसे आप कमेंट करके पूछ सकते हैं.
- Pi App क्या है – Pi Network कैसे खरीदें | Pi Network App Download
- Kissht App क्या है – Kissht App कैसे Use करे | Kissht App Download
- Udaan App क्या है – Udaan App Login कैसे करे | Udaan App Download
- Howzat App क्या है – Howzat Login कैसे करे | Game कैसे खेले पूरी जानकारी
- Qureka Pro App क्या है – Qureka से पैसे कैसे निकाले